MCQ Questions for Class 7 Science Chapter 15 प्रकाश

We have provided MCQ Questions for Class 7 Science Chapter 15 प्रकाश with answers will help you in overcoming worries and contributing in great results. Through the help of MCQs questions for Class 7 Vigyan, you will come up with a plan that works. You can deal with tricky questions that can come in the exams and get the highest marks possible.

Chapter 15 प्रकाश Vigyan Class 7 MCQ Questions with answers online test will give a boost in the confidence levels of the students. It will put you to an advantage over the other classmates and enable you to work on the weak areas.

MCQ Questions for Class 7 Science Chapter 15 प्रकाश

Chapter 15 प्रकाश Vigyan MCQ Questions for Class 7


1. किरण पुंज को कहाँ-कहाँ देखा जाता है ?
(a) टॉर्च में
(b) स्कूटर, कार इंजनों के हैडलैंप में
(c) टॉवर की सर्चलाइट
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

2. प्लेट किस की भाँति कार्य करती हैं ?
(a) समतल दर्पण
(b) उत्तल दर्पण
(c) (a) और (b) दोनों
(d) अवतल दर्पण
► (a) समतल दर्पण

3. जल का पृष्ठ कैसे कार्य करता है ?
(a) दर्पण की भाँति 
(b) स्टील की भांति
(c) आकाश की भांति
(d) (a) और (b) दोनों
► (a) दर्पण की भाँति

4. चम्मच का पृष्ठ कैसा होता है ?
(a) वक्रित चमकदार
(b) गोलीय
(c) अवतल
(d) उत्तल
► (a) वक्रित चमकदार

5. उत्तल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब कैसा होता है ?
(a) सीधा
(b) आभासी
(c) उल्टा
(d) (a) और (b) दोनों
► (d) (a) और (b) दोनों

6. जो प्रतिबिंब प्राप्त नहीं होता, उसे क्या कहते हैं ?
(a) आभासी प्रतिबिंब
(b) समतल
(c) उत्तल
(d) प्रतिभासी प्रतिबिंब
► (a) आभासी प्रतिबिंब

7. उत्तल दर्पण किसे कहते हैं ?
(a) परावर्तक पृष्ठ उत्तल
(b) परावर्तक पृष्ठ अवतल
(c) परावर्तक पृष्ठ समतल
(d) परावर्तक पृष्ठ गोलीय है
► (a) परावर्तक पृष्ठ उत्तल

8. वास्तविक प्रतिबिंब किसे कहते हैं ?
(a) पर्दे पर बनने वाले प्रतिबिंब को
(b) नीचे बनने वाले प्रतिबिंब को 
(c) आसमान पर बनने वाले प्रतिबिंब को
(d) पानी पर बनने वाले प्रतिबिंब को
► (a) पर्दे पर बनने वाले प्रतिबिंब को

9. लेंस का उपयोग कहाँ-कहाँ किया जाता है ?
(a) चश्में
(b) दूरदर्शकों (दूरबीनों)
(c) सूक्ष्मदर्शियों
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

10. सूर्य के प्रकाश में कितने रंग (वर्ण) है ?
(a) 7
(b) 6
(c) 4
(d) 2
► (a) 7

11. उत्तल लेंस की बनावट कैसी होती है ?
(a) किनारों से पतले
(b) बीच से मोटे 
(c) किनारों से पतले, बीच से मोटे
(d) किनारों से मोटे
► (c) किनारों से पतले, बीच से मोटे

12. अवतल दर्पण से कैसा प्रतिबिंब बनता है ?
(a) टेड़ा
(b) छोटा
(c) बड़ा
(d) सीधा
► (b) छोटा

13. अवतल लेंस की बनावट कैसी होती है ?
(a) किनारे मोटे
(b) बीच में पतले
(c) किनारों की अपेक्षा बीच में पतले महसूस होते हैं
(d) किनारे पतले
► (c) किनारों की अपेक्षा बीच में पतले महसूस होते हैं

14. इंद्रधनुष कब दिखाई देता है ?
(a) वर्षा के पश्चात
(b) वर्षा से पहले
(c) रात को
(d) दिन में
► (a) वर्षा के पश्चात
Previous Post Next Post