MCQ Questions for Class 7 Hindi Chapter 3 हिमालय की बेटियाँ Vasant

MCQ Questions for Class 7 Hindi Chapter 3 हिमालय की बेटियाँ Vasant with answers will give students a chance to develop new skills and knowledge which they can apply in the future. MCQs questions for Class 7 Hindi Vasant are easier to answer if you prepare well for them and can get better at the board exams. The extensive practice will help you in familiarizing with the pattern of questions and what type of question can appear in the exams.

Chapter 3 हिमालय की बेटियाँ Vasant Hindi MCQ Questions with answers online test will provide strengths to every student's preparation and always getting better each day. The constant revision helps in retaining more concepts and getting a deeper understanding of various topics.

MCQ Questions for Class 7 Hindi Chapter 3 हिमालय की बेटियाँ Vasant

Chapter 3 हिमालय की बेटियाँ Vasant MCQ Questions for Class 7 Hindi


1. लेखक ने हिमालय पर्वत से निकलने वाली नदियों का किस रूप में वर्णन किया ?
(a) पुत्र के रूप में
(b) बेटियों केरूप में
(c) पिता के रूप में
(d) माता के रूप में
► (b) बेटियों केरूप में

2. हिमालय से निकलने वाली नदियाँ लेखक को दूर से कैसी दिखाई देती हैं ?
(a) शांत
(b) गंभीर
(c) शांत और गंभीर
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

3. लेखक को नदियाँ किस प्रकार प्रतीत होती थी ?
(a) महिला
(b) संभ्रांत महिला
(c) माता
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) संभ्रांत महिला

4. लेखक को समतल मैदान में नदियाँ कैसी दिखाई दी ?
(a) छोटी
(b) विशाल
(c) लंबी
(d) चौड़ी
► (b) विशाल

5. लेखक ने नदियों के पानी में डुबकी लगाने की तुलना किनकी गोद से की है ?
(a) माँ, मामी
(b) दादी
(c) मौसी
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

6. लेखक ने नदियों की तुलना किससे की है ?
(a) राजसिंहासन से
(b) पापा से
(c) बेटियों से
(d) बिस्तर से
► (c) बेटियों से

7. नदियाँ कहाँ पहुँचकर विशाल हो जाती है ?
(a) पर्वत पर
(b) सागर में
(c) मैदानों में
(d) आकाश में
► (c) मैदानों में

8. कहाँ जाकर नदियों का उछलना-कूदना कम हो जाता है ?
(a) सागर में
(b) मैदानों में
(c) जंगलों में
(d) घाटियों में
► (b) मैदानों में

9. किसका प्रेम पाकर भी नदियों का हृदय अतृप्त है ?
(a) हिमालय का
(b) सागर का
(c) मनुष्य का
(d) आकाश का
► (a) हिमालय का

10. लेखक ने बूढ़ा किसे कहा है ?
(a) सागर को
(b) जंगल को
(c) समतल मैदान को
(d) हिमालय को
► (d) हिमालय को

11. हिमालय को किसका ससुर कहा गया है ?
(a) सागर का
(b) नदियों का
(c) धरती का
(d) वृक्षों का
► (a) सागर का

12. पर्वतराज की बेटियों का हाथ किसने पकड़ा है ?
(a) जंगल ने
(b) मनुष्य ने
(c) सागर ने
(d) किनारे ने
► (c) सागर ने

13. लेखक के अनुसार हिमालय किसकी नटखटता झेलता होगा ?
(a) पत्थरों की
(b) नदियों की
(c) पेड़ों की
(d) फूलों की
► (b) नदियों की

14. नदियों को लोक माता किसने कहा है ?
(a) नागार्जुन ने
(b) शिवप्रसाद सिंह ने
(c) भगवतीप्रसाद मिश्र ने
(d) काका कालेलकर ने
► (d) काका कालेलकर ने

15. लेखक ने नदियों को किस हिमालय की गोद में खेलने वाली बालिकाएँ बताया है ?
(a) युग हिमालय
(b) शिशु हिमालय
(c) बूढ़ा हिमालय
(d) हिमालय
► (c) बूढ़ा हिमालय

16. लेखक किस देश में सतलुज के किनारे बैठा था ?
(a) भारत
(b) नेपाल
(c) पाकिस्तान
(d) तिब्बत
► (d) तिब्बत
Previous Post Next Post