MCQ Questions for Class 8 Science Chapter 15 कुछ प्राकृतिक घटनाएँ

In this page you will get MCQ Questions for Class 8 Science Chapter 15 कुछ प्राकृतिक घटनाएँ with answers that will encourage to learn more topics and make the learning more fun. You will know how to tackle questions that some would find quite difficult to handle. With the help of the given MCQ Questions for Class 8 Vigyan, you can effectively prioritize the topics for easier understanding.

Chapter 15 कुछ प्राकृतिक घटनाएँ Vigyan Class 8 MCQ Questions with answers online test helps you outperform most of your classmates. These will provide strengths to every student's preparation and always getting better each day.

MCQ Questions for Class 8 Science Chapter 15 कुछ प्राकृतिक घटनाएँ

Chapter 15 कुछ प्राकृतिक घटनाएँ Vigyan MCQ Questions for Class 8


1. बादलों में आवेश के एकत्रित होने से क्या पैदा होती है?
(a) तड़ित
(b) चक्रवात
(c) भूकंप
(d) प्रावार
► (a) तड़ित

2. तड़ित क्या है ?
(a) विद्युत चिंगारी
(b) विधुतदर्शी
(c) तड़ित चालक
(d) क्रोड़
► (a) विद्युत चिंगारी

3. जब प्लास्टिक की रिफिल को पॉलिथीन के साथ रगड़ते है तो क्या अर्जित कर लेता हैं ?
(a) विद्युत आवेश
(b) विद्युत धारा
(c) घर्षण
(d) विद्युत ऊष्मा
► (c) घर्षण

4. सॉकेट में प्लग के ढीले होने पर क्या निकलती है ?
(a) आग
(b) हवा
(c) चिंगारियाँ
(d) धुआँ
► (c) चिंगारियाँ

5. भूस्पन्द पृथ्वी की सतह पर तरगें उत्पन्न करते हैं इन तरगों को क्या कहते है ?
(a) भूकम्पीय तरंगे
(b) भूसंपर्कण
(c) भूमिगत नामकीय तरंगे
(d) उपरोक्त सभी
► (a) भूकम्पीय तरंगे

6. एक आवेशित गुब्बारे ने दूसरे आवेशित गुब्बारे को क्या किया?
(a) प्रतिकार्षित
(b) अवशोषित
(c) आकर्षित
(d) कोई नहीं
► (a) प्रतिकार्षित

7. धातुएं विद्युत के अच्छी ____ होती है।
(a) कुचालक 
(b) सुचालक
(c) चालक
(d) प्रतिचालक
► (c) चालक

8. विपरीत आवेश एक दूसरे को क्या करते है ?
(a) आकर्षण 
(b) आकर्षित
(c) निष्कर्षन
(d) प्रतिकर्षित
► (b) आकर्षित

9. रेशम से रगड़ने पर काँच की छड़ द्वारा अर्जित आवेश को क्या कहते हैं?
(a) धनावेश
(b) ऋणवेश
(c) विजातीय आवेश
(d) सजातीय आवेश
► (a) धनावेश

10. सजातीय आवेश एक दूसरे को ____ करती हैं ?
(a) प्रतिकार्षित
(b) आकर्षित
(c) अवशोषित
(d) उपरोक्त सभी
► (a) प्रतिकार्षित

11. अन्य प्रकार के आवेशो को क्या कहते
(a) धना आवेश
(b) ऋणवेश
(c) विद्युत आवेश
(d) विद्युत धारा
► (b) ऋणवेश

12. भूकंप की शक्ति के परिमाण को किसके। द्वारा व्यक्त किया जाता है ?
(a) रिक्टर पैमाने द्वारा
(b) थर्मामीटर द्वारा
(c) बैरोमीटर
(d) सिसमोग्राफ
► (a) रिक्टर पैमाने द्वारा

13. विद्युत आवेश को किसी आवेशित वस्तु से अन्य वस्तु में किसके द्वारा भेजा जाता है ?
(a) धात्विक चालक द्वारा
(b) तड़ित चालक द्वारा
(c) धात्विक पदार्थ
(d) तड़ित द्वारा
► (a) धात्विक चालक द्वारा

14. भूकंप किस कारण आते है ?
(a) पृथ्वी की प्लेटो की गतियों के कारण
(b) उल्का पिंड के पृथ्वी के टकराने पर
(c) भूमिगत नामकीय विस्फोट के कारण
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

15. धन आवेश का सचंय कहां-कहां पर होता है ?
(a) बादलो के निकट
(b) धरती के निकट
(c) (a) और (b) दोनों
(d) कोई नहीं
► (c) (a) और (b) दोनों

16. भूकंप आने की सभांवना कहां पर अधिक होती है ?
(a) प्लेटो की सीमाएँ दुर्बल होती है
(b) समुद्र की सतह के नीचे
(c) समुद्र में ज्वालामुखी का फटना
(d) चक्रवात
► (a) प्लेटो की सीमाएँ दुर्बल होती है

17. किसी आवेशित वस्तु से आवेश को पृथ्वी में भेजने की प्रक्रिया को क्या कहते है ?
(a) विद्युत विसर्जन
(b) भूसम्पर्कण
(c) धात्विक
(d) तड़ित
► (b) भूसम्पर्कण

18. तड़ित के समय क्या सुरक्षित रहता है ?
(a) मोबाइल फोन
(b) बिना डोरी वाला फोन
(c) बल्ब को जलाएं रखना
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
Previous Post Next Post