rise

MCQ Questions for Class 7 Science Chapter 6 भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन

In this page you will find MCQ Questions for Class 7 Science Chapter 6 भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन with answers will be useful in developing necessary skills and and gain experience in problem solving approach. These are a great way to test your knowledge, and can give you extra practice when it comes time to write a final exam. The main objective of these MCQs questions for Class 7 Vigyan is to help the students to have a healthier life by providing necessary activities that include both physical fitness and mental training.

Chapter 6 भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन Vigyan Class 7 MCQ Questions with answers online test will make it easier for you to learn concepts better and understand the concepts effectively. You can cover a large portion of syllabus in short span of time and have a great vigour.

MCQ Questions for Class 7 Science Chapter 6 भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन

Chapter 6 भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन Vigyan MCQ Questions for Class 7


1. क्रिस्टलीकरण _____ उदाहरण है।
(a) रासायनिक अभिक्रिया
(b) भौतिक परिवर्तन
(c) रासायनिक परिवर्तन
(d) जैविक अभिक्रिया
► (b) भौतिक परिवर्तन

2. भौतिक परिवर्तन में क्या-क्या बदलते हैं?
(a) आकार
(b) आमाप
(c) रंग व अवस्था
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

3. उच्छ वायु में ऑक्सीजन कितने प्रतिशत होती है ?
(a) 21%
(b) 4.4%
(c) 16.4%
(d) 0.04%
► (c) 16.4%

4. निम्न में से कौन-सा रासायनिक परिवर्तन है ?
(a) लोहे को जंग लगना
(b) भोजन को पकाना
(c) (a) और (b) दोनों
(d) कोई नहीं
► (c) (a) और (b) दोनों

5. परिवर्तन किस कारक पर निर्भर करता है ?
(a) अवस्था में परिवर्तन
(b) रचना में परिवर्तन
(c) रंग में परिवर्तन
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

6. निम्न में से कौन-सा रासायनिक परिवर्तन नहीं है ?
(a) दूध से दही बनना
(b) कागज का गीला होना
(c) कागज का जलना
(d) कागज का गलना-सडना
► (b) कागज का गीला होना

7. लोहे पर जंग लगने के लिए क्या आवश्यक है ?
(a) गर्मी
(b) ऑक्सीजन
(c) नमी
(d) (b) और (c) दोनों
► (d) (b) और (c) दोनों

8. स्टेनलेस स्टील बनाने के लिए लोहे में क्या मिलाएं जाते हैं?
(a) क्रोमियम
(b) कार्बन
(c) निकल व मैंगनीज
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

9. रासायनिक परिवर्तन की सही पहचान क्या है ?
(a) वस्तु का रंग बदलना
(b) वस्तु का आकार बदलना
(c) वस्तु का आमाप बदलना
(d) नए पदार्थ की उत्पत्ति
► (d) नए पदार्थ की उत्पत्ति

10. समुद्री जल से साधारण नमक किस विधि द्वारा प्राप्त किया जाता है ?
(a) आसवन द्वारा
(b) वाष्पन द्वारा
(c) हिमिकरण द्वारा
(d) विद्युत विश्लेषण द्वारा
► (b) वाष्पन द्वारा

11. लोहे को जंग लगने के लिए कौन-सी ऋतु उपयुक्त होती है ?
(a) वर्षा ऋतु
(b) शरद ऋतु
(c) बसंत ऋतु
(d) गर्म ऋतु
► (a) वर्षा ऋतु

12. निम्नलिखित में से कौन-सा भौतिक परिवर्तन है ?
(a) लोहे में जंग लगना
(b) आयरन की ताप
(c) लकड़ी का जलना
(d) एक फल का पकना
► (b) आयरन की ताप

13. लोहे की चादर पर जिंक की परत चढ़ाना क्या कहलाता है ?
(a) धातु मिश्रण
(b) गैल्वनीकरण
(c) क्रिस्टलीकरण
(d) उदासीनीकरण
► (b) गैल्वनीकरण

14. निम्न में से किसके रवे (क्रिस्टल) प्राप्त नहीं किए जा सकते हैं ?
(a) सोडियम क्लोराइड
(b) कार्बन
(c) कॉपर सल्फेट
(d) आयरन सल्फेट
► (b) कार्बन

15. आयरन सल्फेट का रंग कैसा होता
(a) हरा
(b) नीला
(c) काला
(d) रंग-हीन
► (a) हरा

16. समुद्री जहाजों पर जंग जल्दी लगता है, क्योंकि
(a) उनमें प्रयुक्त लोहा अच्छी गुणवता का नहीं होता
(b) वे हर समय पानी में इबे रहते है।
(c) समुद्री जल लवणीय होता है. जिससे जंग जल्दी लगता है
(d) (b) और (c) दोनों
► (d) (b) और (c) दोनों

17. अवायवीय श्वसन में लैक्टिक अम्ल का निर्माण _____ होता है ।
(a) जंतुओं की मांसपेशियों में
(b) जंतुओं की सभी कोशिकाओं में
(c) पौधो में
(d) उपरोक्त सभी
► (b) जंतुओं की सभी कोशिकाओं में

18. समुद्र के पानी की वाष्पीकरण द्वारा नमक प्राप्त करने की प्रक्रिया को के रूप में जाना जाता है।
(a) क्रिस्टलीकरण
(b) उदात्तीकरण
(c) बिजली से धातु चढ़ाना
(d) एकीकरण
► (a) क्रिस्टलीकरण
Previous Post Next Post