MCQ Questions for Class 11 Hindi Chapter 3 अपू के साथ ढाई साल Aroh

You will get MCQ Questions for Class 11 Hindi Chapter 3 अपू के साथ ढाई साल Aroh with answers that could definitely reduce stress among students and help shift their thinking away from negativity. These MCQs for Class 11 Hindi Aroh will fulfil the needs of every students and speed up their learning process. You can cover a large portion of syllabus in short span of time and have a great vigour.

Chapter 3 अपू के साथ ढाई साल Aroh MCQ Questions with answers online test will develop necessary skills and and gain experience in problem solving approach. The extensive practice will help you in familiarizing with the pattern of questions and what type of question can appear in the exams.

MCQ Questions for Class 11 Hindi Chapter 3 अपू के साथ ढाई साल Aroh

Chapter 3 अपू के साथ ढाई साल Aroh Hindi MCQ Questions for Class 11


1. अपू की भूमिका के लिए कितने साल के लड़के की जरूरत थी?
(a) पाँच    
(b) दो
(c) छह 
(d) दस
► (c) छह

2. रासबिहारी एवेन्यू की बिल्डिंग में बच्चे क्यों आते थे?
(a) पढ़ने
(b) खेलने
(c) खाने
(d) इंटरव्यू देने
► (d) इंटरव्यू देने

3.  'पथेर पांचाली' फ़िल्म की शूटिंग का काम कितने साल तक चला था?
(a) एक साल
(b) दो साल
(c) ढाई साल
(d) तीन साल
► (c) ढाई साल

4. अपू की भूमिका किसने निभाई थी?
(a) सुधीर बनर्जी
(b) सुबीर बनर्जी
(c) सुबोद बनर्जी
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) सुबीर बनर्जी

5. फिल्म में इंदिरा ठाकरून की भूमिका किसने निभाई थी?
(a) मुन्नीबाला देवी
(b) चुन्नीबाला देवी
(c) सर्वजया देवी
(d) शांता देवी
► (b) चुन्नीबाला देवी

6. काशफूलों से भरा मैदान कहाँ स्थित था?
(a) नदी के पास
(b) घर के पास
(c) रेल-लाइन के पास
(d) स्कूल के पास
► (c) रेल-लाइन के पास

7. चुन्नीबाला देवी की आयु थी-
(a) छियत्तर वर्ष
(b) अठत्तर वर्ष
(c) अस्सी वर्ष
(d) बयासी वर्ष
► (c) अस्सी वर्ष

8. फिल्म के एक दृश्य में दुर्गा के पीछे-पीछे दौड़ते हुए अपू कहाँ पहुँचता है?
(a) फलों के में
(b) सब्जियों के बगीचे में
(c) काशफूलों के वन में
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) काशफूलों के वन में

9. शूटिंग के लिए कितनी रेलगाड़ियों का इस्तेमाल किया गया था?
(a) दो
(b) चार
(c) एक
(d) तीन
► (d) तीन

10. गाड़ी के बॉयलर में क्या डालना जरूरी था जिससे काला धुआँ निकले?
(a) पानी
(b) कोयला
(c) पेट्रोल
(d) केरोसिन
► (b) कोयला

11. फिल्म में कुत्ते का क्या नाम था?
(a) मोलू
(b) गोलू
(c) सोनू
(d) भोलू
► (d) भोलू

12. अपू की माँ का क्या नाम था?
(a) सर्वजया
(b) जया
(c) हेमलता
(d) विहारिका
► (a) सर्वजया

13. अपू किनके साथ खेलने के लिए उतावला था?
(a) खिलौनों के साथ
(b) दोस्तों के साथ
(c) तीर-कमान के साथ
(d) पालतू कुत्ते के साथ
► (c) तीर-कमान के साथ

14. फिल्म में बारिश का दृश्य चित्रित करने में मुश्किलें क्यों आई थीं?
(a) बाढ़ के कारण 
(b) बीमारी के कारण
(c) खाने की कमी के कारण
(d) पैसे की कमी के कारण
► (d) पैसे की कमी के कारण

15. जिस घर में फिल्म की शूटिंग चल रही थी, उसके मालिक कहाँ रहते थे?
(a) दिल्ली
(b) कलकत्ता
(c) मुम्बई
(d) जयपुर
► (b) कलकत्ता

16. शूटिंग के समय कमरे में किसे देख भूपेन बाबू डर गये?
(a) बिल्ली 
(b) शेर 
(c) साँप
(d) छिपकली
► (c) साँप
Previous Post Next Post