MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 6 दिए जल उठे संचयन

You will find MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 6 दिए जल उठे संचयन with answers that will keep you updated with important topics and will fulfil informational needs. You can cover a large portion of syllabus in short span of time and have a great vigour. These MCQ Questions for Class 9 Hindi Sanchayan will align students in right direction and think with more clarity.

In the process of solving Chapter 6 दिए जल उठे Class 9 Sanchayan MCQ Questions with answers, they develop their problem solving skills and take their preparation to the next level. If you are aware of the facts and concepts then it will build up your self-confidence and these are very important in checking them.

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 6 दिए जल उठे संचयन

MCQ Questions for Class 9 Hindi 6 दिए जल उठे संचयन


1. सत्याग्रहियों ने किस प्रकार की तैयारी पूर्ण कर ली थी?
(a) आंदोलन की
(b) पूर्ण स्वराज की
(c) दांडी यात्रा की
(d) गिरफ़्तार पर विरोध की
► (c) दांडी यात्रा की

2. नेहरु जी किससे मिलना चाहते थे?
(a) महात्मा गांधी से
(b) पटेल भाई से
(c) सत्याग्रहियों से
(d) देशवासियों से
► (a) महात्मा गांधी से

3. वल्लभभाई पटेल कहाँ पहुँचे थे?
(a) कनकपुरा
(b) साबरमती आश्रम
(c) रास
(d) चम्पारण
► (c) रास

4. गांधीजी का तिलक एक वृद्धा ने किस स्थान पर किया?
(a) रास
(b) कनकपुरा
(c) बदलपुर
(d) बड़ौदा
► (b) कनकपुरा

5. पूरे रास में किस बात को लेकर लोगों में नाराज़गी नज़र आ रही थी?
(a) गांधीजी की गिरफ़्तारी पर
(b) पटेल की गिरफ़्तारी पर
(c) शासन के अत्याचारों पर
(d) जालियाँवाला बाग़ पर
► (b) पटेल की गिरफ़्तारी पर

6. नदी पार करवाने की ज़िम्मेदारी किसे सौंपी गई थी?
(a) नेहरु जी को
(b) रामूकाका को
(c) रघुनाथ काका को
(d) रामविलास काका को
► (c) रघुनाथ काका को

7. लोगों के बीच सरकार के विरुद्ध क्यों प्रतिक्रिया तेज़ हो रही थी?
(a) गांधीजी की यात्रा रोकने के कारण
(b) नेहरु जी को गिरफ़्तार करने के कारण
(c) पटेल जी को गिरफ्तार करने के कारण
(d) नमक आंदोलन रोकने के कारण
► (c) पटेल जी को गिरफ्तार करने के कारण

8. सभा पहले कहाँ समाप्त हो जानी थी?
(a) रास
(b) साबरमती आश्रम
(c) कनकापुरा
(d) गोवा
► (c) कनकापुरा

9. गांधीजी ने किस समुदाय के लोगों की प्रशंसा की?
(a) सत्यवादी
(b) गांधीवादी
(c) दरबारी
(d) साम्यवादी
► (c) दरबारी

10. पटेल को गिरफ्तार कर पुलिस कहाँ ले जा रही थी?
(a) साबरमती आश्रम
(b) साबरमती जेल
(c) साबरमती किला
(d) साबरमती भवन
► (b) साबरमती जेल

11. लेखक ने हुक्मरानों शब्द का प्रयोग किसके लिए किया है?
(a) ब्रिटिश सरकार के अधीनस्थ लोग
(b) गांधीजी के अधीनस्थ सत्याग्रही
(c) ब्रिटिश सरकार
(d) देश के गुलाम नागरिक
► (c) ब्रिटिश सरकार

12. वल्लभभाई पटेल किस कार्य के लिए रास आए थे?
(a) दांडी कूच की यात्रा के कारण
(b) महात्मा गांधी से मिलने के लिए
(c) सरकार का विरोध करने के लिए
(d) आंदोलन का प्रचार करने के लिए
► (a) दांडी कूच की यात्रा के कारण

13. कौन-से समय में नदी पार करने की बात सोची गई थी?
(a) आधी रात को
(b) दोपहर को
(c) प्रात:काल को
(d) संध्या को
► (a) आधी रात को

14. इस पाठ में किस घटना का उल्लेख मिलता है?
(a) पूर्ण स्वराज का
(b) भारत-पाक विभाजन का
(c) जलियाँवाला बाग का
(d) दांडी कूच का
► (d) दांडी कूच का

15. रास की आबादी कितनी थी?
(a) एक हज़ार
(b) दो हज़ार
(c) तीन हज़ार
(d) पाँच हज़ार
► (c) तीन हज़ार
Previous Post Next Post