MCQ Questions for Class 9 Science Chapter 13 हम बीमार क्यों होते हैं

Here you will find MCQ Questions for Class 9 Science Chapter 13 हम बीमार क्यों होते हैं with answers can help you in covering a large portion of syllabus in short span of time and have a great vigour. The extensive practice will help you in familiarizing with the pattern of questions and what type of question can appear in the exams. In the process of solving MCQs questions for Class 9 Vigyan, they develop their problem solving skills and take their preparation to the next level.

Chapter 13 हम बीमार क्यों होते हैं Vigyan Class 9 MCQ Questions with answers online test will give students a chance to develop new skills and knowledge which they can apply in the future. It also will give them a chance to develop new skills and knowledge which they can apply in the future.

MCQ Questions for Class 9 Science Chapter 13 हम बीमार क्यों होते हैं

Chapter 13 हम बीमार क्यों होते हैं Vigyan MCQ Questions for Class 9


1. दीर्घकालीन रोग कौन से होते हैं ?
(a) लम्बी अवधि वाले रोग
(b) जीवनपर्यंत रोग
(c) कम अवधि वाले रोग
(d) (a) और (b) दोनों
► (d) (a) और (b) दोनों

2. अच्छे स्वास्थ्य की कौन-सी स्थितियाँ होती है ?
(a) उचित पोषण
(b) उचित स्वच्छता
(c) प्रसन्न रहना
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

3. कौन-सा रोग हमारे स्वास्थ्य को ज्यादा प्रभावित करता है ?
(a) दीर्घकालीन रोग
(b) तीव्र रोग
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) दीर्घकालीन रोग

4. रोग के कारण के कौन-कौन से कारण होते हैं ?
(a) संक्रामक कारक
(b) असंक्रामक कारक
(c) (a) और (b) दोनों
(d) व्यक्तिगत कारक
► (c) (a) और (b) दोनों

5. असंक्रामक रोग किसे कहते हैं ?
(a) जो सूक्ष्म जीव द्वारा नहीं फैलते हैं
(b) एक मनुष्य से दूसरे में नहीं फैलते हैं
(c) सामुदायिक स्वच्छता इसे कम नहीं कर सकती
(d) उपरोक्त सभी
► (b) एक मनुष्य से दूसरे में नहीं फैलते हैं

6. संक्रामक रोग किसे कहते हैं ?
(a) जो सूक्ष्म जीव द्वारा फैलते हैं
(b) एक मनुष्य से दूसरे में फैलते हैं
(c) सामुदायिक स्वच्छता इस को कम कर सकती है
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

7. निम्न में से कौन-सा संक्रामक रोग नहीं है ?
(a) AIDS
(b) टायफायड
(c) T.B
(d) कैंसर
► (d) कैंसर

8. पेप्टिक व्रण के उपचार के लिए किसे नोबल पुरस्कार मिला था ?
(a) लुई पास्चर
(b) एडवर्ड जेनर
(c) मार्शल तथा वॉरेन 
(d) रॉबर्ट कोच
► (c) मार्शल तथा वॉरेन 

9. निम्न में से कौन-सा असंक्रामक रोग नहीं है ?
(a) एलर्जी
(b) मधुमेह
(c) मलेरिया
(d) कैंसर
► (c) मलेरिया

10. निम्न में से कौन-सा रोग बैक्टीरिया द्वारा नहीं होता ?
(a) हैज़ा
(b) एंथ्रेक्स
(c) टायफॉयड
(d) इफ्लुएंजा
► (d) इफ्लुएंजा

11. निम्न में से कौन-सा वायरल रोग नहीं है ?
(a) डेंगू
(b) इन्फ्लु एंजा
(c) टायफॉयड
(d) एड्स (AIDS)
► (c) टायफॉयड

12. कौन-सा रोग प्रोटोजोआ द्वारा होता है ?
(a) मलेरिया
(b) इफ्लुएंजा
(c) एड्स (AIDS)
(d) हैजा
► (a) मलेरिया

13. कौन-सा सूक्षम जीव 'कालाजार' नमक रोग का कारक है ?
(a) एस्केरिस
(b) लीशमैनिया (प्रोटोजोआ)
(c) बैक्टीरिया
(d) वायरस
► (b) लीशमैनिया (प्रोटोजोआ)

14. एंटीबायोटिक किसे कहते हैं ?
(a) एक रासायनिक पदार्थ है
(b) सूक्ष्म जीव द्वारा स्त्रावित होता है
(c) बैक्टीरिया को मारता है
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

15. निम्न में से कौन-सा एंटीबायोटिक नहीं है ?
(a) पेनिसिलीन
(b) सेफैलोस्पोरिन
(c) इंटरफेरॉन
(d) स्ट्रेप्टोमाइसीन
► (c) इंटरफेरॉन
Previous Post Next Post