MCQ Questions for Class 6 Science Chapter 16 कचरा - संग्रहण एवं निपटान

Here you will get MCQ Questions for Class 6 Science Chapter 16 कचरा - संग्रहण एवं निपटान with answers which will fulfil the needs of every students and speed up their learning process. It will be useful in knowing your syllabus fully and managing time which play a significant role in every student's preparation. With the help of the given MCQs questions for Class 6 Vigyan, students can cover a large portion of syllabus in short span of time and have a great vigour.

Chapter 16 कचरा - संग्रहण एवं निपटान Vigyan MCQ Questions with answers online test will assist you in scoring better marks in the exams. The constant revision helps in retaining more concepts and getting a deeper understanding of various topics.

MCQ Questions for Class 6 Science Chapter 16 कचरा - संग्रहण एवं निपटान

Chapter 16 कचरा - संग्रहण एवं निपटान Vigyan MCQ Questions for Class 6


1. कचरा कहाँ-कहाँ होता है ?
(a) विद्यालयों
(b) दुकानों
(c) कार्यालयों
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

2. विगलित कचरे का क्या करते हैं ?
(a) उसको मृदा में मिला दें।
(b) फैक देते हैं।
(c) भिगो देते हैं।
(d) कोई नहीं
► (a) उसको मृदा में मिला दें।

3. कूड़े को कहाँ डाला जाता है ?
(a) गढ्ढे में 
(b) नदी में
(c) जल में
(d) आसमान में
► (a) गढ्ढे में 

4. खरीदी गई चीजें किस में पैक होती हैं ?
(a) प्लास्टिक
(b) थैलियाँ
(c) प्लास्टिक, थैलियाँ
(d) कोई नहीं
► (c) प्लास्टिक, थैलियाँ

5. वर्मी कंपोस्टिंग किसे कहते हैं ?
(a) केचुओं की सहायता से कपोस्ट बनाने की विधि
(b) खाद बनाने के लिए
(c) कूडादान के लिए
(d) कोई नहीं
► (a) केचुओं की सहायता से कपोस्ट बनाने की विधि

6. कूड़ेदानों का रंग कैसा होता है ?
(a) नीला
(b) हरा
(c) नीला, हरा
(d) पीला
► (c) नीला, हरा

7. कंपोस्टिंग किसे कहते हैं ?
(a) पदार्थो का विगलित
(b) खाद में परिवर्तित
(c) पदार्थो के विगलित और खाद में परिवर्तित
(d) कोई नहीं।
► (c) पदार्थो के विगलित और खाद में परिवर्तित

8. केंचुए को किसानों का क्या कहा जाता है ?
(a) मित्र
(b) दुश्मन
(c) सलाहकार
(d) कोई नहीं
► (a) मित्र

9. विगलित कचरे का क्या फायदा है ?
(a) यह मृदा को मजबूत बनाता है।
(b) पौधों को आवश्यक पोषक प्रदान करेगा।
(c) खाद में प्रयोग होता है।
(d) उपरोक्त सभी।
► (d) उपरोक्त सभी।

10. एक मास में केंचुए की कितनी वृद्धि हो जाती है ?
(a) दोगुनी
(b) तीन गुनी
(c) बराबर
(d) बिलकुल नहीं
► (a) दोगुनी

11. लाल केंचुए भोजन को कैसे पीसते है ?
(a) गिज़र्ड से
(b) दाँतों से
(c) लातों से
(d) मुँह से
► (a) गिज़र्ड से

12. प्लास्टिक गरम करने पर कौन-सी बीमारी उत्पन्न होती है ?
(a) कैंसर
(b) साँस लेने में दिक्कत
(c) घुटनों की
(d) कोई नहीं
► (a) कैंसर

13. पुनः चक्रण किसका संभव है ?
(a) कागज का
(b) जल
(c) हवा पत्ते
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) कागज का

14. थैला किसका बना होता है ?
(a) कपड़े
(b) जूट
(c) कपड़ा, जूट
(d) कोई नहीं
► (c) कपड़ा, जूट
Previous Post Next Post