पानी और धूप MCQ Questions with Answers Class 7 Hindi Durva

NCERT MCQ Questions with Answers for Class 7 Hindi Vasant Chapter 14 Pani aur Dhoop (पानी और धूप) Pdf free download below. Class 7 Hindi MCQ Questions and Answers were prepared based on the latest examination pattern. This page includes Chapter 14 पानी और धूप Class 7 Hindi MCQs Questions and Answers to help  students understand the concept clearly.

पानी और धूप MCQ Questions with Answers Class 7 Hindi Durva

We have also prepared NCERT Solutions for Class 7 Hindi Chapter 14 पानी और धूप which is prepared by our faculty teachers. Students can also take help from there. All the questions are solved by our experts with a detailed explanation. It will help the students in scoring more marks in your examinations.

Chapter 14 पानी और धूप MCQs Questions with Answers

1. प्रस्तुत कविता किस समय लिखी गई?

(क) जब 1857 का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम हुआ था

(ख) जब भारत स्वतंत्र नहीं हुआ था

(ग) जब भारत पाक विभाजन हुआ था

(घ) जब पाकिस्तान ने भारत पर आक्रमण किया था

Answer

(ख) जब भारत स्वतंत्र नहीं हुआ था


2. सूरज की मां सूरज को क्या कहकर बुलाती है?

(क) खाना खाने का समय हो गया है

(ख) अब सोने का समय हो गया है

(ग) आ जाओ, बाहर बादल जोर -जोर से गरज रहे हैं

(घ) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

(ग) आ जाओ, बाहर बादल जोर -जोर से गरज रहे हैं


3. बादल कैसे गरज रहे हैं?

(क) जोर-जोर से

(ख) धीरे -धीरे

(ग) गंभीर स्वर में

(घ) रुक रुक कर

Answer

(क) जोर-जोर से


4. बच्ची कहाँ जाना चाहती है?

(क) चिड़ियाघर

(ख) पार्क

(ग) बिजली के घर

(घ) सर्कस देखने

Answer

(ग) बिजली के घर


5. बच्ची बिजली के घर क्यों जाना चाहती है?

(क) बिजली के बच्चों को पिस्तौल चलाना सिखाने के लिए

(ख) बिजली के बच्चों को तलवार चलाना सिखाने के लिए

(ग) बिजली के बच्चों के साथ खेलने के लिए

(घ) बिजली के बच्चों के साथ कहीं घूमने जाने के लिए

Answer

(ख) बिजली के बच्चों को तलवार चलाना सिखाने के लिए


6. आसमान में कौन तलवार चला रही है?

(क) बिजली की बच्ची

(ख) वर्षा

(ग) बिजली

(घ) बच्ची

Answer

(ग) बिजली


7. बच्ची बिजली के बच्चों को तलवार चलाना क्यों सिखाना चाहती है?

(क) ताकि बिजली खुश होकर उसे नई चमकती तलवार भेंट करें

(ख) ताकि उनका हर बार खाली ना जाए

(ग) ताकि वे शत्रुओं से अपनी रक्षा कर सकें

(ग) क्योंकि बच्चे बच्चों से जल्दी सीख लेते हैं

Answer

(क) ताकि बिजली खुश होकर उसे नई चमकती तलवार भेंट करें


8. बच्ची के परिवार वालों पर कौन अत्याचार करता है?

(क) संबंधी

(ख) पुलिस

(ग) डाकू

(घ) समाज

Answer

(ख) पुलिस


9. चमकती तलवार होने की स्थिति में पुलिस किस को पकड़ने नहीं आएगी?

(क) उसके दादा को

(ख) उसकी मां को

(ग) उसके काका को

(घ) उसके भाई को

Answer

(ग) उसके काका को


10. मां बच्ची को कहां जाने की बात करने से मना करती है?

(क) बिजली के घर

(ख) जेल

(ग) भगवान के घर

(घ) दूसरे देश

Answer

(क) बिजली के घर


11. मां बच्चे को क्या मंगा कर देने की बात करती है?

(क) खिलौना

(ख) नए कपड़े

(ग) नया पेन

(घ) तलवार

Answer

(घ) तलवार


12. बच्ची के अनुसार तलवार को देखकर कौन दूर से भाग जाएंगे?

(क) चोर

(ख) परोसी

(ग) पुलिस मैन

(घ) उनके शत्रु

Answer

(ग) पुलिस मैन


13. कौन जोर-जोर से डांट रहे हैं?

(क) सूरज

(ख) बादत काका

(ग) आसमान

(घ) बच्ची के काका

Answer

(ख) बादत काका


14. बिजली के घर तलवार चलाना कौन सीख रहा है?

(क) स्वयं बिजली

(ख) सूरज

(ग) बिजली के बच्चे

(घ) आसमान

Answer

(ग) बिजली के बच्चे


15. सूरज को किसने बुला लिया था?

(क) उसकी मां ने

(ख) बिजली ने

(ग) बादलों ने

(घ) वर्षा ने

Answer

(क) उसकी मां ने


16. प्रस्तुत पाठ के रचयिता कौन है?

(क) महादेवी वर्मा

(ख) सुभद्रा कुमारी चौहान

(ग) सुमित्रानंदन पत्र

(घ) हरिवंश राय बच्चन

Answer

(ख) सुभद्रा कुमारी चौहान


17. कवयित्री बादल के घड़े तोड़ने को कैसा कार्य बताती है?

(क) मजेदार

(ख) अजीब

(ग) शैतानी मरा

(घ) अच्छा

Answer

(ग) शैतानी मरा


18. कवयित्री ने बादल गरजते की तुलना किससे की है?

(क) शेर की दहाड़ से

(ख) मानो काका किसी को डांट रहे हैं?

(ग) पायल की मधुर आवाज से

(घ) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

(ख) मानो काका किसी को डांट रहे हैं?


19. बच्चे के अनुसार तलवार कहां चल रही है?

(क) बिजली के आंगन में

(ख) युद्ध क्षेत्र में

(ग) मैदान में

(घ) उपरोक्त सभी

Answer

(क) बिजली के आंगन में


20. बच्ची के अनुसार डांट क्यों पड़ रही है?

(क) क्योंकि बच्चे शरारत कर रहे है?

(ख) क्योंकि बच्चे पढ़ाई नहीं कर रहे?

(ग) क्योंकि बच्चों ने मां की बात नहीं मानी?

(घ) क्योंकि बच्चा समय पर घर नहीं पहुंचा था?

Answer

(ग) क्योंकि बच्चों ने मां की बात नहीं मानी?

Previous Post Next Post