MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 3 कल्लू कुम्हार की उनाकोटी संचयन

Here on this page, you will get MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 3 कल्लू कुम्हार की उनाकोटी संचयन with answers which will develop necessary skills and and gain experience in problem solving approach. These MCQ Questions for Class 9 Hindi Sanchayan will be useful in decluttering your mind and going to eliminate the unnecessary details from your study, thus ensuring that you’re not stuck on the problem.

Chapter 3 कल्लू कुम्हार की उनाकोटी Class 9 Sanchayan MCQ Questions with answers will assist you in scoring better marks in the exams. It will encourage to learn more topics and make the learning more fun.

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 3 कल्लू कुम्हार की उनाकोटी संचयन

MCQ Questions for Class 9 Hindi 3 कल्लू कुम्हार की उनाकोटी संचयन


1. चकमा और मुध महायानी बौद्ध हैं। ये कबीले त्रिपुरा में किस रास्ते से आए थे?
(a) तिब्बत के रास्ते से होते हुए त्रिपुरा में आए थे।
(b) नेपाल के रास्ते से होते हुए त्रिपुरा में आए थे।
(c) बर्मा से चटगाँव होते हुए त्रिपुरा में आए थे।
(d) बांग्लादेश से चटगाँव होते हुए त्रिपुरा में आए थे।
► (c) बर्मा से चटगाँव होते हुए त्रिपुरा में आए थे।

2. उत्तरी त्रिपुरा जिले का मुख्यालय किस शहर में स्थित है?
(a) कैलासशहर
(b) चटगाँव
(c) टीलियामुरा
(d) अगरतल्ला
► (a) कैलासशहर

3. रंगून किस देश से संबंधित है?
(a) बांग्लादेश
(b) तिब्बत
(c) नेपाल
(d) म्यांमार
► (d) म्यांमार

4. त्रिपुरा की सीमा हमारे किस पड़ोसी देश से लगी हुई है?
(a) नेपाल
(b) बर्मा
(c) बांग्लादेश
(d) चीन
► (d) चीन

5. त्रिपुरा यात्रा में लेखक ने किस नदी का उल्लेख किया है?
(a) तिस्ता
(b) मनु
(c) हुगली
(d) यमुना
► (b) मनु

6. एक कोटि का अर्थ है
(a) एक करोड़।
(b) एक करोड़ में एक कम।
(c) एक हज़ार।
(d) एक लाख।
► (a) एक करोड़।

7. लेखक के अनुसार त्रिपुरा में बाहरी लोगों के आगमन के कारण वह किस प्रकार का उदाहरण बन गया है?
(a) तेज़ी से बढ़ रहे आंतकवादी गुटों का।
(b) बहुधार्मिक समाज का।
(c) सामाजिक असमानताओं का।
(d) भुखमरी और गरीबी को|
► (b) बहुधार्मिक समाज का।

8. त्रिपुरा के आदिवासियों के असंतोष की मुख्य वजह क्या है?
(a) बाहरी लोगों का त्रिपुरा में आकर बसना।
(b) उनकी विलुप्ती के प्रति सरकार का अनदेखा रवैया।
(c) उनके विकास के प्रति सरकार की अवहेलना।
(d) उनके क्षेत्र को उनसे छीन लेना|
► (a) बाहरी लोगों का त्रिपुरा में आकर बसना।

9. लेखक ने त्रिपुरा की क्या विशेषता बताई है?
(a) त्रिपुरा भारत के सबसे अधिक आबादी वाले राज्यों में से एक है।
(b) त्रिपुरा भारत के सबसे छोटे राज्यों में से एक है।
(c) त्रिपुरा में शिक्षा का स्तर शत-प्रतिशत है।
(d) त्रिपुरा सबसे सम्पन्न राज्य है|
► (b) त्रिपुरा भारत के सबसे छोटे राज्यों में से एक है।

10. 'कोकबारोक' बोली ने किस गायक को प्रसिद्धि दिलाई है?
(a) हेमंत कुमार मुखोपाध्याय को।
(b) हेमंत कुमार जमातिया को।
(c) हेमंत करके को।
(d) हेमंत सोरेन को|
► (b) हेमंत कुमार जमातिया को।

11. आकाश में होने वाली गर्जना तथा चमकती बिजली ने लेखक को कहाँ पहुँचा दिया था?
(a) जीवन के सुखमय समय की ओर।
(b) किसी अज्ञात स्थान की ओर।
(c) भूतकाल में छिपे दुखदायी समय की ओर।
(d) एक खूबसूरत स्थान की ओर|
► (d) एक खूबसूरत स्थान की ओर|

12. लेखक ने अखबार को योग क्यों कहा होगा?
(a) उसमें छपने वाले ज्ञान के कारण।
(b) उसे पढ़ते समय उत्पन्न होने वाली एकाग्रता के कारण।
(c) उसे पढ़ते समय दुनिया से कटने के कारण।
(d) मन को कुछ समय के लिए मिलने वाली शान्ति के कारण|
► (c) उसे पढ़ते समय दुनिया से कटने के कारण।

13. लेखक ने ध्वनि की क्या विशेषता बताई है?
(a) कहीं भी पहुँचने की।
(b) तीव्र गति से चलने की।
(c) तेज़ी से दूसरे समय में पहुँचाने की क्षमता की।
(d) भयभीत करने तथा विनाश करने की क्षमता की|
► (c) तेज़ी से दूसरे समय में पहुँचाने की क्षमता की।

14. माणिक्य वंश के कितने राजाओं ने त्रिपुरा में शासन किया था?
(a) 10
(b) 50
(c) 100
(d) 183
► (d) 183

15. 'कोकबारोक' बोली को किस और नाम से भी जाना जाता है?
(a) खड़ी बोली।
(b) त्रिपुरी भाषा।
(c) बंगाली भाषा।
(d) त्रिभाषा|
► (b) त्रिपुरी भाषा।
Previous Post Next Post