NCERT Solutions for Class 6th: पाठ 8- रूमाल हिंदी दूर्वा भाग-I

NCERT Solutions for Class 6th: पाठ 8- रूमाल हिंदी दूर्वा भाग-I

प्रश्नावली

प्रश्न 1. पहचानो और बोलो

रु रू ऋ ष भ 

मृग रूमाल ऋतु रुपया 

उत्तर 

छात्र स्वयं प्रयास करें।


2. सुनो और बोलो।

ऋण तृण रूई गरुड़ रुपया गुरुनाथ

ऋतु मृग रूप पुरुष करुणा पुरुराज

ऋषि गुरु शुरू तरुण डमरू मरुभूमि

कृषि कृपा ज़रूर वरुण कंगारु ज़रूरत 

उत्तर 

छात्र स्वयं प्रयास करें।


3. बार बार बोलो।

रुपया‐रूप

पतला-बदला

कली-गली 

ताप-दाब

टीला-ढीला

बाग-भाग

उत्तर 

छात्र स्वयं प्रयास करें।

 

4. नीचे दिए गए वर्णों को लिखने का अभ्यास करें।

ऋ ____

रु ____

रू ____

उत्तर 

छात्र स्वयं प्रयास करें।


5. चित्रों के नाम लिखो।

उत्तर

1. रूमाल

2. रुपया

3. मृग


6. प्रश्नोत्तर अभ्यास-

अध्यापक प्रश्न पूछेंगे और विद्यार्थी उत्तर देंगे। जैसे:-

अध्यापक: तुम सुबह कितने बजे उठते हो?

विद्यार्थी: मैं सुबह छह बजे उठता हूँ। 

अध्यापक

विद्यार्थी

क्या तुम सुबह पढ़ते हो?

जी हाँ, मैं सुबह पढ़ता हूँ। 

राहुल क्यों खुश है?

राहुल मित्रों से मिलकर खुश है।

तुम बाजार किसलिए जाते हो?

मैं बाजार किताबें खरीदने के लिए जाता हूँ ।

तुम्हारी बहन किस कक्षा में पढ़ती है?

मेरी बहन कक्षा छहः में पढ़ती है ।

सीमा घर कब आती है?

सीमा स्कूल की छुट्टी के बाद घर आती है।

मोहन कहाँ जाता है?

मोहन खेल के मैदान में जाता है।

उत्तर

छात्र स्वयं प्रयास करें।

मौखिक पाठ

1. अध्यापक वाक्य बोलेगें और विद्यार्थी सुनेंगे।

तुम कौन सी कक्षा में पढ़ती हो?

मैं छठी कक्षा में पढ़ती हूँ ।

पिता जी बैंक में काम करते हैं। 

मेरी बहन नौ बजे पाठशाला जाती है। 

आप कौन-सा अखबार पढ़ते हैं?

उत्तर 

विद्यार्थी ध्यान से अध्यापक के वाक्यों को सुनेंगे।


2. अध्यापक वाक्य बोलेंगे और विद्याथी दोहराएंगे ।

आप कहाँ रहते हैं?

मैं गाँधी नगर में रहता हूँ।

यह अख़बार नागपुर निकलता है।

तुम्हारी माँ क्या करती है?

वे गणित पढ़ाती है।

पिताजी रात को कॉफ़ी नहीं पीते।

हमलोग एक गिलास दूध पीते हैं।

हमलोग सुबह बाग़ में टहलते हैं। 

उत्तर 

विद्यार्थी अध्यापक द्वारा बोले जाने वाले वाक्यों को दोहराएंगे। 


3. प्रश्नोत्तर अभ्यास

अध्यापक पूछेंगे और विद्याथी उत्तर देंगे। 

अध्यापक

विद्यार्थी

तुम कैसे पाठशाला आते हो?

मैं साइकिल से आता हूँ।

पिता जी कितने बजे उठते है?

वे सुबह पाँच बजे उठते हैं।

सीता कहा रहती है?

सीता बनारस में रहती है।

तुम शाम को क्या करते हो?

मैं शाम को मैदान में क्रिकेट खेलता हूँ। 

क्या तुम सुबह कसरत करते हो?

जी हाँ, मैं रोज़ सुबह कसरत करता हूँ।


उत्तर

विद्यार्थी अध्यापक के प्रश्नों का उत्तर देंगे। 

Previous Post Next Post