Chapter 1 यूरोप में राष्ट्रवाद का उदय Question Answer Class 10 History Hindi Medium

Here, students will find Questions and Answers for Class 10 History Europe me Rashtrvaad ka Udaya. These are prepared by our expert faculty at studyrankers. We have included all types of questions which could be asked in the examination like 1 mark questions, 3 marks questions and 4 marks questions. There are various types of questions like very short answer type, short answer type and long answer type questions. Our teachers have include Chapter 1 Europe me Rashtrvaad ka Udaya Questions and Answers in this page which very useful in learning in the chapter.

Chapter 1 यूरोप में राष्ट्रवाद का उदय Question Answer Class 10 History Hindi Medium

यूरोप में राष्ट्रवाद का उदय Important Questions

अत्ति लघु उत्तरीय प्रश्न

प्रश्न 1. निरंकुशवाद को परिभाषित कीजिए ।

उत्तर

ऐसी शासन व्यवस्था जिसकी सत्ता पर किसी प्रकार का कोई अंकुश नहीं होता ये अत्यंत केन्द्रीकृत, सैन्य बल पर आधारित और दमनकारी सरकारें होती हैं ।


प्रश्न 2. कल्पनादर्श से क्या तात्पर्य है?

उत्तर

एक ऐसे समाज की कल्पना जो इतना आदर्श है कि उसका साकार होना लगभग असंभव होता है ।


प्रश्न 3. 1789 में फ्रांसीसी क्रांति के पश्चात् फ्रांस में आए दो बदलावों का वर्णन करो ।

उत्तर

1789 में फ्रांसीसी क्रांति के पश्चात् फ्रांस में आए दो बदलाव:

  1. प्रभुत्ता राजतंत्र से निकलकर फ्रांसीसी नागरिकों के हाथ में आ गई ।
  2. लोगों द्वारा राष्ट्र का गठन और वे लोग ही इसकी नीतियाँ तय करेंगे ।


प्रश्न 4. आधौगिकीकरण के फलसवरूप यूरोप में कौन से नए सामाजिक समूह अस्तित्व में आए।

उत्तर

श्रमिक वर्ग के लोग और मध्य वर्ग के लोग जैसे उद्योगपति इत्यादि ।


प्रश्न 5. उदारवाद का अर्थ बताइए ।

उत्तर

मध्य वर्गो के लिए उदारवाद का मतलब था व्यक्ति के लिए और कानून के समक्ष बराबरी ।
*उदारवाद यानि libration.


प्रश्न 6. 19वीं शताब्दी में उदारवाद की आर्थिक क्षेत्र में प्रमुख मांग क्या थी?

उत्तर

19वीं शताब्दी में उदारवाद की आर्थिक क्षेत्र में प्रमुख मांग थी:

  1. बाजारों की मुक्ति और,
  2. चीजों तथा पूँजी के आवागमन पर राज्य द्वारा लगाए गए नियंत्रणो को खत्म करना।


प्रश्न 7. शुल्क संघ का मुख्य कार्य लिखें।

उत्तर

शुल्क संघ के मुख्य कार्य निम्नलिखित हैं:

  1. इस संघ ने शुल्क अवरोधों को समाप्त कर दिया।
  2. मुद्राओं की संख्या तीस से घटाकर दो कर दी गई।


प्रश्न 8. रूढ़िवादी किन प्रांरपारिक संस्थाओ को बनाए रखने के पक्ष में थे?

उत्तर

रूढ़िवादी राजतंत्र, चर्च, सामाजिक ऊँच-नीच, संपत्ति और परिवार को बनाए रखने के पक्ष में थे |


प्रश्न 9. कुलीन वर्ग यूरोप महाद्वीप का सबसे प्रभुत्वशाली वर्ग क्यों था?

उत्तर

कुलीन वर्ग यूरोप महाद्वीप का सबसे प्रभुत्वशाली वर्ग था जिसके कारण निम्नलिखित हैं:

  1. इस वर्ग के सदस्य साक्षा जीवन शैली से बँधे हुए थे जो क्षेत्रीय विभाजनों के आर पर व्याप्त थी |
  2. वे ग्रमीण क्षेत्रों में जायदाद और शहरी हवेलियों के मालिक थे।


प्रश्न 10. ज्युसेपी मेत्सिनी ने किन दो भुमिगत संगठनों की स्थापना की ?

