NCERT Solutions for Class 6th: पाठ 5- भालू हिंदी दूर्वा भाग-I


NCERT Solutions for Class 6th: पाठ 5- भालू हिंदी दूर्वा भाग-I

प्रश्नावली

प्रश्न 1. सुनो और बोलो।

आठ टीका चटाई छतरी आँख भजन टमटम 

ठाठ मीठा मिठाई छलनी चाँद भवन टमाटर 

पाठ चीज पटाखा मछली दाँत अभय नाशपाती 

खाट छाछ ठठेरा गठरी बाँस सभा ठाठ-बाट 

टाट छोटा टोकरी जेब साँस भीतर पाठशाला 

काठ लोटा कटोरी केला ऊँचा भोला लोक-सभा 

उत्तर 

छात्र स्वयं प्रयास करें।


2. बार बार बोलो।

चंद-चाँद

नाच-छाछ

दंत-दाँत

काट-काठ

पंच-पाँच

बाई-भाई

वंश-बाँस

चोर-छोर

हंस-हँस

पाट-पाठ 

उत्तर 

छात्र स्वयं प्रयास करें।


3. नीचे दिए गए वर्णों को लिखने का अभ्यास करो।

उ _____

ए _____

ट _____

ठ _____

छ _____

भ _____

उत्तर 

छात्र स्वयं प्रयास करें।


4. चित्रों के नाम लिखो।

उत्तर 

1. आँख

2. मछली

3. मोर

4.  सेब

 

मौखिक पाठ

1. अध्यापक वाक्य बोलेंगे, विद्यार्थी सुनेंगे और दोहराएंगे।

अध्यापक

विद्यार्थी

यह मेरा घर है।

यह मेरा घर है।

यह हमारी पाठशाला है।

यह हमारी पाठशाला है।

यह तुम्हारी कलम है।

यह तुम्हारी कलम है।

तुम्हारी किताब कहा है?

तुम्हारी किताब कहा है?

मेरी किताब मेज़ पर है।

मेरी किताब मेज़ पर है।

आपका घर कहाँ है?

आपका घर कहाँ है?

घडी जेब में है।

घडी जेब में है।

किताब में चित्र है।

किताब में चित्र है।

उत्तर
छात्र स्वयं प्रयास करें।


2. अध्यापक वाक्य बोलेंगे और विद्यार्थी दोहराएंगे।

अध्यापक

विद्यार्थी

मोहन मेरा भाई है।

मोहन मेरा भाई है।

शालू मेरी बहन है।

शालू मेरी बहन है।

भारत हमारा देश है।

भारत हमारा देश है।

तुम कहाँ रहते हो?

तुम कहाँ रहते हो?

मैं लखनऊ में रहता हूँ।

मैं लखनऊ में रहता हूँ।

उत्तर 

छात्र स्वयं प्रयास करें।


3. प्रश्न उत्तर अभ्यास।

अध्यापक अलग-अलग विद्यार्थी से प्रश्न पूछेंगे और विद्यार्थी उत्तर देंगे।

विद्यार्थी जी हाँ और जी नहीं दोनों उत्तर दे सकते हैं।

अध्यापक

विद्यार्थी

क्या तुम्हारा नाम मदन है?

जी हाँ, मेरा नाम मदन हैं।

क्या यह कमरा तुम्हारा हैं?

जी नहीं, यह कमरा मेरा नहीं हैं। 

क्या मोहन आपका भाई है?

जी हाँ, मोहन मेरा भाई है।

क्या यह आपकी किताब है?

जी हाँ यह मेरी किताब है।

क्या यह आपकी कमीज़ है?

जी नहीं यह मेरी कमीज़ नहीं है।

उत्तर 

छात्र स्वयं प्रयास करें।

Previous Post Next Post