MCQ Questions for Class 7 Hindi Chapter 22 प्रतिज्ञा पूर्ति Bal Mahabharat Katha

MCQ Questions for Class 7 Hindi Chapter 22 प्रतिज्ञा पूर्ति Bal Mahabharat Katha with answers will help you in overcoming worries and contributing in great results. In the process of solving MCQs questions for Class 7 Hindi Bal Mahabharat Katha, they develop their problem solving skills and take their preparation to the next level. The extensive practice will help you in familiarizing with the pattern of questions and what type of question can appear in the exams.

Chapter 22 प्रतिज्ञा पूर्ति Bal Mahabharat Katha Hindi MCQ Questions with answers online test helps you outperform most of your classmates. It will put you to an advantage over the other classmates and enable you to work on the weak areas.

MCQ Questions for Class 7 Hindi Chapter 22 प्रतिज्ञा पूर्ति Bal Mahabharat Katha

Chapter 22 प्रतिज्ञा पूर्ति Bal Mahabharat Katha MCQ Questions for Class 7 Hindi


1. विराटनगर जाकर घोषणा करने के लिए किसने कहा था ?
(a) अर्जुन ने
(b) सजा-विराट ने
(c) राजकुमार उत्तर ने
(d) युधिष्ठिर ने
► (a) अर्जुन ने

2. गुरु कृपाचार्य के भांजे का क्या नाम था ?
(a) अर्जुन
(b) देव
(c) अश्वथामा
(d) भीम
► (c) अश्वथामा

3. किसकी सेना के वीर आपस में वाद-विवाद और झगड़ा करने लगे थे ?
(a) कर्ण की
(b) कौरवों की
(c) राजा विराट की
(d) इनमें से कोई भी नहीं
► (b) कौरवों की

4. कर्ण ने किसको वचन दिया था ?
(a) दुर्योधन को
(b) भीष्म पितामह को
(c) गुरु द्रोणाचार्य को
(d) उपरोक्त सभी
► (a) दुर्योधन को

5. राजकुमार उत्तर को रथ पर बिठाकर अर्जुन किस स्थान पर बैठे थे ?
(a) राजा के स्थान पर
(b) सारथी के स्थान पर
(c) राजकुमार के चरणों में
(d) रथ के पीछे बैठे थे
► (b) सारथी के स्थान पर

6. सारी कौरव सेना को किसने तितर-बितर कर दिया था ?
(a) राजा द्रुपद ने
(b) पांडवों ने
(c) दुर्योधन ने
(d) अर्जुन ने
► (d) अर्जुन ने

7. अर्जुन ने प्रतिज्ञा की अवधि पूरी होने की टंकार कैसे की थी?
(a) धनुष से
(b) ढोल से
(c) डंका बजा कर
(d) शंख बजा कर
► (a) धनुष से

8. भीषण युद्ध करते हुए भी अर्जुन ने किसका पीछा न छोड़ा था ?
(a) कर्ण का
(b) दुर्योधन का
(c) गुरु द्रोणाचार्य का
(d) भीम का
► (b) दुर्योधन का

9. रास्ते में अर्जुन ने किसका वेश धारण किया था ?
(a) बृहन्नला
(b) ग्रन्थिक
(c) तंतिपाल
(d) वल्लभ
► (a) बृहन्नला

10. घायल होकर और मैदान छोड़कर कौन भाग खड़ा हुआ था ?
(a) राजा द्रुपद
(b) दुर्योधन
(c) कर्ण
(d) राजा विराट
► (b) दुर्योधन

11. किसकी सलाह मानकर सारी सेना हस्तिनापुर की ओर लौट गई थी ?
(a) दुर्योधन की
(b) गुरु द्रोणाचार्य की
(c) भीष्म पितामह की
(d) कर्ण की
► (c) भीष्म पितामह की

12. उत्तर ने रथ किस की ओर हाँक दिया था ?
(a) भीष्म पितामह की ओर
(b) दुर्योधन की ओर
(c) अर्जुन की ओर
(d) कर्ण की ओर
► (b) दुर्योधन की ओर
Previous Post Next Post