MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 10 लंका में हनुमान Bal Ram Katha

You will find MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 10 लंका में हनुमान Bal Ram Katha with answers that will make you able to recollect the concepts what you have already studied. Practising these MCQs questions for Class 6 Hindi Bal Ram Katha will help you in overcoming worries and contributing in great results. The extensive practice will help you in familiarizing with the pattern of questions and what type of question can appear in the exams.

Chapter 10 लंका में हनुमान Bal Ram Katha Hindi MCQ Questions with answers online test will assist you in scoring better marks in the exams. You can deal with tricky questions that can come in the exams and get the highest marks possible.

MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 10 लंका में हनुमान Bal Ram Katha

Chapter 10 लंका में हनुमान Bal Ram Katha MCQ Questions for Class 6 Hindi


1. सुग्रीव ने किसके साथ बैठकर युद्ध की योजना पर विचार किया ?
(a) लक्ष्मण के साथ
(b) राम के साथ
(c) अंगद-के-साथ
(d) जामवंत के साथ
► (a) लक्ष्मण के साथ

2. पर्वत शिखर पर खड़े हनुमान ने किसकी ओर देखा था ?
(a) सम की ओर
(b) समुद्र की ओर
(c) लक्ष्मण की ओर
(d) सुग्रीव की ओर
► (b) समुद्र की ओर

3. हनुमान ने किस दिशा की ओर मुँह करके अपने पिता को प्रणाम किया था ?
(a) पश्चिम दिशा
(b) पूर्व दिशा
(c) दक्षिण दिशा
(d) उत्तर दिशा
► (b) पूर्व दिशा

4. 'मैनाक पर्वत' हनुमान से क्या चाहते थे ?
(a) कि वे विश्राम करें
(b) कि वे सो जाएँ
(c) कि वे बैठ जाएँ
(d) कि वे चले जाएँ
► (a) कि वे विश्राम करें

5. हनुमान ने सीता को क्या दिया ?
(a) आभूषण
(b) अंगूठी
(c) राम की पादुका
(d) गले का हार
► (b) अंगूठी

6. हनुमान को किसने बंदी बना लिया ?
(a) विभीषण ने
(b) रावण ने
(c) मेघनाद ने
(d) कुंभकरण ने
► (c) मेघनाद ने

7. हनुमान को कौन - सी राक्षसी खाना चाहती थी ?
(a) सुरसा
(b) मिहिका
(c) छाया
(d) शूर्पणखा
► (a) सुरसा

8. क्रोधित होकर हनुमान ने किसे मारा ?
(a) सिंहिका को
(b) सुरसा को
(c) शूर्पणखा को
(d) ताड़का को
► (a) सिंहिका को

9. अत:पुर के बाहर हनुमान ने क्या देखा ?
(a) रावण का रथ
(b) राक्षस
(c) विभीषण
(d) अशोक वाटिका
► (a) रावण का रथ

10. अचानक वाटिका के कोने से हनुमान को किसकी अट्टहास सुनाई पड़ी ?
(a) सीता की
(b) राक्षसियों की
(c) रावण की
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) राक्षसियों की

11. रावण की पत्नी का नाम क्या था ?
(a) सुलोचना
(b) मंदोदरी
(c) सुभद्रा
(d) कैकेयी
► (b) मंदोदरी

12. त्रिजटा कौन थी ?
(a) रानी
(b) दासी
(c) राक्षसी
(d) देवी
► (c) राक्षसी

13. सीता के मन में किसके प्रति शंका थी ?
(a) रावण
(b) विभीषण
(c) हनुमान
(d) राम
► (c) हनुमान

14. श्रीराम कितने माह में लंका पहुँचे ?
(a) एक माह में
(b) दो माह में
(c) तीन माह में
(d) चार माह में
► (b) दो माह में

15. 'उद्यत' शब्द का सही अर्थ क्या है ?
(a) उत्तेजित
(b) आराम से
(c) उत्सुक
(d) (a) और (c) दोनों
► (d) (a) और (c) दोनों

16. रावण के छोटे भाई का क्या नाम था ?
(a) निकुंभ
(b) यूपाक्ष
(c) विभीषण
(d) कुंभकर्ण
► (c) विभीषण

17. 'जघन्य' शब्द का सही अर्थ बताओ।
(a) अति निंदनीय और बुरा
(b) अच्छा कार्य
(c) सामान्य
(d) उपरोक्त सभी
► (a) अति निंदनीय और बुरा

18. हनुमान से लड़ते हुए रावण के किस पुत्र ने प्राण गँवा दिये ?
(a) मेघनाद ने
(b) अक्षयकुमार ने
(c) (a)  और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) अक्षयकुमार ने
Previous Post Next Post