MCQ Questions for Class 7 Hindi Chapter 14 खानपान की बदलती तस्वीर Vasant

You will find MCQ Questions for Class 7 Hindi Chapter 14 खानपान की बदलती तस्वीर Vasant with answers will put you to an advantage over the other classmates and enable you to work on the weak areas. These MCQs questions for Class 7 Hindi Vasant will be useful in decluttering your mind and going to eliminate the unnecessary details from your study, thus ensuring that you’re not stuck on the problem. In the examinations, you will get to familiarize with the questions appear in the exams.

Chapter 14 खानपान की बदलती तस्वीर Vasant Hindi MCQ Questions with answers online test helps in retaining more concepts and getting a deeper understanding of various topics. The extensive practice will help you in familiarizing with the pattern of questions and what type of question can appear in the exams.
MCQ Questions for Class 7 Hindi Chapter 14 खानपान की बदलती तस्वीर Vasant

Chapter 14 खानपान की बदलती तस्वीर Vasant MCQ Questions for Class 7 Hindi


1. पैकट बंद कप से कौन परिचित हो गए हैं ?
(a) बूढ़े
(b) बच्चे
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) (a) एवं (b) दोनों

2. पिछले कितने वर्षों में हमारी खान पान की संस्कृति में बदलाव आयाहै?
(a) सात-आठ वर्षों से
(b) दस-पंद्रह वर्षों से
(c) दो चार वर्षों से
(d) पाँच-सात वर्षों से
► (b) दस-पंद्रह वर्षों से

3. वह कौन-सी चीज है जो अब केवल दक्षिण भारत तक ही सीमित न होकर उत्तर भारत में भी उपलब्ध है ?
(a) इडली-डोसा
(b) बड़ा सांभर
(c) रसम
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

4. विज्ञापित रूप से तेजी से घर-घर में अपनी जगह कौन बना रहा है ?
(a) आलू-चिप्स
(b) बर्गर
(c) हल्दी
(d) दाल
► (a) आलू-चिप्स

5. कौनसी चीज लाखों करोड़ों भारतीय घरों में सेंकी-तली जा सकती है ?
(a) रोटी
(b) पैकोड़े
(c) ब्रेड
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) ब्रेड

6. खान-पान की इस बदलती हुई संस्कृति में सबसे अधिक प्रभावित कौन हआ ?
(a) बड़े
(b) बूढ़े
(c) युवा पीढ़ी
(d) उपरोक्त सभी
► (c) युवा पीढ़ी

7. गहणियों या कामकाजी महिलाओं के लिए कौन-सी चीजों से व्यंजन तैयार करना सचमुच दुःसाध्य हो गया है ?
(a) खाना बनाना
(b) खरबूजे के बीज सुखाना-छिलना
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) खरबूजे के बीज सुखाना-छिलना

8. आजादी के बाद किन-किन चीजों में एक नया विस्तार हआ ?
(a) उद्योग-धंधों में
(b) नौकरियों-तबादले में
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से की नहीं
► (c) (a) एवं (b) दोनों

9. किन व्यंजनों का पुनरुद्वार आवश्यक है ?
(a) स्थानीय
(b) संस्कृति
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) स्थानीय

10. हमें खानपान की नयी संस्कृति में किस के लिए नऐ बीज भी मिल सकते हैं ?
(a) राष्ट्रीय एकता के लिए
(b) संस्कृति के लिए
(c) विचारों के लिए
(d) उपरोक्त सभी के लिए
► (a) राष्ट्रीय एकता के लिए

11. किसकी नक़ल में हमने बहत सी चीजे अपना ली हैं ?
(a) उत्तर
(b) पश्चिम
(c) मध्य
(d) उपरोक्त सभी
► (b) पश्चिम

12. किसकी मिश्रित संस्कृति में हम कई बार चीजों का असली और अलग स्वाद नहीं ले पा रहें हैं ?
(a) सभ्यता
(b) खानपान
(c) विविध
(d) उपरोक्त सभी
► (b) खानपान

13. खानपान की कौन-कौन-सी संस्कृति हमें कुछ चीजे चुनने का अवसर देती
(a) मिश्रित
(b) विविध
(c) सामाजिक
(d) (a) व (b) दोनों
► (d) (a) व (b) दोनों

14. इनमें से कौनसा खाद्य पदार्थ दक्षिण भारत का व्यंजन है ?
(a) दाल-बाटी
(b) पूरन पोली
(c) वड़ा सांभर
(d) ढोकला
► (c) वड़ा सांभर
Previous Post Next Post