MCQ Questions for Class 10 Geography: Chapter 1 संसाधन और विकास

Chapter 1 संसाधन और विकास Class 10 Geography MCQ Questions with answers is available on this page which can be used to prepare for the examinations. MCQ Questions for Class 10 is as per the latest exam pattern and help in learning diverse topics.

MCQ Questions for Class 10 Geography: Chapter 1 संसाधन और विकास

1. निम्नलिखित में से कौन सा संसाधन अचक्रीय है?
(a) कोयला
(b) लौह-अयस्क
(c) कॉपर
(d) सोना
► (a) कोयला

2. जीवाश्म ईंधन निम्नलिखित में से किस प्रकार के संसाधनों के उदाहरण हैं?
(a) नवीकरणीय
(b) प्रवाह
(c) जैविक
(d) अनवीकरणीय
► (d) अनवीकरणीय

3. भारत ने किस पंचवर्षीय योजना से संसाधन योजना के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए ठोस प्रयास किए हैं?
(a) पहली पंचवर्षीय योजना
(b) पांचवीं पंचवर्षीय योजना
(c) वार्षिक योजनाएँ
(d) दसवीं पंचवर्षीय योजना
► पहली पंचवर्षीय योजना

4. जीवन की निरंतर गुणवत्ता और वैश्विक शांति के लिए क्या आवश्यक है?
(a) संसाधनों का उपयोग रोकना
(b) भविष्य के लिए संसाधनों की बचत करना
(c) संसाधनों का शोषण
(d) संसाधनों का समान वितरण
► (d) संसाधनों का समान वितरण

5. भूमंडलीय तापन और पर्यावरण प्रदूषण जैसे वैश्विक पारिस्थितिक संकटों के पीछे मुख्य कारण क्या है?
(a) संसाधनों की कमी
(b) कुछ हाथों में संसाधनों का संचय
(c) संसाधनों का अंधाधुंध शोषण
(d) संसाधनों का उपयोग
► (c) संसाधनों का अंधाधुंध शोषण

6. निम्नलिखित में से कौन मानव-निर्मित संसाधन है?
(a) पेट्रोलियम
(b) वन
(c) मशीनें
(d) भूमि
► (c) मशीनें

7. गांधीजी के अनुसार, निम्न में से कौन सा वैश्विक स्तर पर संसाधन की कमी का मूल कारण है?
(a) संसाधनों का संरक्षण
(b) संसाधनों का उपयोग
(c) लालची और स्वार्थी व्यक्ति तथा आधुनिक प्रौद्योगिकी की शोषणात्मक प्रवृति
(d) पिछड़ी तकनीक।
► (c) लालची और स्वार्थी व्यक्ति तथा आधुनिक प्रौद्योगिकी की शोषणात्मक प्रवृति

8. भारत में इनमें से किस क्षेत्र में खनिजों और जीवाश्म ईंधन के समृद्ध भंडार हैं?
(a) मैदान
(b) पर्वत
(c) पठार
(d) रेगिस्तान
► (c) पठार

9. हमारे देश में जंगलों वनों के लिए कितना वांछित क्षेत्र है?
(a) 16%
(b) 20%
(c) 23%
(d) 33%
► (d) 33%

10. संसाधनों को उनकी उत्पत्ति के आधार पर कैसे वर्गीकृत किया जा सकता है?
(a) जैविक और अजैविक
(b) नवीकरणीय और अनवीकरणीय
(c) व्यक्तिगत और सामुदायिक
(d) संभावित और आरक्षित
► (a) जैविक और अजैविक

11. निम्नलिखित में से किस राज्य में अति पशुचारण भूमि निम्नीकरण के लिए जिम्मेदार है?
(a) झारखंड और उड़ीसा
(b) मध्य प्रदेश और राजस्थान
(c) पंजाब और हरियाणा
(d) केरल और तमिलनाडु
► (b) मध्य प्रदेश और राजस्थान

12. जब मिट्टी के पानी के माध्यम से पानी की कटौती चलती है और गहरे चैनल बनाते हैं, तो वे निम्न होते हैं:
(a) अवनालिका अपरदन
(b) चादर अपरदन
(c) वनों की कटाई
(d) वनारोपण 
► (a) अवनालिका अपरदन

13. निम्नलिखित में से कौन सा जैविक संसाधनों का एक उदाहरण है?
(a) चट्टान
(b) लौह अयस्क
(c) सोना
(d) पशु
► (d) पशु

14. इनमें से कौन सा 'जैविक संसाधन' नहीं है?
(a) वनस्पतिजात और प्राणिजात
(b) चट्टानें
(c) मत्स्य पालन
(d) पशुधन
► (b) चट्टानें

15. इनमें से किस प्रांत में सीढ़ीदार खेती की जाती है?
(a) पंजाब
(b) हरियाण
(c) उत्तर प्रदेश के मैदान
(d) उत्तरांचल
► (d) उत्तरांचल

16. निम्नलिखित में से कौन सी मृदा भारत के सबसे विस्तृत क्षेत्र में पाई जाती है और भारत के लिए अति महत्वपूर्ण मिट्टी है?
(a) लेटराइट मृदा
(b) काली मृदा
(c) जलोढ़ मृदा
(d) लाल और पीली मृदा
► (c) जलोढ़ मृदा

17. कौन सा शीत मरुस्थल बाकी देशों के अपेक्षाकृत अलग है?
(a) लेह
(b) कारगिल
(c) लद्दाख
(d) द्रास
► (c) लद्दाख

18. पंजाब में भूमि निम्नीकरण का निम्नलिखित में से मुख्य कारण क्या है?
(a) गहन खेती
(b) वनोन्मूलन
(c) अधिक सिचाई
(d) अति पशुचारण
► (c) अधिक सिचाई

19. संसाधन जो एक क्षेत्र में पाए जाते है लेकिन उनका उपयोग नहीं होता, कहलाते है
(a) नवीनीकरणीय संसाधन
(b) संभाव्य संसाधन
(c) जैविक संसाधन
(d) चक्रीय संसाधन
► (b) संभाव्य संसाधन

20. इनमें से कौन सा एक संसाधन नवीकरणीय संसाधन है?
(a) खनिज तेल
(b) कोयला
(c) गैस
(d) ज्वारीय ऊर्जा
► (d) ज्वारीय ऊर्जा

21. अत्यधिक निक्षालन द्वारा बनी मिट्टी है:
(a) जलोढ़ मिट्टी
(b) लाल मिट्टी
(c) लेटराइट मिट्टी
(d) रेगिस्तानी मिट्टी
► (c) लेटराइट मिट्टी

22. निम्नलिखित में से कौन सा प्राकृतिक संसाधन नही है?
(a) भूमि
(b) भवन
(c) जल
(d) खनिज
► (b) भवन
Previous Post Next Post