MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 9 राम और सुग्रीव Bal Ram Katha

You will find MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 9 राम और सुग्रीव Bal Ram Katha with answers will help you in overcoming worries and contributing in great results. These are a great way to test your knowledge, and can give you extra practice when it comes time to write a final exam. In the process of solving MCQs questions for Class 6 Hindi Bal Ram Katha, they develop their problem solving skills and take their preparation to the next level.

Chapter 9 राम और सुग्रीव Bal Ram Katha Hindi MCQ Questions with answers online test will provide strengths to every student's preparation and always getting better each day. It will put you to an advantage over the other classmates and enable you to work on the weak areas.

MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 9 राम और सुग्रीव Bal Ram Katha

Chapter 9 राम और सुग्रीव Bal Ram Katha MCQ Questions for Class 6 Hindi


1. हनुमान ने स्वयं को किसका सेवक बताया था ?
(a) बाली का
(b) सुग्रीव का
(c) रावण का
(d) विभीषण का
► (b) सुग्रीव का

2. कबंध और शबरी की बात किसे याद थी ?
(a) राम को
(b) लक्ष्मण को
(c) सुग्रीव-को
(d) (a) और (b) दोनों
► (d) (a) और (b) दोनों

3. सुग्रीव का मूल निवास कहाँ था ?
(a) ऋष्यमूक पर्वत
(b) किष्किंधा
(c) लंका
(d) दंडकारण्य
► (b) किष्किंधा

4. सुग्रीव ने राम-लक्ष्मण को क्या समझा था ?
(a) बाली के सैनिक
(b) बाली के मित्र
(c) बाली के गुप्तचर
(d) तपस्वी
► (c) बाली के गुप्तचर

5. हनुमान की सोई हुई शक्ति किसने जगाई ?
(a) संपाति ने
(b) अंगद ने
(c) सम ने
(d) जामवंत ने
► (d) जामवंत ने

6. राम का बाण बाली को कहाँ लगा था ?
(a) सिर पर
(b) पैरों पर
(c) पेट में
(d) छाती में
► (d) छाती में

7. जटायु के भाई का नाम क्या था ?
(a) सम्पाती
(b) हनुमान
(c) अंगद
(d) जामवंत
► (a) सम्पाती

8. जान बचाकर सुग्रीव को कहाँ जाना पड़ा ?
(a) ऋष्यमूक पर्वत
(b) किष्किंधा में
(c) लंका में
(d) दंडकारण्य में
► (a) ऋष्यमूक पर्वत

9. राम और लक्ष्मण थककर पहाड़ी पर कहाँ रुके थे?
(a) गुफा में
(b) सरोवर में
(c) जंगल में
(d) उपरोक्त सभी
► (b) सरोवर में

10. राम और लक्ष्मण को किसने अपने कंधे पर बैठाया ?
(a) सुग्रीव ने
(b) अंगद ने
(c) हनुमान ने
(d) बाली ने
► (c) हनुमान ने

11. किसकी स्थिति एक जैसी थी ?
(a) राम और सुग्रीव की
(b) सुग्रीव-और-बाली की
(c) सुग्रीव और हनुमान
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
► (a) राम और सुग्रीव की

12. सुग्रीव की पत्नी किसने छीन ली थी ?
(a) अंगद ने
(b) बाली ने
(c) रावण ने
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) बाली ने

13. सुग्रीव ने जो पोटली राम के पास रखी उसमें क्या था ?
(a) जड़ी-बूटी
(b) पैसे
(c) सीता माता के गहने
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) सीता माता के गहने

14. राम के शक्ति प्रदर्शन पर किसने हाथ जोड़ दिए ?
(a) हनुमान ने
(b) लक्ष्मण ने
(c) सुग्रीव ने
(d) नल ने
► (c) सुग्रीव ने

15. राम की सलाह पर युवराज पद किसे दिया गया ?
(a) सुग्रीव को
(b) अंगद को
(c) नल को
(d) नील को
► (b) अंगद को

16. वर्षा ऋतु के अर्वाध में राम किस पहाड़ पर रहे ?
(a) प्रश्रवण पर्वत
(b) हिमालय पर्वत
(c) ऋष्यमूक पर्वत
(d) कंचनजंगा पर्वत
► (a) प्रश्रवण पर्वत

17. राम ने अपनी अंगुली से अंगूठी उतारकर किसे दे दी ?
(a) लक्ष्मण को
(b) हनुमान को
(c) अंगद-को
(d) नल को
► (b) हनुमान को

18. जामवंत के पीछे किसकी सेना थी ?
(a) वानरों की
(b) भालुओं की
(c) मनुष्यों की
(d) घोड़ों की
► (b) भालुओं की
Previous Post Next Post