MCQ Questions for Class 7 Hindi Chapter 13 एक तिनका Vasant

You will find MCQ Questions for Class 7 Hindi Chapter 13 एक तिनका Vasant with answers will encourage to learn more topics and make the learning more fun. Practising these MCQs questions for Class 7 Hindi Vasant will help you in overcoming worries and contributing in great results. You can cover a large portion of syllabus in short span of time and have a great vigour.

Chapter 13 एक तिनका Vasant Hindi MCQ Questions with answers online test will align students in right direction and think with more clarity. The extensive practice will help you in familiarizing with the pattern of questions and what type of question can appear in the exams.

MCQ Questions for Class 7 Hindi Chapter 13 एक तिनका Vasant

Chapter 13 एक तिनका Vasant MCQ Questions for Class 7 Hindi


1. कवि अपने घर कहाँ पर खड़ा था ?
(a) फर्श पर
(b) घर के बहार
(c) मुंडेरे पर
(d) पार्क में
► (c) मुंडेरे पर

2. 'एक तिनका' कविता के कवि कौन हैं ?
(a) निराला जी
(b) पंत जी
(c) गुप्त जी
(d) हरि औध जी
► (d) हरि औध जी

3. कवि मुंडेरे पर कैसे खड़ा था ?
(a) तन के
(b) डर के
(c) बैठा था
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) तन के

4. क्या आने वाली थी ?
(a) बारिश
(b) धूप
(c) आँधी
(d) हवा
► (c) आँधी

5. कवि अपनी आँखों को खोल कर किस तरफ खड़ा था ?
(a) घर की तरफ
(b) सूर्य की तरफ
(c) दोस्त की तरफ
(d) आँधी की तरफ
► (d) आँधी की तरफ

6. कवि की आँख कैसी हो गई थी ?
(a) बंद हो गई
(b) आँख खुल गई थी
(c) आँख लाल हो गई थी
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) आँख लाल हो गई थी

7. 'मैं घमंडों में भरा ऐंठा हुआ' में 'मैं कौन है ?
(a) कवि
(b) आँधी
(c) धूप
(d) हवा
► (a) कवि

8. किसको अपने ऊपर घमंड हो गया था ?
(a) आँधी को
(b) तिनके को
(c) कवि को
(d) सूर्य को
► (c) कवि को

9. कवि के घमंड को किसने चूर-चूर कर दिया ?
(a) आँधी ने
(b) तिनके ने
(c) दोस्त
(d) पत्नी ने
► (b) तिनके ने

10. 'एक तिनका' कविता से हमें क्या सन्देश मिलता है ?
(a) घमंड करना चाहिए
(b) गर्व करना चाहए
(c) घमंड नहीं करना चाहिए
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) घमंड नहीं करना चाहिए

11. घमंडी की आँखों से तिनका किसने निकला था ?
(a) स्वयं ही
(b) आस-पास के लोगों ने
(c) उसके दोस्त ने
(d) किसी ने भी नहीं निकला
► (b) आस-पास के लोगों ने

12. 'ढब' शब्द का क्या अर्थ है ?
(a) ढंग
(b) ढोंग
(c) दौड़
(d) धड़
► (a) ढंग
Previous Post Next Post