MCQ Questions for Class 8 Science Chapter 13 ध्वनि
You will find MCQ Questions for Class 8 Science Chapter 13 ध्वनि with answers on this page that will help you in learning about the different types of questions that can be formed from a particular concept. It will put you to an advantage over the other classmates and enable you to work on the weak areas. These MCQs questions for Class 8 Vigyan will fulfil the needs of every students and speed up their learning process.
Chapter 13 ध्वनि Vigyan Class 8 MCQ Questions with answers online test will provide strengths to every student's preparation and always getting better each day. It will help you in shaping positive attitude towards your preparation.
![MCQ Questions for Class 8 Science Chapter 13 ध्वनि MCQ Questions for Class 8 Science Chapter 13 ध्वनि](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhfuaTxS-B9tmt0u6IrWbI8Vso1FFbaaiVEQdxVABaic_BHSoGIfk6hc7FUuXxGGawbCOlPe3nBMHabxiEVWYasEd67HzE1q7xdusEhhbB76PCiqI4if3H0Y4GzmRBRqjN0EGnHV1WRxnK7/s16000-rw/dhawni-mcq-questions-for-class8-vigyan.jpg)
Chapter 13 ध्वनि Vigyan MCQ Questions for Class 8
1. किसी वस्तु की माध्य स्थिति के आगे-पीछे होने वाली गति को क्या कहते है?
(a) ध्वनि
(b) घंटी
(c) कंपन
(d) यंत्र
► (c) कंपन
2. एक दूसरे से संपर्क करने में कौन हमारी सहायता करता है ?
(a) बांसुरी
(b) ध्वनि
(c) तबला
(d) हारमोनियम
► (b) ध्वनि
3. तबले की ध्वनि उत्पन्न करने वाला कंपायमान भाग कौन-सा है ?
(a) तानित डोरी
(b) तानित झिल्ली
(c) तार
(d) वायु-स्तम्भ
► (b) तानित झिल्ली
4. ध्वनि प्रदूषण से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं कौन-सी है ?
(a) अनिद्रा
(b) अति तनाव
(c) चिंता
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
5. बांसुरी का ध्वनि उत्पन्न करने वाला कंपमान भाग कौन-सा है ?
(a) तानित झिल्ली
(b) तानित डोरी
(c) वायु-स्तम्भ
(d) आयाम
► (c) वायु-स्तम्भ
6. बांसुरी का ध्वनि उत्पन्न करने वाला कंपमान भाग कौन-सा है ?
(a) तानित झिल्ली
(b) तानित डोरी
(c) वायु-स्तम्भ
(d) आयाम
► (c) वायु-स्तम्भ
7. हमारे देश के वाद्ययंत्रों पर क्या किया जाता है ?
(a) केवल पीटा जाता है
(b) आघात किया जाता है
(c) (a) और (b) दोनों
(d) कोई नहीं
► (c) (a) और (b) दोनों
8. नलिका के सिरे पर एक पतली झिल्ली दृढ़ता से तानित होती है, उसे क्या कहते है ?
(a) कर्ण पटह
(b) कान
(c) झिल्ली
(d) कंठ
► (a) कर्ण पटह
9. मनुष्य के कंठ में वायु के निकलने के लिए क्या बना हाता
(a) संकीर्ण झिरी
(b) वाक्-तंतु
(c) श्वासनली
(d) तंतु
► (a) संकीर्ण झिरी
10. हमारे देश के अनेक भागों में कौन से वादय यंत्र बजाए जाते है ?
(a) मंजीरा
(b) घटम व नूर
(c) करताल
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
11. कान के बाहरी भाग की आकृति किस जैसी होती हैं ?
(a) कीप
(b) फनल
(c) (a) और (b) दोनों
(d) कोई नहीं
► (c) (a) और (b) दोनों
12. वायु को बल पूर्वक झिरी से बाहर निकालने पर क्या होता है ?
(a) वाक्-तंतु कंपित होते हैं
(b) ध्वनि उत्पन्न करते हैं
(c) (a) और (b) दोनों
(d) कोई नहीं
► (c) (a) और (b) दोनों
13. कर्ण पटह को कौन कंपित करते है ?
(a) बाहरी कंपन
(b) ध्वनि के कंपन
(c) आंतरिक कंपन
(d) आवृति
► (b) ध्वनि के कंपन
14. कर्ण पटह कंपनों को कहां तक भेज देता है ?
(a) आंतर कर्ण
(b) बाह्य कर्ण
(c) बीच में
(d) मस्तिष्क में
► (a) आंतर कर्ण
15. आंतर कर्ण संकेतों को कहाँ तक भेजता है ?
(a) बाह्य कर्ण
(b) मस्तिष्क
(c) कान
(d) बीच में
► (b) मस्तिष्क
16. कर्ण पटह किस के समान होता है ?
(a) तानित रबड़
(b) शीट के समान
(c) (a) और (b) दोनों
(d) कोई नहीं
► (c) (a) और (b) दोनों
17. कंपन गति को और क्या कहते हैं ?
(a) आवृति
(b) कंपित गति
(c) दोलन गति
(d) ध्वनि
► (c) दोलन गति
18. प्रबलता को किस मांत्रक में व्यक्त करते हैं ?
(a) हर्टज़ में
(b) डेसिबेल में
(c) दोलन में
(d) प्रति सेकंड में
► (b) डेसिबेल में