उत्तर

ज्युसेपी मेत्सिनी ने निम्नलिखित दो भूमिगत संगठनों की स्थापना की:

  1. मार्सेई में यंग इटली
  2. बर्न में यंग यूरोप


प्रश्न 11. कब और किस संधि के द्वारा यूनान को एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्यता मिली?

उत्तर

1832 की कुस्तुनतुनिया की संधि ने यूनान को एक स्वतंत्र राष्ट्र कर मान्यता दी ।


प्रश्न 12. रुमनीवाद' किस विचारधारा का प्रतिनिधित्व कर रहा था?

उत्तर

'रुमनीवाद ' एक साक्षा सामूहिक विरासत की अनुभूति और एक सांस्कृतिक अतीत को राष्ट्र
का आधार बनाया गया था ।


प्रश्न 13. 'कैराल कुर्पिस्की ' का पौलैंड के राष्ट्रीय संघर्ष में योगदान बताइए ।

उत्तर

'कैराल कर्पिस्की ' ने राष्ट्रीय संघर्ष का अपने ऑपेरा और संगीत से गुणगान किया और पोलेनेस और मरंजुरका जैसे लोकनृत्यों को राष्ट्रीय प्रतीक में बदल दिया ।


प्रश्न 14. ब्रितानी राष्ट्र मे रहने वाले प्रमुख नृजातीय समूह कौन से थे?

उत्तर

ब्रितानी राष्ट्र मे रहने वाले प्रमुख नृजातीय समूह अंग्रेज, वेल्श, स्कॉट या आयरिश थे।


प्रश्न 15. उदारवादी आंदोलन में महिलाओं की सक्रिय भूमिका के दो बिंदु लिखो।

उत्तर

उदारवादी आंदोलन में महिलाओं की सक्रिय भूमिका निम्न हैं:

  1. महिलाओं ने अपने राजनीतिक संगठन स्थापित किये।
  2. उन्होंने अखबार शुरू किए और राजनीतिक बैठकों और प्रदर्शनों में शिरकत की।


प्रश्न 16. फ्रांसीसी क्रांति के रूपक चिन्ह कौन थे ?

उत्तर

फ्रांसीसी क्रांति के रूपक चिन्ह् - मरीऑन, लाल टोपी, तिरंगा और कलगी थे ।


प्रश्न 17. जर्मेनिया का अर्थ बताइए ।

उत्तर

जर्मेनिया जर्मन राष्ट्र का रूपक, चाक्षुष अभिव्यक्तियों में बलूत वृक्ष के पत्तों का मुकुट पहनाती है क्योंकि जर्मन बलूत वीरता का प्रतीक हैं ।


प्रश्न 18. बाल्कन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दो प्रमुख राज्यों के नाम लिखें।

उत्तर

बाल्कन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दो प्रमुख राज्य आधुनिक रोमानिया, बुल्गारिया, यूनान इत्यादि थे |


प्रश्न 19. जनमत संग्रह का क्या तात्पर्य हैं?

उत्तर

एक प्रत्यक्ष मतदान जिसके जरिए एक क्षेत्र के सभी लोगों से एक प्रस्ताव को स्वीकार या अस्वीकार कराया जाता है।


लघु उत्तरीय प्रश्न

प्रश्न 1. राष्ट्र राज्य की तीन विशेषताए बताइए ।

उत्तर

राष्ट्र राज्य की तीन विशेषताएं निम्नलिखित हैं:

  1. इसमें जनता को अपने शासक को चुनने कर अधिकार होता है ।
  2. सभी नागरिकों के समान कानून बनाए जाते हैं ।
  3. लोगों द्वारा राष्ट्र का गठन होता है हैं और वे ही इसकी नीतियाँ तय करते हैं ।


प्रश्न 2. फ्रांसीसी सेना का शुरूआती उत्साह शीघ्र ही लोगों में विरोध का कारण क्यों बन गया ?

