MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 1 गिल्लू संचयन

Here you can find MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 1 गिल्लू संचयन with answers which will encourage to learn more topics and make the learning more fun. It could definitely reduce stress among students and help shift their thinking away from negativity. These MCQ Questions for Class 9 Hindi Sanchayan helps in retaining more concepts and getting a deeper understanding of various topics.

Chapter 1 गिल्लू Class 9 Sanchayan MCQ Questions with answers will fulfil the needs of every students and speed up their learning process. In the examinations, you will get to familiarize with the questions appear in the exams.

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 1 गिल्लू संचयन

MCQ Questions for Class 9 Hindi 1 गिल्लू संचयन


1. लेखिका ने गिल्लू के बाहर जाने का रास्ता खिड़की की जाली हटाकर ही क्यों बनाया था?
(a) उसके बाहर जाने के लिए इतने ही स्थान की आवश्यकता थी इसलिए।
(b) उसका झूला खिड़की के पास था इसलिए।
(c) घर के अन्य पालतू जानवरों से उसे बचाने के लिए।
(d) यह बगीचे में जाने का सरल मार्ग था|
► (c) घर के अन्य पालतू जानवरों से उसे बचाने के लिए।

2. लेखिका को गिल्लू कहाँ मिला?
(a) गमले और दीवार के बीच छिपा हुआ|
(b) खिड़की और गमले के बीच छिपा हुआ|
(c) दरवाज़े और गमले के बीच छिपा हुआ| 
(d) बगीचे में|
► (a) गमले और दीवार के बीच छिपा हुआ|

3. लेखिका ने गिल्लू का घर किस प्रकार बनाया?
(a) डलिया में चादर बिछाकर|
(b) डलिया में गेंद डालकर|
(c) डलिया में रुई बिछाकर|
(d) डलिया में फूल बिछाकर|
► (c) डलिया में रुई बिछाकर|

4. लेखिका को कौन-सा स्थान गिल्लू की समाधि बनाने के लिए उपयुक्त लगा?
(a) अपनी खिड़की के नीचे की भूमि।
(b) अपने घर के पिछवाड़े पर।
(c) सोनजूही के लता के नीचे।
(d) बगीचे में आम के पेड़ के नीचे|
► (c) सोनजूही के लता के नीचे।

5. गिल्लू किस प्रकार की रचना है?
(a) संस्मरणात्मक
(b) प्रेरणात्मक
(c) व्यंग्यात्मक
(d) निबंधात्मक
► (a) संस्मरणात्मक

6. कौवे किस कारण से गिल्लू के पीछे पड़े हुए थे?
(a) उदरपूर्ति हेतु।
(b) क्रीड़ा हेतु।
(c) मनोरंजन हेतु।
(d) शिकार का अभ्यास करने हेतु|
► (a) उदरपूर्ति हेतु।

7. कितनी अवधि तक लेखिका और गिल्लू का साथ बना रहा?
(a) एक वर्ष
(b) दो वर्ष
(c) तीन वर्ष
(d) चार वर्ष
► (b) दो वर्ष

8. लेखिका को किस प्रकार का विश्वास संतोष देता है?
(a) गिल्लू को भगवान का अपार स्नेह प्राप्त होने का विश्वास।
(b) गिल्लू का जुही के पीले रंग के फूल के रूप में खिलने का विश्वास।
(c) गिल्लू का जुही के समान एक नयी लता में विकसित होने का विश्वास।
(d) गिल्लू को अपने नए साथी के रूप में पाने का विश्वास|
► (b) गिल्लू का जुही के पीले रंग के फूल के रूप में खिलने का विश्वास।

9. लेखिका गिल्लू को किस कारण से अपवाद कहती है?
(a) वह लेखिका को सबसे अधिक प्रिय था।
(b) वह लेखिका की थाली में भोजन करता था।
(c) वह लेखिका की परिचारिका के समान सेवा करता था।
(d) वह लेखिका को भली-भांति समझता था|
► (b) वह लेखिका की थाली में भोजन करता था।

10. 'लघुगात' शब्द का प्रयोग लेखिका ने गिल्लू के लिए किया है। इसका क्या तात्पर्य है?
(a) छोटा मुख।
(b) छोटे-छोटे हाथ।
(c) छोटा शरीर।
(d) छोटे गाल|
► (c) छोटा शरीर।

11. महादेवी के अतिरिक्त गिल्लू को और क्या सबसे अधिक प्रिय था?
(a) काजू
(b) सोनजुही की लता
(c) गिलहरी साथिन
(d) उसका झूला
► (b) सोनजुही की लता

12. गिल्लू का प्रिय खाद्य था?
(a) बादाम।
(b) काजू।
(c) किशमिश।
(d) पिश्ता|
► (b) काजू।

13. गिल्लू प्राय: लेखिका को चौंका देता था। वह ऐसा क्या करता था कि लेखिका चौंक जाती थी?
(a) लेखिका के सिर पर चढ़ जाता।
(b) लेखिका के साथ भोजन करता।
(c) चीज़ों के पीछे छिप जाता।
(d) लेखिका की कलम छीनकर भाग जाता|
► (c) चीज़ों के पीछे छिप जाता।

14. गिल्लू पाठ लेखिका की किस रचना से लिया गया है?
(a) मेरा परिवार।
(b) पथ के साथी।
(c) अतीत के चलचित्र।
(d) स्मृति की रेखाएँ|
► (a) मेरा परिवार।

15. लेखिका के अनुसार पितरपक्ष के रूप में आत्मा किसका जन्म लेती है?
(a) गरूड़
(b) कौआ
(c) तीतर
(d) कोयल
► (b) कौआ
Previous Post Next Post