MCQ Questions for Class 7 Hindi Chapter 15 नीलकंठ Vasant

Here you will get MCQ Questions for Class 7 Hindi Chapter 15 नीलकंठ Vasant with answers will develop necessary skills and and gain experience in problem solving approach. In the process of solving MCQs questions for Class 7 Hindi Vasant, they develop their problem solving skills and take their preparation to the next level. The more you practice, the better you will get in terms of speed and accuracy.

Chapter 15 नीलकंठ Vasant Hindi MCQ Questions with answers online test will provide strengths to every student's preparation and always getting better each day. It will put you to an advantage over the other classmates and enable you to work on the weak areas.

MCQ Questions for Class 7 Hindi Chapter 15 नीलकंठ Vasant

Chapter 15 नीलकंठ Vasant MCQ Questions for Class 7 Hindi


1. स्टेशन से लौटते समय महादेवी वर्मा को क्या ध्यान आया ?
(a) चिड़ियों की दुकान का
(b) खरगोशों की दुकान का
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) (a) और (b) दोनों

2. अतिथि को स्टेशन पहुँचाकर कौन लौट रही थी ?
(a) महादेवी वर्मा
(b) मोरनी
(c) तितली
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) महादेवी वर्मा

3. महादेवी वर्मा ने किसको दुकान की और चलने का आदेश दिया?
(a) ड्राईवर को
(b) गुरु को
(c) बड़े मियां को
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) ड्राईवर को

4. किसकी दुकान के निकट पहुँचते ही महादेवी वर्मा ने ड्राईवर को रूकने का संकेत दिया ?
(a) चाय वाले की दुकान
(b) मिठाई वाले की दुकान
(c) बड़े मियां चिड़िया वाले की दुकान
(d) पुस्तकों की दुकान
► (c) बड़े मियां चिड़िया वाले की दुकान

5. चिड़ीमार कहाँ का रहने वाला था ?
(a) शंकरगढ़ का
(b) किशनगढ़ का
(c) बहादुरगढ़ का
(d) रामगढ़ का
► (a) शंकरगढ़ का

6. चिड़ीमार किसके बच्चे पकड़कर लाया है ?
(a) मोर के
(b) मोरनी के
(c) (a) एवं (b) दोनों के
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) (a) एवं (b) दोनों के

7. किसके पंजों से दवा बनाई जाती है ?
(a) मोर के
(b) मोरनी के
(c) चिड़िया के
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) मोर के

8. पिंजड़े में बैठ बच्चे किस के समान लग रहे हैं ?
(a) तीतरों के समान
(b) मोरों के समान
(c) चिड़ियों के समान
(d) कबूतरों के समान
► (a) तीतरों के समान

9. पिंजड़ा कैसा है ?
(a) संकीर्ण
(b) गोल
(c) छोटा
(d) बड़ा
► (a) संकीर्ण

10. पिंजड़े में से पक्षी-शावक जाली के गोल फ्रेम में से कैसे दिखाई दे रहें हैं ?
(a) किसी जड़े चित्र के समान
(b) चित्र के समान
(c) सोये हुए बच्चे के समान
(d) हँसते हुए बच्चे के समान
► (a) किसी जड़े चित्र के समान

11. लेखिका ने पिंजड़े को सबसे पहले कहाँ पर रखा था ?
(a) पढ़ने-लिखने के कमरे में
(b) आँगन में
(c) हॉल में
(d) शयनकक्ष में
► (a) पढ़ने-लिखने के कमरे में

12. महादेवी वर्मा ने दो कटोरों में क्या रखा था ?
(a) सत्तू की छोटी-छोटी गोलियां
(b) पानी
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) (a) और (b) दोनों

13. अंत में थक कर पक्षियों ने कहाँ अपना बसेरा बनाया ?
(a) रद्दी कागजों की टोकरी में
(b) अलमारी के पीछे
(c) मेज के नीचे
(d) आँगन में
► (a) रद्दी कागजों की टोकरी में

14. लेखिका के कबूतर का क्या नाम था ?
(a) लक्का
(b) बक्का
(c) हक्का
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) लक्का

15. मयूर किस प्रकार का पक्षी है ?
(a) वीर
(b) क्रूर
(c) सभ्य
(d) असभ्य
► (a) वीर

16. फलों के वृक्षों से अधिक नीलकंठ को क्या अच्छा लगता है ?
(a) पुष्पित वृक्ष
(b) पल्लवित वृक्ष
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
► (c) (a) और (b) दोनों

17. नीलकंठ और राधा की सबसे प्रिय ऋतु कौन सी है?
(a) वर्षा ऋतु
(b) बसंत ऋतु
(c) शीत ऋतु
(d) ग्रीष्म ऋतु
► (a) वर्षा ऋतु

18. लेखिका ने मोरनी को कितने रुपए में खरीदा था ?
(a) पाँच रुपए
(b) छह रुपए
(c) सात रुपए
(d) आठ रुपए
► (c) सात रुपए

19. नई मोरनी का क्या नाम था ?
(a) कुब्जा
(b) राधा
(c) यशोदा
(d) सुभद्रा
► (a) कुब्जा

20. कुब्जा का स्वभाव कैसा था ?
(a) दयालु
(b) ईर्ष्यालु
(c) त्यागी
(d) परोपकारी
► (b) ईर्ष्यालु

21. लेखिका ने नीलकंठ को किस नदी में प्रवाहित किया था ?
(a) गंगा
(b) यमुना
(c) सतलुज
(d) कावेरी
► (a) गंगा
Previous Post Next Post