MCQ Questions for Class 7 Hindi Chapter 16 भोर और बरखा Vasant

You will find MCQ Questions for Class 7 Hindi Chapter 16 भोर और बरखा Vasant with answers will encourage to learn more topics and make the learning more fun. With the help of the given MCQs questions for Class 7 Hindi Vasant, you can effectively prioritize the topics for easier understanding. It will be useful in knowing your syllabus fully and managing time which play a significant role in every student's preparation.

Chapter 16 भोर और बरखा Vasant Hindi MCQ Questions with answers online test will provide strengths to every student's preparation and always getting better each day. You should adopt a simple and effective approach to tackle questions.

MCQ Questions for Class 7 Hindi Chapter 16 भोर और बरखा Vasant

Chapter 16 भोर और बरखा Vasant MCQ Questions for Class 7 Hindi


1. कविता का प्रथम पद किससे सम्बंधित है ?
(a) रात
(b) सुबह
(c) दोपहर
(d) शाम
► (b) सुबह

2. ब्रज में सुबह होते ही घरों के द्वार क्या हो जाते हैं ?
(a) खुल जाते हैं
(b) बंद हो जाते हैं
(c) टूट जाते हैं
(d) बिखर जाते हैं
► (a) खुल जाते हैं

3. पद में गोपियों को क्या मथते हुए दर्शाया गया है ?
(a) दूध
(b) लस्सी
(c) दही
(d) मक्खन
► (c) दही

4. श्रीकृष्ण के दर्शनों के लिए उनके द्वार पर कौन खड़े हैं ?
(a) देवता
(b) दानव
(c) मानव
(d) (a) तथा (b)
► (d) (a) तथा (b)

5. कृष्ण अपने हाथों में क्या लेकर गायों को चराने जाते थे ?
(a) इंडा
(b) माक्खन-रोटी
(c) मुरली
(d) कम्बल
► (b) माक्खन-रोटी

6. मीरा के प्रभु शरण में आने वाले का क्या करते हैं ?
(a) तिरस्कार
(b) पुरस्कार
(c) उद्धार
(d) बहिष्कार
► (c) उद्धार

7. पद में मीरा किसे जगाने का प्रयास कर रही है ?
(a) राम
(b) सुदामा
(c) कृष्ण
(d) मनसुखा
► (c) कृष्ण

8. मीरा ने स्वयं को किसकी दासी कहा है ?
(a) राम
(b) शिव
(c) पार्वती
(d) कृष्ण
► (d) कृष्ण

9. श्रीकृष्ण ने अपनी अंगुली पर किस पर्वत को धारण किया था ?
(a) त्रिकूट
(b) गोवर्धन
(c) शिवालिक
(d) विन्ध्याचल
► (b) गोवर्धन

10. यशोदा माता श्रीकृष्ण को जगाने के लिए उन्हें क्या-क्या नाम देती है ?
(a) बंसी वारे ललना
(b) मोरे प्यारे
(c) लाला जी
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

11. मीरा ने किस मास की बदरिया के बरसने की बात कही है ?
(a) सावन
(b) भादव
(c) अगहन
(d) आषाढ़
► (a) सावन

12. सावन आते ही आसमान में क्या हो जाता है ?
(a) काले बादल छा जाते हैं
(b) सूरज निकल जाता हैं
(c) वर्षा होने लगती हैं
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) काले बादल छा जाते हैं

13. बादलों में क्या दमकने लगती
(a) चाँदनी 
(b) बिजली
(c) आकाश गंगा
(d) इन्द्रधनुष
► (b) बिजली

14. मीरा का मन किस बात को सुनकर उमंग से भर गया ?
(a) बलराम के आने की
(b) कृष्ण के आने की
(c) राम के आने की
(d) राधा के आने की
► (b) कृष्ण के आने की

15. धरती पर क्या पड़ रही थी ?
(a) वर्षा की बूंदें
(b) ओस के कण
(c) बर्फ के फाहे
(d) चाँदनी की रेखा
► (a) वर्षा की बूंदें

16. मीरा ने किस ऋतु का सजीव वर्णन किया है ?
(a) बसंत
(b) ग्रीष्म
(c) शरद
(d) वर्षा
► (d) वर्षा
Previous Post Next Post