MCQ Questions for Class 8 Science Chapter 14 विद्युत धारा के रासायनिक प्रभाव

We have provided MCQ Questions for Class 8 Science Chapter 14 विद्युत धारा के रासायनिक प्रभाव with answers here that will help you in familiarizing with the pattern of questions and what type of question can appear in the exams. The constant revision helps in retaining more concepts and getting a deeper understanding of various topics. Practising these MCQs questions for Class 8 Vigyan will help you in overcoming worries and contributing in great results.

Chapter 14 विद्युत धारा के रासायनिक प्रभाव Vigyan Class 8 MCQ Questions with answers online test will provide strengths to every student's preparation and always getting better each day. In the examinations, you will get to familiarize with the questions appear in the exams.

MCQ Questions for Class 8 Science Chapter 14 विद्युत धारा के रासायनिक प्रभाव

Chapter 14 विद्युत धारा के रासायनिक प्रभाव Vigyan MCQ Questions for Class 8


1. वह पदार्थ अपने से होकर विद्युत धारा को प्रवाहित होने देते हैं, वे विद्युत के क्या कहलाते हैं ?
(a) विद्युत के कुचालक
(b) विद्युत के सुचालक 
(c) द्रव के चालक
(d) द्रव के कुचालक
► (b) विद्युत के सुचालक 

2. विद्युत धारा के किस प्रभाव के कारण। 'बल्ब का तंतु उच्च ताप तक गर्म होकर दीप्त हो जाता है ?
(a) ऊष्मीय प्रभाव के कारण
(b) उच्च ताप के कारण
(c) विद्युत ऊष्मीय के कारण
(d) धीमे ताप के कारण
► (a) ऊष्मीय प्रभाव के कारण

3. जो पदार्थ अपने से होकर विद्युत धारा में आसानी से प्रवाहित नहीं होने देते क्या कहलाते हैं ?
(a) विद्युत के हीन चालक
(b) विद्युत के सुचालक
(c) विद्युत के कुचालक
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) विद्युत के हीन चालक

4. कौन विद्युत धारा के प्रवाहित होने पर भी दीप्त होता है ?
(a) LCD
(b) LED
(c) DVD
(d) PBC
► (b) LED

5. संक्षारण तथा जंग लगने से बचाने के लिए। लोहे पर किसकी परत चढ़ाई जाती है ?
(a) जिंक की परत
(b) ताँबे की परत
(c) स्टील की परत
(d) एलुमिनियम को परत
► (a) जिंक की परत

6. विद्युत धारा कौन-सा प्रभाव उत्पन्न करती है ?
(a) चुम्बकीय प्रभाव
(b) विद्युत लेपन
(c) गुरुत्वाकर्षण
(d) घर्षण
► (a) चुम्बकीय प्रभाव

7. कौन-सी धातुएँ विद्युत का चालन करती हैं ?
(a) ताँबा
(b) एलुमिनियम
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) (a) और (b) दोनों

8. लवणों के मुक्त होने के कारण कौन-सा जल हीन चालक है ?
(a) आसुत जल
(b) नल का पानी
(c) नींबू का पानी
(d) कुओं का पानी
► (a) आसुत जल

9. LED जोड़ते समय एक तार दूसरे की अपेक्षा कैसा होता है ?
(a) चौड़ा
(b) छोटा
(c) लंबा
(d) बड़ा
► (c) लंबा

10. प्रकृति रूप से मानव स्वास्थ्य के लिए क्या लाभदायक होते हैं ?
(a) पोटाशियम
(b) खनिज लवण
(c) जीवाणु
(d) कोई नहीं
► (b) खनिज लवण

11. विद्युत द्वारा किसी पदार्थ पर किसी वांछित धातु की पर निक्षेपित करने की प्रक्रिया क्या कहलाती है ?
(a) विद्युत धारा
(b) रासायनिक प्रभाव
(c) विद्युत लेपन
(d) विद्युत परिष्करण
► (c) विद्युत लेपन

12. किसी चालक विलयन से विद्युत धारा प्रवाहित होने पर कैसी अभिक्रिया होती है ?
(a) रासायनिक
(b) तापीय प्रभाव
(c) चुम्बकीय प्रभाव
(d) विद्युतलेपन
► (a) रासायनिक

13. विद्युतलेपन कैसा प्रक्रम हैं ?
(a) अत्यंत उपयोगी
(b) प्रबल
(c) स्थाई
(d) निश्चित
► (a) अत्यंत उपयोगी

14. विद्युत चालन करने वाले अधिकांश द्रव किसके विलयन होते हैं ?
(a) अम्लों
(b) क्षारकों
(c) लवणों
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

15. जब कॉपर सल्फेट विलयन में विद्युत धारा प्रवाहित की जाती है तो यह 'किसमें वियोजित हो जाती हैं ?
(a) कॉपर
(b) कॉपर सल्फेट
(c) सल्फेट
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

16. किनको प्रबल बनाने के लिए लोहे का उपयोग किया जाता है ? .
(a) पुलों को
(b) स्वचालित वाहनों को
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) (a) और (b) दोनों

17. क्रोमियम किसका प्रतिरोध करता है ?
(a) खरोंचों का
(b) चाँदी का
(c) सोने का
(d) ताँबे का
► (a) खरोंचों का

18. क्रोमियम कैसा दिखाई देता है ?
(a) पारदर्शी
(b) चमकदार
(c) अपारदर्शी
(d) सिल्वर
► (b) चमकदार
Previous Post Next Post