NCERT Solutions for Class 7th: पाठ - 15 गीत (कविता) हिंदी दूर्वा भाग - II

अभ्यास

पृष्ठ संख्या: 85

कविता से

क. कवि फूलों, गीतों और विद्या की खेती क्यों करना चाहता है?

उत्तर

कवि फूलों को प्रेम और भाईचारे का प्रतीक मानता है। गीतों से उसका तात्पर्य लोगों को जागृत करना है। विद्या का अर्थ ज्ञान होता है। इसलिए कवि फूलों, गीतों और विद्या की खेती करना चाहता है।

ख. इसी जन्म में, इस जीवन में
हमको तुमको मान मिलेगा।
इसमें किसे मान मिलने की बात कही गई है?

उत्तर

इसमें समाज के गरीब तथा पिछड़ों को मान मिलने की बात कही गई है। शिक्षा प्राप्त कर ये लोग आगे बढ़ेंगे और नफरत, घृणा, उपेक्षा से मुक्त समाज में एक सम्मानित जिंदगी जियेंगे।

ग. कविता की कुछ पंक्तियाँ छाँटकर लिखो जिनसे पता लगता है कि कवि को इस बात पर पूरा भरोसा है कि एक दिन सबको मान मिलेगा।

उत्तर

इसी जन्म में,
इस जीवन में
हमको तुमको मान मिलेगा।

घ. कविता में कवि बार-बार मान मिलने की बात करता है। मान मिलने से हमारे तुम्हारे जीवन में क्या बदलाव आएगा?

उत्तर

मान मिलने से लोग खुशहाल जीवन बितायेंगे। कोई उन्हें नफरत, घृणा या उपेक्षित नज़रों से नहीं देखेगा। उनके जीवन में बदलाव आएगा।

2. समझाना

नीचे कविता में से कुछ पंक्तियाँ दी गई हैं। बताओ इन पंक्तियों का क्या अर्थ हो सकता है?

क. दीप बुझे हैं जिन आँखों के,
                                       उन आँखों को ज्ञान मिलेगा।

उत्तर

इन पंक्तियों में अशिक्षा की बात की गई है। जो लोग अनपढ़ होते हैं वे पिछड़े रह जाते हैं। वे गरीबी और भुखमरी झेलते हैं। कवि का कहना है कि आने वाले वक़्त में लोग पढ़ पाएँगे और जीवन को ढंग से जियेंगे।

ख. क्लेश जहाँ है, फूल खिलेगा।

देश में आज धर्म-सम्प्रदाय के नाम पर दंगे फ़साद हो रहे हैं। लोग एक-दूसरे से छोटी-छोटी बातों पर झगड़ रहे हैं। कवि के अनुसार आने वाले वक़्त में हम इन सबके जगह प्यार और भाईचारा अपनाएँगे।

ग. हम तुमको प्रान मिलेगा।

उत्तर

लोग शिक्षा पाकर अपना उज्जवल भविष्य बना पाएँगे। समाज में उनका मान बढ़ेगा। ये उनके लिए एक जीवनदान होगा।

3. मान-सम्मान

क. तुम्हें अपने आस-पास यदि लगे कि किसी को सचमुच में आज भी मान-सम्मान नहीं मिला है और उसको तुम मान सम्मान दिलाना चाहते हो तो उनके नामों की सूची बनाओ।

उत्तर

1. कचरा चुनने वाले को
2. नौकर
3. फुटपाथ पर सामान बेचने वाले को

ख. अपनी सूची में से किसी एक के बारे में बताओ कि उसे मान-सम्म्मान कैसे मिल सकता है?

उत्तर

कचरा चुनने वालों में ज्यादातर बच्चे होते हैं जिनकी उम्र पढ़ने की होती है परन्तु उन्हें अपने पेट चलाने के लिए ये काम करना पड़ता है। अगर वे पढ़ना-लिखना सिख जाएँगे तो वे अपना भविष्य सँवार पाएँगे और उन्हें समाज में उचित सम्मान मिल पाएगा।

पृष्ठ संख्या: 86

4. रिक्त स्थान पूरा करो।

नमूना → वह मोर सा नाचता है।

क. लक्की ............... की तरह गरजता है।
► शेर

ख. सलमा ............ की तरह दौड़ती है।
► चीते

ग. मेघाश्री की आवाज़ ............ की तरह मीठी है।
► कोयल

घ. मनीष के कान .............. की तरह तेज हैं।
► कुत्ते

5. इन शब्दों की रचना देखो-

अनुमान, अपमान

ये शब्द 'मान' शब्द में 'अनु' और 'अप' उपसर्ग लगाकर बनाए हुए हैं। इसी प्रकार तुम भी 'मान' शब्द में कुछ दूसरे उपसर्ग लगाकर नए शब्द बनाओ।

उत्तर

• अव + मान = अवमान
• वि + मान = विमान
• सम् + मान = सम्मान
• अभि + मान = अभिमान

पाठ में वापिस जाएँ

Previous Post Next Post