MCQ Questions for Class 8 Science Chapter 13 ध्वनि

You will find MCQ Questions for Class 8 Science Chapter 13 ध्वनि with answers on this page that will help you in learning about the different types of questions that can be formed from a particular concept. It will put you to an advantage over the other classmates and enable you to work on the weak areas. These MCQs questions for Class 8 Vigyan will fulfil the needs of every students and speed up their learning process.

Chapter 13 ध्वनि Vigyan Class 8 MCQ Questions with answers online test will provide strengths to every student's preparation and always getting better each day. It will help you in shaping positive attitude towards your preparation.

MCQ Questions for Class 8 Science Chapter 13 ध्वनि

Chapter 13 ध्वनि Vigyan MCQ Questions for Class 8


1. किसी वस्तु की माध्य स्थिति के आगे-पीछे होने वाली गति को क्या कहते है?
(a) ध्वनि
(b) घंटी
(c) कंपन
(d) यंत्र
► (c) कंपन

2. एक दूसरे से संपर्क करने में कौन हमारी सहायता करता है ?
(a) बांसुरी
(b) ध्वनि
(c) तबला
(d) हारमोनियम
► (b) ध्वनि

3. तबले की ध्वनि उत्पन्न करने वाला कंपायमान भाग कौन-सा है ?
(a) तानित डोरी
(b) तानित झिल्ली
(c) तार
(d) वायु-स्तम्भ
► (b) तानित झिल्ली

4. ध्वनि प्रदूषण से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं कौन-सी है ?
(a) अनिद्रा
(b) अति तनाव
(c) चिंता
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

5. बांसुरी का ध्वनि उत्पन्न करने वाला कंपमान भाग कौन-सा है ?
(a) तानित झिल्ली
(b) तानित डोरी
(c) वायु-स्तम्भ
(d) आयाम
► (c) वायु-स्तम्भ

6. बांसुरी का ध्वनि उत्पन्न करने वाला कंपमान भाग कौन-सा है ?
(a) तानित झिल्ली
(b) तानित डोरी
(c) वायु-स्तम्भ
(d) आयाम
► (c) वायु-स्तम्भ

7. हमारे देश के वाद्ययंत्रों पर क्या किया जाता है ?
(a) केवल पीटा जाता है
(b) आघात किया जाता है
(c) (a) और (b) दोनों
(d) कोई नहीं
► (c) (a) और (b) दोनों

8. नलिका के सिरे पर एक पतली झिल्ली दृढ़ता से तानित होती है, उसे क्या कहते है ?
(a) कर्ण पटह
(b) कान
(c) झिल्ली
(d) कंठ
► (a) कर्ण पटह

9. मनुष्य के कंठ में वायु के निकलने के लिए क्या बना हाता
(a) संकीर्ण झिरी
(b) वाक्-तंतु
(c) श्वासनली
(d) तंतु
► (a) संकीर्ण झिरी

10. हमारे देश के अनेक भागों में कौन से वादय यंत्र बजाए जाते है ?
(a) मंजीरा
(b) घटम व नूर
(c) करताल
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

11. कान के बाहरी भाग की आकृति किस जैसी होती हैं ?
(a) कीप
(b) फनल
(c) (a) और (b) दोनों
(d) कोई नहीं
► (c) (a) और (b) दोनों

12. वायु को बल पूर्वक झिरी से बाहर निकालने पर क्या होता है ?
(a) वाक्-तंतु कंपित होते हैं
(b) ध्वनि उत्पन्न करते हैं
(c) (a) और (b) दोनों
(d) कोई नहीं
► (c) (a) और (b) दोनों

13. कर्ण पटह को कौन कंपित करते है ?
(a) बाहरी कंपन
(b) ध्वनि के कंपन
(c) आंतरिक कंपन
(d) आवृति
► (b) ध्वनि के कंपन

14. कर्ण पटह कंपनों को कहां तक भेज देता है ?
(a) आंतर कर्ण
(b) बाह्य कर्ण
(c) बीच में
(d) मस्तिष्क में
► (a) आंतर कर्ण

15. आंतर कर्ण संकेतों को कहाँ तक भेजता है ?
(a) बाह्य कर्ण
(b) मस्तिष्क
(c) कान
(d) बीच में
► (b) मस्तिष्क

16. कर्ण पटह किस के समान होता है ?
(a) तानित रबड़
(b) शीट के समान
(c) (a) और (b) दोनों
(d) कोई नहीं
► (c) (a) और (b) दोनों

17. कंपन गति को और क्या कहते हैं ?
(a) आवृति
(b) कंपित गति
(c) दोलन गति
(d) ध्वनि
► (c) दोलन गति

18. प्रबलता को किस मांत्रक में व्यक्त करते हैं ?
(a) हर्टज़ में
(b) डेसिबेल में
(c) दोलन में
(d) प्रति सेकंड में
► (b) डेसिबेल में
Previous Post Next Post