Extra Question Answer for Chapter 9 चिड़िया Class 7 Hindi NCERT मल्हार

Extra Questions of Chidiya for Class 7 Hindi is available on this page of studyrankers website. This study material is prepared by our expert faculty teachers which is very useful for the students who need to study class 7 hindi ncert solutions. We have also provided NCERT Solutions for Chapter 9 चिड़िया class 7 which helps the students in preparing for examination. We have covered all the questions and answers of the chapter 9 चिड़िया class 7 hindi ncert textbook. Students can also find Summary of चिड़िया chapter which is in the textbook updated to latest pattern of cbse and ncert.

Extra Question Answer for Chapter 9 चिड़िया Class 7

We have included all types of important questions for Chapter 9 चिड़िया class 7 hindi which could be asked in the examination. By studying these important questions which has been taken from the prescribed NCERT Hindi textbook Malhar for Class 7. Types of important questions included are True/False, MCQ, Very Short Answer Questions (VSAQ), Short Answer Questions (SAQ), Long Answer Questions (LAQ) and Paragraph Based Questions.

बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs)

प्रश्न 1. चिड़िया अपनी बोली में क्या सिखाती है?

(a) लोभ और पाप
(b) डर और चिंता
(c) प्रेम और मुक्ति
(d) धन की इच्छा

उत्तर

(c) प्रेम और मुक्ति

प्रश्न 2. चिड़िया कहाँ बैठकर गाना गाती है?

(a) आम के पेड़ पर
(b) पीपल की ऊँची डाली पर
(c) बरगद की डाली पर
(d) पीपल के झाड़ पर

उत्तर

(b) पीपल की ऊँची डाली पर


प्रश्न 3. वन में चिड़िया किन पक्षियों के साथ मिल-जुलकर रहती है?

(a) उल्लू और कौआ
(b) गौरैया और तोता
(c) कबूतर और मैना
(d) खंजन, कपोत, चातक, कोयल

उत्तर

(d) खंजन, कपोत, चातक, कोयल


प्रश्न 4. पूरा आसमान ही उनका घर होता है। जहाँ चाहें, बिना किसी रोक-टोक के उड़कर जा सकते हैं। पंक्ति का क्या आशय है?

(a) वे आसमान में उड़ते रहते हैं
(b) वे पूरी तरह स्वतंत्र होते हैं
(c) वे उड़ते हुए किसी की नहीं सुनते
(d) उपरोक्त सभी

उत्तर

(b) वे पूरी तरह स्वतंत्र होते हैं


प्रश्न 5. पक्षियों के मन में क्या नहीं होता?

(a) साहस
(b) लोभ और पाप
(c) प्रेम
(d) खुशी

उत्तर

(b) लोभ और पाप


प्रश्न 6. पक्षी कहाँ निर्भय विचरण करते हैं?

(a) गाँव में
(b) तालाब में
(c) सीमा-हीन गगन में
(d) घरों में

उत्तर

(c) सीमा-हीन गगन में


प्रश्न 7. पक्षियों के मन में कौन सी इच्छा नहीं होती?

(a) दिनभर मेहनत करके भोजन की तलाश करने की
(b) संसार का सारा धन अकेले हड़पकर कहीं दूर चले जाने की
(c) रात में पेड़ों की डालियों पर सो जाने की
(d) संसार का सारा धन दान करने की

उत्तर

(b) संसार का सारा धन अकेले हड़पकर कहीं दूर चले जाने की


प्रश्न 8. पक्षी कभी भी किसी और की मेहनत से अपना घर नहीं भरते। इसका भाव स्पष्ट कीजिए।

(a) पक्षी ईमानदार और आदर्श जीवन जीने वाला प्राणी है
(b) पक्षी दूसरों के भरोसे जीवन जीने वाला प्राणी है
(c) पक्षी मुफ्तखोर जीवन जीने वाला प्राणी है
(d) पक्षी बिना मेहनत के जीवन जीने वाला प्राणी है

उत्तर

(a) पक्षी ईमानदार और आदर्श जीवन जीने वाला प्राणी है


प्रश्न 9. कविता में मानव को क्या छोड़ने की सलाह दी गई है?