उत्तर

फ्रांसीसी सेना का शुरूआती उत्साह शीघ्र ही लोगों में विरोध का कारण बन गया क्योंकि जब यह साफ होने लगा कि नयी प्रशासनिक व्यवस्थाए राजनीतिक स्वतंत्रता के अनुरूप नहीं थी। बढ़े हुए कर, सेसरशिप और बाकी यूरोप को जीतने के लिए फ्रेंच सेना में जबरन भर्ती इत्यादि प्रमुख कारण थे।


प्रश्न 3. 19वीं शताब्दी में उदारवादी विचारधारा के राजनैतिक उद्देश्यों की समीक्षा कीजिए ।

उत्तर

19वीं शताब्दी में उदारवादी विचारधारा, राजनीतिक रूप से एक ऐसर सरकार पर जोर देता था जो सहमति से बनी हो । फ्रांसीसी क्रांति के बाद उदारवाद निरंकुश शासक और पादरीवर्ग के विशेषाधिकारों की समाप्ति, संविधान तथा संसदीय प्रतिनिधि सरकार का पक्षधर था । 19वीं शताब्दी के उदारवादी निजी संपति के स्वामित्व की अनिवार्यता पर भी बल देता था ।


प्रश्न 4. 1830 के फ्रांसीसी विरोध के तीन परिणामों की व्याख्या करें |

उत्तर

1830 के फ्रांसीसी विरोध के तीन परिणाम निम्नलिखित हैं:

  1. 1830 के फ्रांसीसी विरोध के परिणामस्वरूप बूब राजा जिन्हें 1815 के बाद हुई रूढ़िवादी प्रतिक्रिया में सत्ता पर बहाल किया गया था उन्हें अब क्रांतिकारियों ने उखाड़ फेंका।
  2. फ्रांस में सत्ता अब लुई फिलीप को सौंपी गई ।


प्रश्न 5. जर्मन दार्शनिक योहान गॉटफ्रीड के विचारों की तीन बिन्दुओं में विवेचना कीजिए |

उत्तर 

  1. जर्मन दार्शनिक योहान गॉटफ्रीड ने दावा किया कि सच्ची जर्मन संस्कृति उसके आमलोगों में निहित थी ।
  2. राष्ट्र की सच्ची आत्मा लोकगीतों, जनकाव्य और लोकनृत्यों से प्रकट होती थी ।
  3. स्थानीय बोलियों पर बल और स्थानीय लोक साहित्य को एकत्र करने का उदेश्य केवल प्राचीन भावना को वापिस लाना नहीं था बल्कि आधुनिक राष्ट्रीय संदेश को ज्यादा लोगों तक पहुँचाना जिनमें से अधिकांश निरक्षर थे।


प्रश्न 6. आयरलैंड के संबंध में अंग्रेजी की नीति की प्रमुख विशेषताओं को स्पष्ट कीजिए।

उत्तर

अंग्रजो ने आयरलैंड में प्रोटेस्टेंट धर्म मानने वालों को बहुसंख्यक कैथिलिक देश पर प्रभुत्व बढ़ाने में सहायता की । वोल्फटोन और उसकी यूनाइटेड आयरिशमेन की अगुवाई में हुए सफल विद्रोह के बाद 1801 में आयरलैंड को बलपूर्वक यूनाइटेड किंग्डम में शामिल किया गया । एक नए ब्रितानी राष्ट्र का निर्माण किया गया जिस पर हावी आंग्ल संस्कृति का प्रचार प्रसार किया गया ।


प्रश्न 7. फ्रांसीसी क्रांन्तिकारियों ने फ्रांसीसी लोगों में सामूहिक पहचान की भावना किस प्रकार पैदा की ?

उत्तर

पितृभक्ति और नागरिकता के विचार

  • नए राष्ट्रीय चिन्ह
  • केन्द्रीकृत प्रशासनिक व्यवस्था
  • राष्ट्रीय भाषा
  • एक समान भार व मान की व्यवस्था ।


प्रश्न 8. नेपोलियन ने प्रशासनिक क्षेत्र में क्रांतिकारी सिद्धांती का समावेश किया जिसने पूरी व्यवस्था को अधिक कुशल व तर्कसंगत बना दिया। समीक्षा कीजिए?

उत्तर

नेपोलियन की संहिता:

  • ग्रामीण प्रशासनिक व्यवस्था में सुधार
  • शहरी क्षेत्र में सुधार
  • व्यापार में सुधार


प्रश्न 9. यूरोप के "राष्ट्र" के विचार के निर्माण में संस्कृति ने किस प्रकार महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ?

