MCQ Questions for Class 8 Science Chapter 9 जंतुओं में जनन

In this page you will get MCQ Questions for Class 8 Science Chapter 9 जंतुओं में जनन with answers that will develop necessary skills and and gain experience in problem solving approach. These are a great way to test your knowledge, and can give you extra practice when it comes time to write a final exam. Through the help of MCQs questions for Class 8 Vigyan, you will come up with a plan that works.

Chapter 9 जंतुओं में जनन Vigyan Class 8 MCQ Questions with answers online test will help you in shaping positive attitude towards your preparation. It allows students to learn faster and in a time-efficient manner.

MCQ Questions for Class 8 Science Chapter 9 जंतुओं में जनन

Chapter 9 जंतुओं में जनन Vigyan MCQ Questions for Class 8


1. मुर्गी के बच्चे को क्या कहते हैं ?
(a) पिल्ला
(b) चूजा
(c) कुक्कुट
(d) बिलोटा
► (b) चूजा

2. जाति की निरंतरता को बनाये रखने के लिए क्या आवश्यक है ?
(a) पाचन
(b) जनन
(c) पालन
(d) पोषण
► (b) जनन

3. जंतुओं में जनन की कितनी विधियाँ होती हैं ?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) एक
► (a) दो

4. शुक्राणु कैसे होते हैं ?
(a) सूक्ष्म
(b) छोटे
(c) बहुत सूक्ष्म
(d) क्षीण
► (c) बहुत सूक्ष्म

5. किस जंतु में निषेचन की क्रिया शरीर के बाहर होती है ?
(a) नर जंतु
(b) मादा जंतु
(c) (a) तथा (b)
(d) कोई भी नहीं
► (b) मादा जंतु

6. कोशिका के सामान्य संघटक किस में पाए जाते हैं ?
(a) शुक्राणु
(b) अंडाणु
(c) युग्मक
(d) जनन
► (a) शुक्राणु

7. निषेचन जो मादा के शरीर के अंदर होता है क्या कहलाता है ?
(a) आंतरिक
(b) बाहरी
(c) संलयन
(d) ऊपरी
► (a) आंतरिक

8. भूण की वह अवस्था जिसमें सभी शारीरिक भागों की पहचान हो सके। वह क्या कहलाता है ?
(a) गर्भ
(b) गर्भावस्था
(c) निषेचन
(d) संलयन
► (a) गर्भ

9. जंतुओं में निषेचन किस में होता है ?
(a) जल
(b) भूमि
(c) घास
(d) नदी
► (a) जल

10. नर तथा मादा का सलयन क्या कहलाता है ?
(a) लैंगिक
(b) अलैंगिक
(c) जनन
(d) कोई भी नहीं
► (a) लैंगिक

11. रेशम कीट का जीवन चक्र किस प्रकार का होता है ?
(a) लाखा
(b) प्यूपा
(c) व्यस्क
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

12. अंडप्रजक जन्तु कौन-से हैं ?
(a) मेंढक
(b) छिपकली
(c) मुर्गी
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

13. जरायुज जन्तु कौन-से हैं ?
(a) गाय
(b) कुत्ता
(c) बिल्ली
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

14. किसके अंडे कवच से ढके नहीं होते हैं ?
(a) मुर्गी
(b) मेंढक
(c) गाय
(d) कुत्ते
► (b) मेंढक

15. वे जन्तु जो अंडे देते हैं उन्हें क्या कहते हैं ?
(a) जरायुज
(b) अंडप्रजक
(c) युग्मनज
(d) गर्भाशय
► (b) अंडप्रजक

16. कोशिका के प्रत्येक भाग में क्या होता है ?
(a) जनन
(b) केन्द्रक
(c) खंडन
(d) उपरोक्त सभी
► (b) केन्द्रक

17. एक ही जनक नए जीव को जन्म देता है उसे क्या कहते है ?
(a) लैंगिक
(b) अलैंगिक
(c) निषेचन
(d) संलयन
► (b) अलैंगिक

18. जो जन्तु सीधे ही शिशु को जन्म देते हैं उन्हें क्या कहते हैं ?
(a) जरायुज
(b) अंडप्रजक
(c) युग्मनज
(d) गर्भाशय
► (a) जरायुज
Previous Post Next Post