(a) प्रेम और एकता
(b) मेहनत
(c) द्रोह-भावना
(d) स्वतंत्रता

उत्तर

(c) द्रोह-भावना


प्रश्न 10. चातक किस पक्षी को कहा जाता है?

(a) पपीहा
(b) कबूतर
(c) चकोर
(d) चिड़िया

उत्तर

(a) पपीहा


प्रश्न 11. चिड़िया का गीत कोई साधारण गीत क्यों नहीं है?

(a) क्योंकि वह बहुत अच्छा गाती है
(b) क्योंकि वह सुर मिलाकर गाती है
(c) क्योंकि उसमें संदेश छिपा है
(d) क्योंकि उसमें मधुर राग है

उत्तर

(c) क्योंकि उसमें संदेश छिपा है


प्रश्न 12. पक्षी रात में कहाँ सोते हैं?

(a) जमीन पर
(b) पेड़ों पर
(c) तालाब के किनारे
(d) घरों में

उत्तर

(b) पेड़ों पर


प्रश्न 13. चिड़िया मानव से क्या सीखने को कहती है?

(a) लोभ करना
(b) स्वच्छंद जीवन जीना
(c) चिंता करना
(d) बंधन बनाना

उत्तर

(b) स्वच्छंद जीवन जीना


प्रश्न 14. कविता से हमें क्या शिक्षा मिलती है?

(a) सादगी, स्वतंत्रता और सहयोग
(b) बंधनों में रहना
(c) धन कमाने की कला
(d) लोभ करना

उत्तर

(a) सादगी, स्वतंत्रता और सहयोग


अति लघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर

प्रश्न 1. चिड़िया कहाँ बैठती है?

उत्तर

चिड़िया पीपल की ऊँची डाली पर बैठती है ।


प्रश्न 2. चिड़िया मुक्ति-मंत्र के बारे में किसे बताती है?

उत्तर

बंदी मानव को बताती है।


प्रश्न 3. वन में पंछी किस प्रकार रहते हैं ?

उत्तर

वहाँ वे हिलमिल कर रहते हैं।


प्रश्न 4. पक्षी अपना घर कहाँ बनाते हैं?

उत्तर

पक्षी अपना घर आसमान में बनाते हैं।


प्रश्न 5. चिड़िया कौन-से संदेश देती है ?

उत्तर

चिड़िया मानवता और स्वतंत्रता का संदेश देती है।


प्रश्न 6. चिड़िया की बोली में क्या संदेश होता है?

उत्तर

चिड़िया अपनी बोली में प्रेम-प्रीति की रीति सिखाती है और मानव को द्रोह भावना छोड़ने की प्रेरणा देती है।


प्रश्न 7. पक्षी मिल-जुलकर कैसे रहते हैं ?

उत्तर

पक्षी आपस में प्रेम और सहयोग से रहते हैं, वे सब मिलकर खाते हैं और मिल-जुलकर काम करते हैं।


प्रश्न 8. पक्षी अपने श्रम से क्या प्राप्त करते हैं?

उत्तर

पक्षी अपने श्रम से जो कुछ भी प्राप्त करते हैं, उसे लेते हैं और जो बचता है उसे दूसरों के हित में छोड़ देते हैं।


प्रश्न 9. चिड़िया किसे क्या सिखाती है?

उत्तर

चिड़िया मानव को सिखाती है कि वह लोभ और पाप से मुक्त होकर संतोषपूर्ण जीवन अपनाए ।


लघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर

प्रश्न 1. इस कविता में चिड़िया मानव को क्या महत्त्वपूर्ण संदेश देती है?

उत्तर

इस कविता में चिड़िया मानव को प्रेम, एकता, नि:स्वार्थता और स्वतंत्रता का महत्त्वपूर्ण संदेश देती है। वह उसे सांसारिक बंधनों और नकारात्मक भावनाओं से मुक्त होकर स्वच्छंद जीवन जीने की प्रेरणा देती है।


प्रश्न 2. कवि ने मनुष्य को अपने पाँव की बेड़ी तोड़ने की सलाह क्यों दी है?

उत्तर

कवि ने मनुष्य को अपने पाँव की बेड़ी तोड़ने की सलाह इसलिए दी है, क्योकि बेड़ियाँ मनुष्य की स्वतंत्रता को छीन लेती हैं और उसे दु:ख द्वेष और लोभ में बाँध देती है।


प्रश्न 3. चिड़िया और मानव के जीवन में क्या अंतर है?