उत्तर

  1. कला, काव्य, कहानियों, संगीत ने राष्ट्रवादी भावनाओं को विकसित किया
  2. लोकगीत, जन-काव्य व लोक नृत्य
  3. स्थानीय बोलियों व लोक साहित्य पर बल
  4. भाषा


प्रश्न 10. 1815 की वियना संधि के उद्देश्य बताइए। इसके प्रमुख प्रस्ताव व व्यवस्थाओं का वर्णन कीजिए।

उत्तर

  • उत्तर नीदरलैंड में साम्राज्य की स्थापना
  • दक्षिण में जेनेवा को पिडमाण्ट के साथ मिला दिया गया।
  • प्रशा को पश्चिम में नए क्षेत्र दिए गए।
  • पूर्व में रूस को पोलैंण्ड का हिस्सा दे दिया गया।
  • ऑस्ट्रिया को उत्तरी इटली का नियंत्रण सौंपा गया।


प्रश्न 11. औद्योगिकरण की वृद्धि ने किस प्रकार यूरोप के सामाजिक और राजनैतिक समीकरण बदल दिए?

उत्तर

  1. पश्चिमी और मध्य यूरोप के हिस्सों में औद्योगिक उत्पादन और व्यापार में वृद्धि। शहरों का विकास और वाणिज्यिक वर्गों का उदय।
  2. श्रमिक व मध्य वर्ग का उदय।
  3. कुलीन विशेषाधिकार की समाप्ति के विचारों की लोकप्रियता ।


दीर्घ उत्तरीय प्रश्न

प्रश्न 1. 'पौलेंड' में राष्ट्रीय भावनाओं के विकास मं भाषा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उदाहरण देकर समझाइए।

उत्तर

'पौलेंड' में राष्ट्रीय भावनाओं के विकास में भाषा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। रूसी कब्जे के बाद पोलिश भाषा को स्कूलों से बलपूर्वक हटाकर रूसी भाषा को हर जगह जबरन लादा गया । 1831 में रूस के विरूद्ध एक सशस्त्र विद्रोह हुआ जिसे आखिरकार कुचल दिया गया दिया । इससे अनेक सदस्यों ने राष्ट्रवादी विरोध के लिए भाषा को एक हथियार बनाया । चर्च के आयोजनों और संपूर्ण धार्मिक शिक्षा में पोलिश का इस कि बड़ी संख्या में पादरियों और बिशपों को जेल में डाल दिया गया । इस तरह पोलिश भाषा रूसी प्रभुत्व के विरुद्ध संघर्ष के प्रतीक में देखी जाने लगी ।


प्रश्न 2. फ्रैंकफर्ट संसद के जर्मन राष्ट्र निर्माण में योगदान का उल्लेख कीजिए ।

उत्तर

जर्मन इलाकों में बड़ी संख्या में फ्रैंकफर्ट शहर में मिलकर एक सर्व जर्मन एसेंबली के पक्ष में मतदान का फैसला किया। 18 मई 1848 को 831 निर्वाचित प्रतिनिधियों पे एक सजे धजे जलस में जाकर फ्रैंकफर्ट संसद में अपना स्थान ग्रहण किया । यह संसद सेंट पॉल चर्च में आयोजित हुई । उन्होंने एक जर्मन राष्ट्र के लिए एक संविधान का प्रारूप तैयार किया। संविधानवाद की राष्ट्रीय माँग को राष्ट्रीय एकीकरण की माँग से जोड़ दिया गया । उन्होने बढ़ते जन संतोष का फायदा उठाया और एक राष्ट्र राज्य के निर्माण की माँगों को आगे बढ़ाया । इस तरह फ्रैंकफर्ट संसद के जर्मन राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया ।


प्रश्न 3. 1871 के बाद बाल्कन क्षेत्र यूरोप में गंभीर राष्ट्रवादी तनाव का कारण बन गया, कथन के संदर्भ में तीन तर्क दीजिए ।

उत्तर

1871 के बाद बाल्कन क्षेत्र यूरोप में गंभीर राष्ट्रवादी तनाव का कारण बन गया जिसके निम्न कारण है :

  1. बाल्कन क्षेत्र में यूरोप के अनेक देश अपना प्रभुत्व बढ़ाना चाहते थे इसलिए उन्होनें वहाँ की समस्या को ओर भी उलझनपूर्ण बना दिया ।
  2. बाल्कन क्षेत्र एक के बाद एक उसके अधीन यूरोपीय राष्ट्रीयताएँ उसके चुगंल से बाहर निकलकर स्वतंत्रता की माँग करने लगे।
  3. बाल्कन लोगों ने आजादी या राजनैतिक अधिकारों के अपने दावे को राष्ट्रीयता का आधार दिया | उन्होंने इतिहास का इस्तेमाल यह साबित करने के लिया कि वे कभी स्वतंत्र थे किन्तु विदेशी शक्तियों ने उन्हें अपने आधीन कर लिया ।


