MCQ Questions Answers for Class 10 Hindi Course A

You will find MCQ Questions for Class 10 Hindi Course A Free PDF Download from NCERT Textbook here which will be helpful in solving questions in quick way and also remembering important concepts. These MCQs will fulfil the needs of every students and speed up their learning process. In the examinations, you will get to familiarize with the questions appear in the exams. Practising these MCQs questions with answers will help you in overcoming worries and contributing in great results.

MCQ Questions for Class 10 Hindi Course A


MCQ Questions for Class 10 Hindi Kshitiz

MCQ Questions for Chapter 1 पद
MCQ Questions for Chapter 2 राम-लक्ष्मण-परशुराम संवाद
MCQ Questions for Chapter 3 सवैया कवित्त
MCQ Questions for Chapter 4 आत्मकथ्य
MCQ Questions for Chapter 5 उत्साह और अट नहीं रही
MCQ Questions for Chapter 6 यह दंतुरित मुस्कान और फसल
MCQ Questions for Chapter 7 छाया मत छूना
MCQ Questions for Chapter 8 कन्यादान
MCQ Questions for Chapter 9 संगतकार
MCQ Questions for Chapter 10 नेताजी का चश्मा
MCQ Questions for Chapter 11 बालगोबिन भगत
MCQ Questions for Chapter 12 लखनवी अंदाज़
MCQ Questions for Chapter 13 मानवीय करुणा की दिव्य चमक
MCQ Questions for Chapter 14 एक कहानी यह भी
MCQ Questions for Chapter 15 स्त्री शिक्षा के विरोधी कुतर्कों का खंडन
MCQ Questions for Chapter 16 नौबतखाने में इबादत
MCQ Questions for Chapter 17 संस्कृति

MCQ Questions for Class 10 Hindi Kritika

MCQ Questions for Chapter 1 माता का आँचल
MCQ Questions for Chapter 2 जॉर्ज पंचम की नाक
MCQ Questions for Chapter 3 साना-साना हाथ जोड़ि
MCQ Questions for Chapter 4 एही ठैयाँ झुलनी हेरानी हो रामा!
MCQ Questions for Chapter 5 मैं क्यों लिखता हूँ?

In the process of solving MCQ questions for Class 10, they develop their problem solving skills and take their  preparation to the next level. It will help you in shaping positive attitude towards your preparation. These will provide strengths to every student's preparation and always getting better each day. You can work on problematic topics and come with innovative study and concept clearing ideas. These MCQ Questions for Class 10 Hindi Course A will provide strengths to every student's preparation and always getting better each day.

1. गोपियों को योग कैसा लग रहा है?
(a) मीठी खीर
(b) कड़वी ककड़ी
(c) तीखी मिर्च
(d) खट्टी इमली
► (b) कड़वी ककड़ी

2. परशुराम ने सभा में अपने स्वभाव के विषय में क्या कहा है?
(a) विनम्र स्वभाव के हैं|
(b) अत्यंत दुखी हैं|
(c) अत्यंत हर्षित हैं|
(d) अत्यंत क्रोधी हैं|
► (d) अत्यंत क्रोधी हैं|

3. मुख्य गायक को क्या बताने के लिए संगतकार उसका साथ देता है ?
(a) वह बताना चाहता है कि वह अकेला नहीं है
(b) गाए जा चुके राग को पुनः भी गाया जा सकता है
(c) वह उसको ढाँढ़स बँधाता है
(d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं
► (d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

4. मुख्य गायक को ढाँढ़स कौन बँधाता है ?
(a) श्रोता
(b) आयोजक
(c) संगतकार
(d) संगीतकार
► (c) संगतकार

5. संस्कृति कब असंस्कृति में बदल जाती है?
(a) कल्याण की भावना से नाता टूटने पर
(b) ईश्वर की भक्ति न करने पर
(c) धर्म परिवर्तन होने पर
(d) फ़ीका पड़ जाने पर
► (a) कल्याण की भावना से नाता टूटने पर

6. एक सच्चे साधु की पहचान कैसे होती है ?
(a) उसके पहनावे से
(b) उसके विचारों से
(c) उसकी ईश्वर भक्ति से
(d) उसके बाहरी दिखावे से
► (b) उसके विचारों से

7. हालदार साहब की क्या आदत थी ?
(a) हालदार साहब जब भी इस कस्बे से गुजरते तो वे नेताजी की मूर्ति वाले चौराहे पर रुककर पान खाते थे
(b) हालदार साहब को पान वाले से मिलना अच्छा लगता था
(c) हालदार साहब को गाड़ी चलाना अच्छा लगता था
(d) हालदार साहब पान वाले से मज़ाक अवश्य करते थे
► (a) हालदार साहब जब भी इस कस्बे से गुजरते तो वे नेताजी की मूर्ति वाले चौराहे पर रुककर पान खाते थे

8. वस्त्र और आभूषणों को नारी जीवन में कैसा बताया गया है ?
(a) सौंदर्य को बढ़ाने वाला
(b) शाब्दिक भ्रमों की तरह
(c) बाहरी दिखावे वाला
(d) शिक्षित दिखाने के लिए
► (b) शाब्दिक भ्रमों की तरह
Previous Post Next Post