उत्तर

चिड़िया स्वतंत्रता से जीवन जीती है, वह किसी बंधन में नहीं रहती। जबकि मानव अपने जीवन में बंधनों में जकड़ा होता है। मानव के लिए स्वतंत्र जीवन आवश्यक है।


प्रश्न 4. चिड़िया का गाना कवि को कैसा लगता है और वह क्या सोचता है?

उत्तर

चिड़िया का गाना कवि को मनमोहक लगता है और वह सोचता है कि शायद चिड़िया अपनी बोली में कोई महत्त्वपूर्ण संदेश सुना रही है। उसे ऐसा प्रतीत होता है कि चिड़िया प्रेम और एकता की रीति सिखा रही है और सांसारिक बंधनों में जकड़े मानव को मुक्ति का मंत्र बता रही है।


प्रश्न 5. चिड़िया का व्यवहार मानव को किस प्रकार प्रेरित कर सकता है?

उत्तर

चिड़िया का व्यवहार मानव को प्रेम, एकता, नि:स्वार्थता, संतोष और स्वतंत्रता के लिए प्रेरित कर सकता है। जिस प्रकार चिड़िया बिना लोभ के अपने श्रम से जीवनयापन करती है और दूसरों के साथ मिल-जुलकर रहती है, उसी प्रकार मनुष्य को भी इन गुणों को अपनाकर एक बेहतर और सुशहाल जीवन जीना चाहिए। उसकी स्वतंत्रता हमें अपने बंधनों को तोड़ने और मुक्त होने की प्रेरणा देती हैं।


प्रश्न 6. चिड़िया के संदेश को समझाइए |

उत्तर

चिड़िया का संदेश यह है कि मानव को अपने भीतर से सभी नकारात्मक भावनाओं को छोड़ देना चाहिए। उसे अपने जीवन में प्रेम, सहयोग और सामूहिकता को अपनाना चाहिए। चिड़िया यह भी बताती है कि मानव को भौतिक संपत्ति और दुनिया के सभी बुरे आकर्षणों से मुक्त होकर अपने असली उद्देश्य को समझने की आवश्यकता है।


दीर्घ उत्तरीय प्रश्नोत्तर

प्रश्न 1. कविता में प्रकृति और पक्षियों के बीच किस प्रकार का संबंध दर्शाया गया है? यह संबंध मनुष्य के लिए क्या संदेश देता है?

उत्तर

कविता प्रकृति और पक्षियों के बीच एक गहरा और अन्योन्याश्रित संबंध दर्शाती है। पीपल की ऊँची डाली पर बैठी चिड़िया का गाना और वन में विभिन्न प्रकार के पक्षियों का मिल-जुलकर रहना प्रकृति के साथ उनके घनिष्ठ जुड़ाव को दर्शाता है। वे असीम आकाश को अपना घर मानते हैं और जहाँ चाहते हैं, स्वतंत्रता से विचरण करते हैं, जो प्रकृति की विशालता और उदारता को दर्शाता है।

यह संबंध मनुष्य के लिए एक महत्त्वपूर्ण संदेश देता है कि वह भी प्रकृति का एक हिस्सा है और उसे प्रकृति के साथ सामंजस्यपूर्ण ठंग से रहना चाहिए। हमें प्रकृति के संसाधनों का सम्मान करना चाहिए और पर्यावरण को बनाए रखने में अपना योगदान देना चाहिए, तभी हम एक स्वस्थ और संतुलित जीवन जी सकते हैं। पक्षियों का सरल जीबन हमें यह भी सिखाता है कि हमें अपनी आवश्यकताओं को सीमित रखना चाहिए और प्रकृति के साथ अनावश्यक हस्तक्षेप से बचना चाहिए।


प्रश्न 2. चिड़िया कहाँ बैठ कर गाती है और गीत में क्या बात विशेष है?

