rise

MCQ Questions for Class 11 Hindi Chapter 4 विदाई संभाषण Aroh

In this page you will get MCQ Questions for Class 11 Hindi Chapter 4 विदाई संभाषण Aroh with answers will build up your self-confidence and these are very important in checking them. Practising these MCQs questions for Class 11 Hindi Aroh will help you in overcoming worries and contributing in great results. It will help you in shaping positive attitude towards your preparation.

Chapter 4 विदाई संभाषण Aroh MCQ Questions with answers online test can cover a large portion of syllabus in short span of time and have a great vigour. It could definitely reduce stress among students and help shift their thinking away from negativity.

MCQ Questions for Class 11 Hindi Chapter 4 विदाई संभाषण Aroh

Chapter 4 विदाई संभाषण Aroh Hindi MCQ Questions for Class 11


1. लेखक ने तीसरी शक्ति किसे कहा है?
(a) वायसराय (लॉर्ड कर्ज़न) को
(b) भारतीय जनता को
(c) ईश्वर को
(d) अंग्रेज सरकार को
► (c) ईश्वर को

2. लेखक के अनुसार लॉर्ड कर्जन किन्हें गरम तवे पर पानी की बूँदों की भाँति नचाया है?
(a) भारतवासियों को 
(b) श्रीलंकाईयों को 
(c) गरीबों को
(d) इनमें से कोई नहीं 
► (d) भारतवासियों को  

3. भारत की अनपढ़ प्रजा किस राजकुमार के गीत गाया करती थी?
(a) सिद्दार्थ
(b) सुलतान
(c) अशोक
(d) पृथ्वीराज
► (b) सुलतान

4. लॉर्ड कर्जन समाज के किस वर्ग को सबसे अधिक नापसंद करते थे?
(a) शिक्षित वर्ग
(b) अनपढ़ वर्ग
(c) निर्धन वर्ग
(d) धनी वर्ग
► (a) शिक्षित वर्ग

5. लेखक के अनुसार कौन-सा समय करुणोत्पादक होता है?
(a) प्रेम का
(b) मृत्यु का
(c) बिछुड़ने का
(d) मिलन का
► (c) बिछुड़ने का

6. लॉर्ड कर्जन की क्या जिद थी?
(a) बिहार-विभाजन
(b) पकिस्तान-विभाजन
(c) बंगाल-विभाजन
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) बंगाल-विभाजन

7. लॉर्ड कर्जन ब्रिटिश शासकों को किस बात की धमकी देते थे?
(a) देश छोड़ने की
(b) इस्तीफा देने की
(c) मारने की
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) इस्तीफा देने की

8. नादिरशाह ने कहाँ कत्लेआम किया था?
(a) आगरा में
(b) पंजाब में
(c) दिल्ली में
(d) बंगाल में
► (c) दिल्ली में

9. लॉर्ड कर्जन भारत में कितनी बार वायसराय बनकर आए? 
(a) एक बार
(b) तीन बार
(c) दो बार
(d) एक बार भी नहीं
► (c) दो बार 

10. लॉर्ड कर्जन की ताल पर कौन नाचते थे?
(a) हाकिम
(b) वकील
(c) राजा
(d) गरीब
► (a) हाकिम

11. भारत में जितने भी प्रधान शासक आए उनका अंत में क्या हश्र हुआ?
(a) यहाँ से जाना पड़ा|
(b) यहीं बसना पड़ा|
(c) धन-दौलत का त्याग करना पड़ा|
(d) मृत्यु हो गई|
► (a) यहाँ से जाना पड़ा|

12. लॉर्ड कर्ज़न के शासनकाल रूपी नाटक का अंत कैसा था?
(a) सुखांत
(b) हास्यास्पद
(c) दुःखांत
(d) अधूरा
► (c) दुःखांत

13. लेखक के अनुसार लॉर्ड कर्जन के एक इशारे पर क्या होता था?
(a) लड़ाई
(b) प्रलय
(c) समझौता 
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) प्रलय

14. दिल्ली में किस राजा की प्रार्थना पर नादिरशाह ने कत्लेआम रोक दिया था?
(a) अकबर
(b) जहाँगीर
(c) औरंगजेब
(d) आसिफ़जाह
► (d) आसिफ़जाह

15. ‘कैसर’ शब्द किनके लिए प्रयोग किया जाता था?
(a) तानाशाह जर्मन शासकों के लिए
(b) रूस के तानाशाह शासकों के लिए
(c) अमेरिका के तानाशाह शासकों के लिए
(d) भारत के तानाशाह शासकों के लिए
► (a) तानाशाह जर्मन शासकों के लिए
Previous Post Next Post