MCQ Questions for Class 7 Hindi Chapter 5 मिठाईवाला Vasant
In this page, you will get MCQ Questions for Class 7 Hindi Chapter 5 मिठाईवाला Vasant with answers It will give a boost in the confidence levels of the students. The constant revision helps in retaining more concepts and getting a deeper understanding of various topics. Practising these MCQs questions for Class 7 Hindi Vasant will help you in overcoming worries and contributing in great results.
Chapter 5 मिठाईवाला Vasant Hindi MCQ Questions with answers online test helps in retaining more concepts and getting a deeper understanding of various topics. You can deal with tricky questions that can come in the exams and get the highest marks possible.
Chapter 5 मिठाईवाला Vasant MCQ Questions for Class 7 Hindi
1. किसके आने पर युवतियाँ चिकों को उठाकर नीचे झाँकने लगती थी ?
(a) बच्चों के
(b) शेर के
(c) खिलौने वाले के
(d) मदारी के
► (c) खिलौने वाले के
2. बच्चे किसे देखकर पुलकित हो उठते हैं?
(a) आगरा को
(b) खिलौने वाले को
(c) दादी को
(d) रोहिणी को
► (b) खिलौने वाले को
3. राय विजयबहादुर का रोहिणी के साथ क्या संबंध था ?
(a) बहन-भाई का
(b) बाप-बेटी का
(c) पड़ोसी-पड़ोसिन का
(d) पति-पत्नी का
► (d) पति-पत्नी का
4. खिलौने वाला कितने महीने के बाद नगर में दूसरी बार आया था ?
(a) दो महीने
(b) तीन महीने
(c) छह महीने
(d) आठ महीने
► (c) छह महीने
5. खिलौनेवाला दूसरी बार नगर में क्या बेचने आया था ?
(a) मिठाई
(b) मुरली
(c) खिलौने
(d) टोपियाँ
► (b) मुरली
6. कहानी में मिठाईवाले की उम्र कितनी बताई गई है ?
(a) चालीस-पचास वर्ष
(b) चालीस-पैंतीस वर्ष
(c) चालीस वर्ष
(d) तीस-बत्तीस वर्ष
► (d) तीस-बत्तीस वर्ष
7. मिठाईवाला कैसा साफा बाँधता था ?
(a) अमृतसरी
(b) जयपुरी
(c) बीकानेरी
(d) हरियाणवी
► (c) बीकानेरी
8. मिठाईवाला अपनी मुरली को कितने पैसे में बेचता है ?
(a) पाँच पैसे में
(b) तीन पैसे में
(c) दो पैसे में
(d) एक पैसा में
► (c) दो पैसे में
9. लेखक की कौन - सी कमजोरी का वर्णन किया गया है ?
(a) सोने की
(b) मिठाई खाने की
(c) थोड़ी-सी कठिनाई से घबराने की
(d) गणित न पढ़ने की
► (c) थोडी-सी कठिनाई से घबराने की
10. चुन्नू-मुन्नू के पिता का क्या नाम है ?
(a) राय विजयबहादुर
(b) वीरसिंह राठौर
(c) राय विश्वनाथ सिंह
(d) अजयसिंह चौहान
► (a) राय विजयबहादुर
11. राय विजयबहादुर की पत्नी का क्या नाम था ?
(a) रोहिणी
(b) सीमा
(c) माधवी
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) रोहिणी
12. जब सेठ ने एक बटन दबाया तो क्या हुआ ?
(a) अंदर से एक नौकर भागकर आया
(b) चिड़िया फुट से उड़ गई
(c) चिड़िया के लिए भोजन आ गया
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) अंदर से एक नौकर भागकर आया
13. सेठ जी मसनद के सहारे किस पर बैठते हैं ?
(a) दरी
(b) गलीचे
(c) गद्दे
(d) चटाई
► (b) गलीचे
14. 'मालामाल होना' मुहावरे का क्या अर्थ है ?
(a) धनवान होना
(b) कंगाल होना
(c) ताकतवर होना
(d) कमजोर होना
► (a) धनवान होना