उत्तर

पीपल के पेड़ की ऊँची शाखा पर बैठी चिड़िया मधुर गीत गा रही है। चिड़िया का यह गीत कोई साधारण गीत नहीं है, बल्कि इसमें एक संदेश छिपा है। चिड़िया के इस गीत में प्यार और सौहार्द अर्थात स्नेह की सीख छिपी है। वह हमें जीवन जीने का सही तरीका सिखाती है। चिड़िया मानव को जीवन की असली स्वतंत्रता का रास्ता दिखाती है। सांसारिक बंधनों और इच्छाओं में जकड़े हुए मनुष्य को चिड़िया सिखाती है कि जीवन को सरल, प्रेमपूर्ण और बंधन मुक्त कैसे बनाया जा सकता है।


प्रश्न 3. चिड़िया गीत द्वारा क्या सिखलाती है?

उत्तर

चिड़िया के इस गीत में प्यार और स्नेह की सीख छिपी है। वह हमें जीवन जीने का सही तरीका सिखाती है। चिड़िया सिखाती है कि जीवन में प्रेम और शांति का मार्ग ही श्रेष्ठ है। चिड़िया एक स्वतंत्र पक्षी है। जिसमें लोभ या बंधन की कोई भावना नहीं है। इसी कारण चिड़िया मोह-माया के बंधन में जकड़े हुए मानव को मुक्ति-मंत्र बताती है। चिड़िया मानव को जीवन की असली स्वतंत्रता का रास्ता दिखाती है। सांसारिक बंधनों और इच्छाओं में जकड़े हुए चिड़िया सिखाती है कि जीवन को सरल, प्रेमपूर्ण और बंधन मुक्त कैसे बनाया जा सकता है।


प्रश्न 4. कविता में किन पक्षियों का वर्णन किया गया है और वे जंगल में किस तरह रहते हैं?

उत्तर

जंगल में तरह-तरह के अनेक पक्षी रहते हैं। जैसे- खंजन(एक छोटा पक्षी), कबूतर, पपीहा, कोयल, कौआ, हंस, तोता इत्यादि। वे सभी पक्षी एक साथ, प्रेमपूर्वक मिल-जुलकर रहते हैं। वे मिल-जुलकर रहते हैं और मिल-बाँटकर खाते हैं। कहने का आशय यह है कि उनमें आपसी भाईचारा और सहयोग की भावना होती है। पक्षियों का कोई सीमित घर नहीं होता, पूरा आसमान ही उनका घर होता है। जहाँ चाहें, बिना किसी रोक-टोक के उड़कर जा सकते हैं। भाव यह है कि वे पूरी तरह स्वतंत्र होते हैं।


प्रश्न 5. पक्षी कैसा जीवन जीते हैं?

उत्तर

पक्षी जहाँ रहते हैं, वहाँ अपनी छोटी-सी खुशहाल और स्थायी दुनिया बसा लेते हैं। दिनभर मेहनत करके भोजन की तलाश करते हैं और रात में पेड़ों की डालियों पर सो जाते हैं। उनके मन में न तो कोई लालच होता है, न कोई पाप की भावना और न ही किसी चीज़ की कोई चिंता होती है। उनके मन में संसार का सारा धन अकेले हड़पकर कहीं दूर चले जाने की भी कोई इच्छा नहीं होती। भाव यह है कि पक्षी संतोषपूर्ण और सादा जीवन जीते हैं। मानव को भी पक्षियों से सीख लेनी चाहिए और लालच छोड़ कर सादा और संतुलित जीवन जीना चाहिए।


प्रश्न 6. चिड़िया मनुष्यों को क्या सन्देश सुनाती है?

उत्तर

चिड़िया मनुष्य को जीवन जीने का तरीका सिखाती है। चिड़िया स्वतंत्र हैं परन्तु मनुष्य ने अपने पैरों में सांसारिक बंधनों की जंजीरे बाँध रखी है। चिड़िया मनुष्य को सोने की कड़ियाँ अर्थात भौतिक सुखों, लोभ और बंधनों को तोड़ देने को कहती है। पीपल की डाली पर चिड़िया मनुष्यों को यही सुंदर और गहरा संदेश सुनाने आती है। भाव यह है कि चिड़िया गाकर यह सन्देश सुनाती है कि मानव को स्वाभाविक व् प्रेम और सहयोग में विश्वास रखते हुए जीवन जीना चाहिए। और मानवता के विरुद्ध मन में पनप रही द्वेष, हिंसा और स्वार्थ की भावना का परित्याग कर देना चाहिए।

Previous Post Next Post