प्रश्न 4. एकीकृत इतावली गणराज्य के निर्माण में काउंट कैमिलों दे काबूर की भूमिका को स्पष्ट कीजिए ।

उत्तर

एकीकृत इतावली गणराज्य के निर्माण का वास्तविक श्रेय कैवर को ही जाता हैं । 1852 में वह सानिर्या में वह साडनिर्या का प्रधानमंत्री बना तथा इटली के एकीकरण के कार्य में जुट गया । उसने अपनी कूटनातिक चालों द्वारा इस कार्य को पूरा किया । उसने कई युद्धों में भाग लेकर इटली के राज्यों को साईनिर्या के साथ मिलाने का प्रयत्न किया । लोम्बार्डी, मोर्डेना, पार्मा टस्कनी आदि राज्य धीरे धीरे विदेशी सत्ता से छुटकारा प्राप्त कर साडनिर्या में जा मिले । इतिहासकार उसे 'इटली का विस्मार्क' कहते है ।


प्रश्न 5. फ्रांसीसी क्रांतिकारियों ने सामाजिक पहचान की भावना पैदा करने के लिए कौन से चार कदम उठाए ।

उत्तर

फ्रांसीसी क्रांतिकारियों ने सामाजिक पहचान की भावना पैदा करने के लिए निम्नलिखित चार कदम उठाए :

  1. क्रांतिकारियों ने यह भी घोषण कि, कि युरोप के लोगों को निरंकुश शासकों से मुक्ति दिलाया जाय।
  2. एक नया फ्रांसीसी झंडा तैयार किया गया जिसने पहले के राजध्वज की जगह ले ली।
  3. सक्रिय नागरिकों द्वारा चुनी गई एक सभा का गठन किया गया जिसका नाम नेशनल एसेम्बली रखा गया ।
  4. राष्ट्र के नाम पर नयी नयी स्तुतियाँ रची गई, शपथें ली गई और शहीदों का गुणगान किया गया।


प्रश्न 6. 1804 की नागरिक संहिता के चार प्रमुख विशेषताओं का उल्लेख कीजिए |

उत्तर

1804 की नागरिक संहिता के चार प्रमुख विशेषताएँ निम्नलिखित हैं:

  1. इस संहिता ने जन्म पर आधारित विशेषाधिकार को समाप्त कर दिया ।
  2. इसने कानून के समक्ष बराबरी और संपत्ति के अधिकार को सुरक्षित बनाया ।
  3. इस संहिता ने प्रशासनिक विभाजनों को समाप्त किया, सामंती व्यवस्था को खत्म किया और किसानों को भू-दासत्व और जागीदारों से मुक्ति दिलाई।
  4. शहरों में भी कारीगरों के श्रेणी संघों के नियंत्रणों को हटा दिया गया। यातायात और संचार व्यवस्थाओं मे सुधार किया गया। किसानों, कारीगरो मजदूरों और नए उद्योगपतियों ने नयी आजादी चखी।


प्रश्न 7. वियना संधि 1815 के चार प्रमुख विशेषताओं का उल्लेख करों |

उत्तर

वियना संधि 1815 के चार प्रमुख विशेषताँए:

  1. सन् 1815 की वियना संधि ने उन कई सारे बदलावों को खत्म किया जो नेपोलियाई युद्धों के दौरान हुए थे ।
  2. इस संधि ने फ्रांसीसी क्रांति के दौरान उठाए गए बुर्बी राजा जिन्हें सत्ता में इलाकों को खो दिया जिन पर कब्जा उसने नेपोलियन के अधीन किया गया था |
  3. फ्रांस की सीमा पर कई राज्यकायम कर दिए गए ताकि भविष्य में फ्रांस विस्तार न कर सके ।
  4. प्रशा को उसकी पश्चिमी सीमाओं पर महत्वपुर्ण नए इलाके सौपे गए जबकि आस्ट्रीया को उतरी इटली का नियंत्रण मिला।


प्रश्न 8. "यूरोप में 1830 का दशक भारी कठिनाइयाँ लेकर आया"। चार कारण बताइए ।

उत्तर

यूरोप में 1830 का दशक भारी कठिनाइयाँ लेकर आया जिसके चार कारण निम्न हैं:

