Class 9 Maths Chapter 9 Areas of Parallelograms and Triangles 9.1 NCERT Solutions in Hindi Medium

Class 9 Maths Chapter 9 Areas of Parallelograms and Triangles 9.1 NCERT Solutions in Hindi Medium

समान्तर चतुर्भुज और त्रिभुजों के क्षेत्रफल Ganit NCERT Solutions in Hindi Medium Exercise 9.1

प्रश्न 1. निम्नलिखित आकृतियों में से कौन-सी आकृतियाँ एक ही आधार और एक ही समांतर रेखाओं के बीच स्थित हैं? ऐसी स्थिति में, उभयनिष्ठ आधार और दोनों समांतर रेखाएँ लिखिए।

Solution

(i) यह आकृति एक ही आधार CD और एक ही समान्तर रेखाओं AB || CD के मध्य स्थित है |


(ii) यह आकृति एक ही आधार और एक ही समांतर रेखाओं के बीच स्थित नहीं हैं|


(iii) यह आकृति एक ही आधार QR और एक ही समान्तर रेखाओं PS || QR के मध्य स्थित है | 


(iv) यह आकृति एक ही आधार और एक ही समांतर रेखाओं के बीच स्थित नहीं हैं|


(v) यह आकृति एक ही आधार और एक ही समांतर रेखाओं के बीच स्थित नहीं हैं|


(vi) यह आकृति एक ही आधार और एक ही समांतर रेखाओं के बीच स्थित नहीं हैं|

Previous Post Next Post