MCQ Questions for Class 7 Science Chapter 5 अम्ल, क्षारक और लवण

Here you will find MCQ Questions for Class 7 Science Chapter 5 अम्ल, क्षारक और लवण with answers will encourage to learn more topics and make the learning more fun. With the help of the given MCQs questions for Class 7 Vigyan, you can effectively prioritize the topics for easier understanding. These will provide strengths to every student's preparation and always getting better each day.

Chapter 5 अम्ल, क्षारक और लवण Vigyan Class 7 MCQ Questions with answers online test can cover a large portion of syllabus in short span of time and have a great vigour. The extensive practice will help you in familiarizing with the pattern of questions and what type of question can appear in the exams.

MCQ Questions for Class 7 Science Chapter 5 अम्ल, क्षारक और लवण

Chapter 5 अम्ल, क्षारक और लवण Vigyan MCQ Questions for Class 7


1. अम्ल शब्द की उत्पति कौनसी भाषा से हुई है ?
(a) लैटिन
(b) हिन्दी
(c) अंग्रेजी
(d) फारसी
► (a) लैटिन

2. अम्ल कैसा पदार्थ है ?
(a) खट्टा
(b) मीठा
(c) कड़वा
(d) स्वादहीन
► (a) खट्टा

3. लिटमस क्या है ?
(a) लाइकेनों से निष्कार्षित किया जाता है
(b) आसुत जल में इसका रंग नीलशोण होता है
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) (a) और (b) दोनों

4. क्षारक कैसा पदार्थ है ?
(a) कड़वा
(b) स्पर्श करने पर साबून जैसा
(c) खट्टा
(d) (a) और (b) दोनों
► (d) (a) और (b) दोनों

5. वर्षा का जल अम्लीय किस के कारण होता है ?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) सल्फर डाइऑक्साइड
(c) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

6. निम्न में से कौन-कौन से पदार्थ क्षारकीय प्रकृति के हैं ?
(a) बेकिंग सोडा
(b) साबुन
(c) चूने का पानी
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

7. खट्टे पदार्थ कौन-कौन से हैं ?
(a) नींबू का रस
(b) सिरका
(c) इमली
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

8. नीला लिटमस लाल किसके द्वारा होता है ?
(a) क्षारक
(b) अम्ल
(c) लवण
(d) पानी
► (b) अम्ल

9. सफेद कमीज पर पड़ा हल्दी का दाग साबुन से धोने पर लाल क्यों हो जाता है ?
(a) साबुन का विलयन क्षारकीय प्रकृति का होने से
(b) साबुन के विलयन अम्लीय प्रकृति का होने से
(c) साबुन का विलयन उदासीन प्रकृति का होने से
(d) साबुन का विलयन लवणीय प्रकृति का होने से
► (a) साबुन का विलयन क्षारकीय प्रकृति का होने से

10. सोडियम कार्बोनेट का साधारण नाम क्या है ?
(a) कास्टिक सोडा
(b) बेकिंग सोडा
(c) फिनोल
(d) ब्लू विट्रियल
► (b) बेकिंग सोडा

11. लाल व नीले लिटमस किस रूप में उपलब्ध होते हैं ?
(a) पत्र
(b) कागज
(c) पॉलिथीन
(d) (a) और (b) दोनों
► (d) (a) और (b) दोनों

12. गुड़हल के पुष्प का सूचक अम्लीय विलयनों को कैसा कर देता है ?
(a) हल्का गुलाबी
(b) गहरा गुलाबी
(c) लाल
(d) हरा
► (b) गहरा गुलाबी

13. वे विलयन क्या कहलाते हैं जो लाल अथवा नीले लिटमस पत्र को परिवर्तित नहीं करते ?
(a) अम्लीय विलयन
(b) क्षारकीय विलयन
(c) उदासीन विलयन
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) उदासीन विलयन

14. अपाचन क्या है ?
(a) पाचन क्रिया ठीक न होना
(b) आमाशय में अम्ल की मात्रा आवश्यकता से अधिक होना
(c) आमाशय में क्षारक की मात्रा अधिक होना
(d) (a) और (b) दोनों
► (d) (a) और (b) दोनों

15. आँवला में कौन-सा अम्ल पाया जाता है ?
(a) लैक्टिक अम्ल
(b) टार्टरिक अम्ल
(c) ऑक्सेलिक अम्ल
(d) ऐस्कॉर्बिक अम्ल (विटामिन C)
► (d) ऐस्कॉर्बिक अम्ल (विटामिन C)

16. फ़िनॉल्फथेलिन सूचक अम्ल के साथ अभिक्रिया करके कैसा रंग देता है ?
(a) लाल
(b) गहरा गुलाबी
(c) हल्का गुलाबी
(d) रंगहीन
► (d) रंगहीन

17. मृदा को अम्लीय कौन बनाते हैं ?
(a) रासायनिक उर्वरक
(b) खाद
(c) बिना बुझा चूना
(d) पादप
► (a) रासायनिक उर्वरक

18. सोने चांदी के आभूषण कौन-से अम्ल द्वारा साफ किया जाते
(a) शोरे का अम्ल
(b) नमक का अम्ल
(c) गन्धक का अम्ल
(d) साइट्रिक अम्ल
► (a) शोरे का अम्ल
Previous Post Next Post