MCQ Questions for Class 10 Geography: Chapter 2 वन एवं वन्य जीव संसाधन

Chapter 2 वन एवं वन्य जीव संसाधन Class 10 MCQ Questions of Geography with answers is present here that will guide in understanding the questions that can be asked in the exams and improve your marks. MCQ Questions for Class 10 will let you know the diverse topics given inside the chapter.

MCQ Questions for Class 10 Geography: Chapter 2 वन एवं वन्य जीव संसाधन

1. निम्नलिखित में से कौन सा पक्षी the क्रिटिकल ’प्रजाति की श्रेणी में नहीं आता है?
(a) गुलाबी सिर वाली बत्तख
(b) मोर
(c) पर्वतीय बटेर
(d) जंगली चित्तीदार उल्लू
► (b) मोर

2. निम्नलिखित में से किस जीव के लिए जैव विविधता बहुत महत्वपूर्ण है?
(a) पौधे
(b) केंचुआ
(c) मनुष्य
(d) एलियन
► (c) मनुष्य

3. काला हिरण निम्नलिखित में से किस श्रेणी के जीवों का है?
(a) विलुप्त प्रजाति
(b) दुर्लभ प्रजातियाँ
(c) स्थानिक प्रजातियाँ
(d) लुप्त प्रजातियाँ
► (d) लुप्त प्रजातियाँ

4. विभिन्न प्रकार के पौधे और प्राणियों को विभिन्न श्रेणियों में निर्धारण कौन सी एजेंसी करता है?
(a) राज्य के वन विभाग
(b) अंतर्राष्ट्रीय प्राकृतिक संरक्षण और प्राकृतिक संसाधन संरक्षण संघ (IUCN)।
(c) भारत का वन सर्वेक्षण
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) अंतर्राष्ट्रीय प्राकृतिक संरक्षण और प्राकृतिक संसाधन संरक्षण संघ (IUCN)।

5. 1952 में भारत निम्न में से किस प्रजाति को विलुप्त घोषित कर चुका है?
(a) तेंदुआ
(b) गंगा नदी की डॉल्फिन
(c) काला हिरन
(d) एशियाई चीता
► (d) एशियाई चीता

6. निम्नलिखित में से कौन भारत के वनों और वन्यजीव संसाधनों के प्रबंधन का प्रभारी है?
(a) विश्व वन्यजीव फाउंडेशन
(b) भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण
(c) वन विभाग
(d) गैर-सरकारी संगठन
► (c) वन विभाग

7. निम्नलिखित में से किस वर्ष में 'बाघ परियोजना' शुरू किया गया था?
(a) 1951
(b) 1973
(c) 1993
(d) 2009
► (b) 1973

8. निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थायी जंगलों के तहत सबसे बड़ा क्षेत्र है?
(a) जम्मू और कश्मीर
(b) मध्य प्रदेश
(c) उत्तराखंड
(d) महाराष्ट्र
► (b) मध्य प्रदेश

9. हिमालयन यव क्या है?
(a) एक प्रकार का हिरण
(b) एक औषधीय पौधा
(c) पक्षी की एक प्रजाति
(d) हिमालय में उगाई जाने वाली खाद्य फसल
► (b) एक औषधीय पौधा

10. 1991 में संरक्षित प्रजातियों की सूची में पहली बार किस प्रजाति को शामिल किया गया था?
(a) कीड़े
(b) मछलियाँ
(c) पौधे
(d) सरीसृप
► (c) पौधे

11. वन और बंजर भूमि जो सरकार, व्यक्तियों और समुदायों के स्वामित्व में होते हैं, उन्हें क्या कहते है?
(a) पवित्र पेड़ों के झुरमट
(b) आरक्षित वन
(c) संरक्षित वन
(d) अवर्गीकृत वन
► (d) अवर्गीकृत वन

12. निम्नलिखित में से कौन एक विलुप्त प्रजाति है?
(a) नीली भेड़
(b) एशियाई चीता
(c) काला हिरण
(d) एशियाई हाथी
► (b) एशियाई चीता

13. निम्नलिखित में से कौन, स्थानिक जाति का उदाहरण है?
(a) एशियाई हाथी
(b) निकोबारी कबूतर
(c) हार्नबिल
(d) एशियाई चीता
► (b) निकोबारी कबूतर

14. चिपको आंदोलन का उद्देश्य क्या था?
(a) मानव अधिकार
(b) राजनीतिक अधिकार
(c) कृषि विस्तार
(d) वन संरक्षण
► (d) वन संरक्षण

15. सरिस्का वन्यजीव अभ्यारण्य किस राज्य में स्थित है?
(a) राजस्थान
(b) उत्तर प्रदेश
(c) गुजरात
(d) पश्चिम बंगाल
► (a) राजस्थान

16. भारत में वनस्पतियों की कितनी प्रजातियाँ पाई जाती हैं?
(a) 81000
(b) 47000
(c) 15000
(d) 41000
► (b) 47000

17. सुंदरवन राष्ट्रीय पार्क किस राज्य में स्थित है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) असम
(c) गुजरात
(d) त्रिपुरा
► (a) पश्चिम बंगाल

18. बीज बचाओं आंदोलन क्या था?
(a) रसायनिक खादों से अधिक उत्पादन
(b) टिहरी के किसानों द्वारा बिना रासायनिक खाद के फसलों का उत्पादन
(c) हरित क्रान्ति
(d) पेड़ो को उगाना
► (b) टिहरी के किसानों द्वारा बिना रासायनिक खाद के फसलों का उत्पादन

19. उड़ीसा और बिहार की जनजातियाँ शादी के दौरान किस वृक्ष की पूजा करती है
(a) इमली और आम
(b) आम और नीम
(c) पीपल और कदम्ब
(d) शीशम और कीकर
► (a) इमली और आम

20. राजस्थान के अलवर जिले के पांच गावों के लोगों ने 1200 हेक्टेयर वन भूमि भैरो देव डाकव सोंचरी घोषित कर दी। इसका क्या उद्देश है?
(a) खेती करना
(b) वृक्षारोपण करना
(c) शिकार पर रोक और बाहरी लोगों की घुसपैठ से वन्य जीवन को बचाना
(d) बांध बनाना
► (c) शिकार पर रोक और बाहरी लोगों की घुसपैठ से वन्य जीवन को बचाना
Previous Post Next Post