MCQ Questions for Class 7 Hindi Chapter 4 कठपुतली Vasant

You will get MCQ Questions for Class 7 Hindi Chapter 1 हम पंछी उन्मुक्त गगन के Vasant with answers here which will assist you in scoring better marks in the exams. It will put you to an advantage over the other classmates and enable you to work on the weak areas. With the help of the given MCQs questions for Class 7 Hindi Vasant, you can effectively prioritize the topics for easier understanding.

Chapter 4 कठपुतली Vasant Hindi MCQ Questions with answers online test will encourage to learn more topics and make the learning more fun. In the examinations, you will get to familiarize with the questions appear in the exams.

MCQ Questions for Class 7 Hindi Chapter 4 कठपुतली Vasant

Chapter 4 कठपुतली Vasant MCQ Questions for Class 7 Hindi


1. किन्होंने मन के छंद नहीं छुए थे ?
(a) शिक्षकों ने 
(b) कठपुतलियों ने
(c) कवि ने
(d) विद्यार्थियों ने
► (b) कठपुतलियों ने

2. 'पाँव पर छोड़ने का क्या अर्थ है ?
(a) गुलाम बनाना
(b) पाँव पर खड़ा रहना
(c) पाँव बांधना
(d) स्वतंत्र करना
► (d) स्वतंत्र करना

3. कठपुतली किसे देखकर गुस्से में आ जाती है ?
(a) धागों को
(b) स्स्सी को
(c) मानव को
(d) संसार को
► (a) धागों को

4. प्रथम स्वतंत्रता संग्राम कब हुआ ?
(a) 1856
(b) 1857
(c) 1858
(d) 1860
► (b) 1857

5. कवि ने डोरियों से बँधी कठपुतली की कौन - सी इच्छा प्रकट की है ?
(a) गुलाम होने की
(b) स्वतंत्र होने की
(c) पुत्री
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) स्वतंत्र होने की

6. कठपुतली किसकी जिम्मेदारी के बारे में विचार करने लगी थी ?
(a) एक
(b) दो
(c) सबकी
(d) पाँच
► (c) सबकी

7. कठपुतलियों को किससे नचाया जाता है ?
(a) जादू से
(b) धागों से
(c) बिजली से
(d) हाथ की पकड़ से
► (b) धागों से

8. कवि ने इस कविता में कठपुतलियों की किस भावना को दर्शाया है ?
(a) स्वावलम्बी बनने की भावना
(b) स्वतन्त्र बनने की भावना
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) (a) और (b) दोनों

9. प्रस्तुत कविता में कठपुतलियों की मनोदशा कैसी है ?
(a) क्रोधित होकर अपना आक्रोश व्यक्त कर रही है
(b) पराधीन रहने की अपनी नियति को स्वीकार कर लिया है
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) क्रोधित होकर अपना आक्रोश व्यक्त कर रही है

10. 'बहुत दिन हुए हमें अपने मन के' छंद का क्या अर्थ है ?
(a) बहुत दिनों से कठपुतलियों ने अपने भाव विचारों को स्वतत्रतापूर्वक व्यक्त नहीं किया है।
(b) कई दिनों से उन्होंने खेल नहीं दिखाया है।
(c) बहुत दिनो से उनके मन में कोई नया विचार नहीं आया है।
(d) इनमें से कोई नहीं।
► (a) बहुत दिनों से कठपुतलियों ने अपने भाव विचारों को स्वतत्रतापूर्वक व्यक्त नहीं किया है।

11. प्रस्तुत कविता में कवि ने कठपुतलियों के माध्यम से किसका महत्व बताया है ?
(a) पराधीन रहकर सुख भोगने का
(b) स्वतंत्रतापूर्वक स्वछंद घूमने का
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) स्वतंत्रतापूर्वक स्वछंद घूमने का

12. 'कठपुतली कविता' के लेखक का क्या नाम है ?
(a) भवानी प्रसाद मिश्र
(b) नागार्जुन
(c) शिवमंगल सिंह सुमन
(d) सर्वेश्वरदयाल सक्सेना
► (a) भवानी प्रसाद मिश्र
Previous Post Next Post