MCQ Questions for Class 9 Geography: Chapter 4 जलवायु

You will get MCQ Questions for Class 9 Geography Chapter 4 जलवायु here that will help you in understanding the latest pattern of the exams and improving marks in the examinations. Class 9 MCQ Questions will be useful in knowing the topics in less time.

MCQ Questions for Class 9 Geography: Chapter 4 जलवायु

1. मौसम शब्द से अभिप्राय है:
(a) एक विशेष समय में, एक क्षेत्र के वायुमंडल की अवस्था
(b) एक विशेष समय में, एक क्षेत्र की जलवायु की दशा
(c) एक विशेष समय में, एक क्षेत्र की वर्षा की अवस्था
(d) किसी विशेष क्षेत्र की आर्द्रता तथा वर्षा की अवस्था
► (a) एक विशेष समय में, एक क्षेत्र के वायुमंडल की अवस्था


2. निम्नलिखित में से कौन-सा वक्तव्य जलवाय शब्द को सही रूप में परिभाषित करता है।
(a) एक छोटे क्षेत्र में मौसम की अवस्थाओं तथा विविधताओं का कुल योग|
(b) किसी क्षेत्र पर किसी भी समय की वायुमण्डलीय दशाए|
(c) एक विशाल क्षेत्र में लम्बी समयावधि में मौसम की अवस्थाओं तथा विविधताओं का कुल योग|
(d) एक विशाल क्षेत्र में कम समयावधि में मौसम की अवस्थाएँ|
► (c) एक विशाल क्षेत्र में लम्बी समयावधि में मौसम की अवस्थाओं तथा विविधताओं का कुल योग|

3. भारत में निम्न में से किस प्रकार की जलवायु मिलती है?
(a) उष्ण कटिबन्धीय जलवायु
(b) शीतोष्ण कटिबन्धीय जलवायु
(c) मरूस्थलीय जलवायु
(d) मानसूनी जलवायु
► (d) मानसूनी जलवायु

4. मानसून की उत्पत्ति निम्न में से किस शब्द से हुई?
(a) मैपा
(b) मौसिम
(c) टेराकोटा
(d) ऋतु
► (b) मौसिम

5. मौसिम निम्न में से किस भाषा का शब्द है?
(a) हिन्दी
(b) अंग्रेजी
(c) अरबी
(d उर्दू
► (c) अरबी

6. कोरिआलिस बल निम्न में से किस कारणवश उत्पन्न होता है?
(a) पृथ्वी के परिक्रमण के कारण
(b) पृथ्वी के झुकाव के कारण
(c) पृथ्वी के घूर्णन के कारण
(d) पृथ्वी के गुरूत्व के कारण
► (c) पृथ्वी के घूर्णन के कारण

7. निम्न में से किस बल के कारण पवनें अपने दाहिनी ओर विक्षेपित हो जाती है?
(a) कोरिआलिस बल
(b) गुरूत्वाकर्षण बल
(c) उत्प्लावकता बल
(d) भूखंडो के बल
► (a) कोरिआलिस बल

8. निम्न में से कौन भारत की जलवायु को प्रभावित करता है?
(a) व्यापारिक पवनें
(b) मानसून पवनें
(c) पूर्वी पवनें
(d) पछुआ पवनें
► (b) मानसून पवनें

9. लगभग 27° उत्तर से 30° उत्तर अक्षांशों के मध्य सक्रिय जेट धाराओं को निम्न में से किस नाम जाना जाता है?
(a) उष्ण कटिबन्धीय पूर्वी जेट स्ट्रीम
(b) उष्ण कटिबन्धीय पश्चिमी जेट स्ट्रीम
(c) उपोष्ण कटिबन्धीय पश्चिमी जेट स्ट्रीम
(d) शीतोष्ण कटिबन्धीय पूर्वी जेट स्ट्रीम
► (c) उपोष्ण कटिबन्धीय पश्चिमी जेट स्ट्रीम

