MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 5 हामिद खाँ संचयन

In this page, you will find MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 5 हामिद खाँ संचयन with answers which will align students in right direction and think with more clarity. These one mark questions are very important in improving good score in exams and know how to manage time efficiently. These MCQ Questions for Class 9 Hindi Sanchayan will align students in right direction and think with more clarity.

Chapter 5 हामिद खाँ Class 9 Sanchayan MCQ Questions with answers could definitely reduce stress among students and help shift their thinking away from negativity. You can cover a large portion of syllabus in short span of time and have a great vigour.

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 5 हामिद खाँ संचयन

MCQ Questions for Class 9 Hindi 5 हामिद खाँ संचयन


1. यह पाठ हमें क्या शिक्षा देता है?
(a) धार्मिक कट्टरता को बनाए रखने की
(b) धार्मिक सद्भावना को अपनाने की
(c) मस्तिष्क के बंद दरवाजे खोलने की
(d) सदैव परोपकार करने की
► (b) धार्मिक सद्भावना को अपनाने की

2. लेखक तक्षशिला में किसलिए चिंतित था?
(a) दंगों की भड़कती आग देखकर
(b) दंगों में स्वयं के प्राणों को संकट में देखकर
(c) भोजन और पानी के अभाव के कारण
(d) आंतकी हमले से
► (c) भोजन और पानी के अभाव के कारण

3. लेखक किसके पास गया?
(a) हिन्दू भाई के होटल में
(b) अपने संबंधी के घर
(c) एक होटल में
(d) मुस्लिम होटल में
► (d) मुस्लिम होटल में

4. हामिद खाँ किस प्रकार का व्यक्ति था?
(a) भावुक और मिलनसार
(b) स्नेही और चालाक
(c) विद्वान और समझदार
(d) क्रूर और कट्टरपंथी
► (a) भावुक और मिलनसार

5. हामिद खाँ क्यों लेखक के लिए खास हो गया था?
(a) अपनी विनम्रता और अच्छाई के कारण
(b) अपनी विशिष्ट जीवन शैली के कारण
(c) अपनी शौर्य और वीरता के कारण
(d) अपनी कट्टरता और आदर्शों के कारण
► (a) अपनी विनम्रता और अच्छाई के कारण

6. लेखक से खाने का पैसा न लेने की हामिद खाँ ने क्या वजह बताई?
(a) मेहमान होने के कारण
(b) संबंधी होने के कारण
(c) परोपकार करने के कारण
(d) दया के कारण
► (a) मेहमान होने के कारण

7. लेखक किसकी तालाश में यहाँ-वहाँ भटक रहा था?
(a) भोजन-पानी की तलाश में
(b) आश्रय की तलाश में
(c) आर्थिक सहायता की तलाश में
(d) मित्र की तलाश में
► (a) भोजन-पानी की तलाश में

8. अगजनी से कवि का क्या तात्पर्य है?
(a) आंतकवादी हमला से लगी आग
(b) युद्ध में हवाई हमले से लगी आग
(c) उपद्रवियों द्वारा लगाई आग
(d) जंगल के द्वारा फैली आग
► (c) उपद्रवियों द्वारा लगाई आग

9. होटलवाला लेखक की किस बात पर विश्वास नहीं कर पा रहा था?
(a) हिन्दू-मुस्लिम अलगाव पर
(b) भारत की दृढ़ होती आर्थिक स्थिति पर
(c) मुस्लिम होटल में भोजन करने की बात पर
(d) समाचार-पत्र के मुख्य पन्ने पर छपे दंगों की खबर पर
► (c) मुस्लिम होटल में भोजन करने की बात पर

10. लेखक ने भारत के विषय में ऐसी कौन-सी बात बताई, जिसे सुनकर होटलवाला हैरान हो गया?
(a) भारत में हिंदू-मुस्लिम के बीच सद्भावना के विषय में सुनकर
(b) भारत में हिंदू-मुस्लिम के बीच बढ़ते अलगाव की भावना का सुनकर
(c) समाप्त होती अलगाव की स्थिति सुनकर
(d) दंगों के कारण हताहत हुए लोगों की संख्या सुनकर
► (a) भारत में हिंदू-मुस्लिम के बीच सद्भावना के विषय में सुनकर

11. हामिद खाँ ने किस प्रकार स्वयं को याद करने के लिए कहा?
(a) अच्छे मित्र के समान
(b) एक पाकिस्तान नागरिक के समान
(c) एक भाई के समान
(d) एक मददगार के समान
► (c) एक भाई के समान

12. लेखक मन-ही-मन हामिद खाँ के लिए किस प्रकार की प्रार्थना कर रहा था?
(a) सदैव प्रगति करने की
(b) अच्छे विचारों को सहेजकर रखने की
(c) लोगों की सहायता करने की
(d) दंगों की आग से बचने की
► (d) दंगों की आग से बचने की

13. लेखक का घर कहाँ पर स्थित था?
(a) मालाबार
(b) पाकिस्तान से
(c) बर्मा से
(d) भूटान से
► (a) मालाबार

14. तक्षशिला कहाँ पर स्थित है?
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) चीन
(d) अफ़ग़ानिस्तान
► (b) पाकिस्तान

15. होटल में कुछ ही समय में लेखकऔर  हामिद खाँ के बीच क्या स्थापित हो गया?
(a) द्वैष और ईष्या की भावना मिट गई।
(b) धार्मिक कट्टरता समाप्त हो गई।
(c) भाईचारा स्थापित हो गया।
(d) घृणा समाप्त हो गयी|
► (c) भाईचारा स्थापित हो गया।
Previous Post Next Post