  1. यूरोप मे जनसंख्या में जबरदस्त वृद्धि हुई |
  2. ज्यादातर देशों में नोकरी ढुढ़ने वालों की तदाद उपलब्ध रोजगार से अधिक थी ।
  3. नगरो के लघु उत्पादकों को अकसर इंग्लैंड से आयतित मशीन से बने सस्ते कपड़े से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा था ।
  4. यूरोप के उन इलाकों में जहाँ कुलीन वर्ग अभी भी सत्ता में था ।


प्रश्न 9. जर्मन एकीकरण प्रक्रिया के विभिन्न चरणों का उल्लेख कीजिए ।

उत्तर

  1. राष्ट्रवादी भावनाए मध्य वर्ग के जर्मन के लोगों में काफी समय से थी। उन्होनें 1848 में जर्मन महांसघ के विभिन्न इलाकों को जोड़कर एक निर्वाचित संसद द्वारा शासित राष्ट्र राज्य बनाने का प्रयास किया ।
  2. राष्ट्र निर्माण की यह उदारवादी पहल राजशाही व फौज की ताकत ने मिलकर दबा दी | उनका प्रशा के बड़े भू-स्वामियों ने भी समर्थन किया ।,
  3. इसके पश्चात् प्रशा के प्रमुख मंत्री बिस्मार्क ने प्रशा की सेना और नौकरशाही की मदद की ।
  4. सात साल के दौरान प्रशा ने आस्ट्रिया, डेनमार्क व फ्रांस को जीता। इस प्रकार जर्मन एकीकरण की प्रक्रिया पूरी हुई । सन् 1871 में राजा विलीयम प्रथम को जर्मनी का सम्राट घोषित किया गया ।


प्रश्न 10. इटली के एकीकृत होने से पूर्व की चार परिस्थितियों का वर्णन करो ।

उत्तर

इटली के एकीकृत होने से पूर्व की चार परिस्थितियाँ निम्न हैं:

  1. इटली अनेक वंशानुगत राज्यों तथा बहुराष्ट्रीय हैब्सबर्ग साम्राज्य में बिखरा हुआ था ।
  2. 19वीं शताब्दी के मध्य में इटली सात राज्यों में बटाँ हुआ था जिनमें से केवल एक सानिया पीडामॉण्ट में एक इतावली गणराज्य का शासन था ।
  3. उतरी भाग आस्ट्रियाई हैब्सबर्ग के अधीन था, मध्य इलाकों पर पोप का शासन था और दक्षिणी क्षेत्र स्पेन के बुर्बी राजाओं के अधीन था ।
  4. इतावली भाषा ने भी साक्षा रूप हासिल नहीं किया था और अभी तक उसके विविध क्षेत्रीय और स्थानीय रूप मौजूद था ।


प्रश्न 11. 'रूपक' से क्या तात्पर्य हैं ? फ्रांस एवं जर्मनी के सन्दर्भ में इसकी व्याख्या कीजिए |

उत्तर

जब किसी अर्मूत विचार ( जैसे स्वतन्त्रता, मुक्ति, इर्ष्या को किसी व्यक्ति या चीज द्वारा इंगित किया जाता है तो उसे रूपक कहते हैं।

रूपतामक कहावत के दो अर्थ होते हैं: एक शाब्दिक और दूसरा प्रतीकात्मक।

फ्रांसीसी क्रांति के दौरान कलाकारों ने स्वतंत्रता न्याय और गणतंत्र जैसे विचारों को व्यक्त करने के लिए प्रयोग किया। इन आदर्शो को विशेष वस्तुओं या प्रतीकों से व्यक्त किया गया । स्वतंत्रता का प्रतीक लाल टोपी या टूटी जंजीर और इंसाफ को आमतौर पर एक महिला के प्रतीकात्मक रूप से व्यक्त किया जाता हैं जिसकी आँखो पर पट्टी बँधी हुई हैं और वह तराजू लिए हुए है । जर्मन में मारीऑन की प्रतिमाँए सार्वजनिक चैकी पर लगाई गई ताकि जनता को एकता के राष्ट्रीय प्रतीक की याद आती रहे और लोग उससे तादात्मय स्थापित कर सकें। मारीऑन की छवि सिक्को और डाक टिकटों पर अंकित की गई । इसी तरह जर्मेनेया जर्मन राष्ट्र का रूपक बन गई |

Next Chapter: भारत में राष्ट्रवाद

More Study Materials for Class 10

Previous Post Next Post