10. मानसून की अवधि निम्न में से कब तक रहती है?
(a) जून के आरम्भ से मध्य सितंबर तक
(b) जुलाई से सितंबर के अन्त तक
(c) मध्य अप्रैल से मध्य सितंबर तक
(d) मध्य जून से मध्य अक्तूबर
► (a) जून के आरम्भ से मध्य सितंबर तक

11. निम्न में से कौन उत्तरी भारत के सर्वाधिक ठण्डे महीने हैं?
(क) जून तथा जुलाई
(ख) सितंबर तथा अक्तूबर
(ग) नवंबर तथा मार्च
(घ) दिसंबर तथा जनवरी
► (घ) दिसंबर तथा जनवरी

12. मानसून के अकस्मात् आगमन के लिए निम्न में से किस शब्द का प्रयोग किया जाता है?
(क) मानसून का पूर्व आगमन
(ख) मानसून की वापसी
(ग) दक्षिणी दोलन
(घ) मानसून विस्फोट (फटना)
► (घ) मानसून विस्फोट (फटना)

13. भारत में निम्न में से कौन-सी ऋतुएँ पाई जाती है?
(क) ग्रीष्म, शीत तथा बसंत ऋतुएँ
(ख) पतझड़, बसंत तथा वर्षा ऋतु
(ग) शीत ऋतु, ग्रीष्म ऋतु, मानसून का आगमन तथा मानसूनी वापसी की ऋतुएँ
(घ) ग्रीष्म, शीत तथा पतझड़ ऋतुएँ
► (ग) शीत ऋतु, ग्रीष्म ऋतु, मानसून का आगमन तथा मानसूनी वापसी की ऋतुएँ

14. उत्तर तथा उत्तर-पश्चिमी भारत में ग्रीष्म ऋतु में दिन के समय चलने वाली धूल भरी गर्म तथा शुष्क पवनों को क्या कहा जाता है?
(क) लू
(ख) खमसिन
(ग) काल बैशाखी
(घ) व्यापारिक पवनें
► (क) लू

15. विश्व की सबसे अधिक वर्षा निम्न में से किस स्थान द्वारा प्राप्त की जाती है?
(क) चेरापूँजी
(ख) चेन्नई
(ग) मासिनराम
(घ) कोलकाता
► (ग) मासिनराम

16. आम वर्षा का सम्बन्ध निम्न में से कौन-से राज्य से है?
(क) पंजाब और हरियाणा
(ख) उत्तर प्रदेश और बिहार
(ग) गुजरात और उड़ीसा
(घ) केरल और कर्नाटक
► (घ) केरल और कर्नाटक

17. निम्न में से कौन-सा वक्तव्य मानसून वर्षा की मात्रा तथा अवधि का निर्धारण करता है ?
(क) उच्च तथा निम्न वायुमण्डलीय दबाव
(ख) उष्ण कटिबन्धीय निम्न दाब की तीव्रता तथा आवृति
(ग) धरातल का समान रूप से गर्म और ठण्डा होना
(घ) प्रवाहित होती व्यापारिक पवनें
► (ख) उष्ण कटिबन्धीय निम्न दाब की तीव्रता तथा आवृति

18. पश्चिम बंगाल में तीन हवाओं के साथ गरज वाली मूसलाधार वर्षा को निम्न में से किस नाम से जाना जाता है ? (क) व्यापारिक पवनें
(ख) काल वैशाखी
(ग) आस वर्षा
(घ) लू
► (ख) काल वैशाखी

19. मानसून की वापसी के समय उत्पन्न होने वाली उच्च तापमान एवं आर्द्रता वाली अवस्था को निम्न में से किस नाम से जाना जाता है ?
(क) आम्न वृष्टि
(ख) काल बैशाखी
(ग) लू
(घ) क्वार की उमस
► (घ) क्वार की उमस

20. निम्न में से कौन एक गर्म समुद्री जल-धारा है?
(क) लेब्रेडोर
(ख) ला-लीनो
(ग) एलनीनों
(घ) कैलिफोर्निया धारा
► (ग) एलनीनों
Previous Post Next Post