MCQ Questions for Class 8 Science Chapter 3 संश्लेषित रेशे और प्लास्टिक

We have provided MCQ Questions for Class 8 Science Chapter 3 संश्लेषित रेशे और प्लास्टिक with answers will help you in overcoming worries and contributing in great results. In the process of solving MCQs questions for Class 8 Vigyan, they develop their problem solving skills and take their preparation to the next level. The more you practice, the better you will get in terms of speed and accuracy.

Chapter 3 संश्लेषित रेशे और प्लास्टिक Vigyan Class 8 MCQ Questions with answers online test are easier to answer if you prepare well for them and can get better at the board exams. It will help you in shaping positive attitude towards your preparation.

MCQ Questions for Class 8 Science Chapter 3 संश्लेषित रेशे और प्लास्टिक

Chapter 3 संश्लेषित रेशे और प्लास्टिक Vigyan MCQ Questions for Class 8


1. संश्लिष्ट रेशा जलने पर कैसी गंध देता है ?
(a) कागज के समान
(b) प्लास्टिक के समान
(c) मांस के समान
(d) लकड़ी के समान
► (b) प्लास्टिक के समान

2. संश्लेषित रेशे किसे कहते हैं ?
(a) वह रेशे जो मुनष्यों द्वारा बनाये जाते हैं
(b) प्राकृतिक रेशे
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) (a) और (b) दोनों

3. प्राकृतिक रेशे किसे कहते हैं ?
(a) रेशे जो पौधों से प्राप्त होते हैं।
(b) रेशे जो पशुओं से प्राप्त होते हैं।
(c) रेशे जो मनुष्य बनाता है।
(d) (a) और (b) दोनों
► (d) (a) और (b) दोनों

4. नाइलॉन के रेशे से कौन-कौन सी वस्तुएँ बनती है ?
(a) जुराबें
(b) रस्से
(c) तम्बू
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

5. रेयॉन को ऊन के साथ मिलाकर क्या बनते है ?
(a) चादरें
(b) गलीचे
(c) जुराबें
(d) उपरोक्त सभी
► (b) गलीचे

6. कृत्रिम रेशम किसे कहते हैं?
(a) रेयॉन 
(b) नाइलॉन
(c) पॉलिएस्टर
(d) ऐक्रिलिक
► (a) रेयॉन 

7. पॉलिएस्टर की कौन-कौन सी विशेषताएँ है?
(a) आसानी से सिलवटें नहीं पड़ती है।
(b) सपाट रहता है।
(c) आसानी से धुल जाता है।
(d) उपरोक्त सभी।
► (d) उपरोक्त सभी।

8. पेट (PET) क्या है ?
(a) ऐक्रिलिक रेशा
(b) पॉलिएस्टर रेशा
(c) रेयॉन रेशा
(d) नाइलॉन रेशा
► (b) पॉलिएस्टर रेशा

9. बोतल,बर्तन,तार आदि बनाने कौन-सा रेशा प्रयोग किया जाता है ?
(a) टेरीलीन
(b) पेट (PET)
(c) एक्रिलिक
(d) रेयॉन 
► (b) पेट (PET)

10. थर्मोप्लास्टिक क्या होता है ?
(a) वह प्लास्टिक जो गर्म करने पर आसानी से मुड़ जाता है
(b) वह प्लास्टिक जो गर्म करने पर नहीं मुड़ती
(c) प्लास्टिक जो टूट जाता है
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) वह प्लास्टिक जो गर्म करने पर आसानी से मुड़ जाता है

11. जैव निम्नीकरण क्या होते हैं?
(a) जो जीवाणु किया द्वारा अपघटित होता है।
(b) जो जीवाणुद्वारा अपघटित नहीं होते हैं।
(c) जो विषाणुद्वारा अपघटित होते हैं।
(d) जो विषाणुद्वारा अपघटित नहीं होते हैं।
► (a) जो जीवाणु किया द्वारा अपघटित होता है।

12. थर्मोसेटिंग प्लास्टिक किसे कहते हैं?
(a) जिसको एक बार ही साँचे में डाला जा सकें।
(b) जो ऊष्मा देने पर नरम न हो।
(c) जो ऊष्मा देने पर नरम हो जाए।
(d) (a) और (b) दोनों
► (d) (a) और (b) दोनों

13. प्लास्टिक के कौन-कौन से अभिलाक्षणिक गुण है?
(a) अनाभिक्रियाशील
(b) हल्का, प्रबल
(c) कुचालक
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

14. अपशिष्ट कौन-कौन से होते हैं ?
(a) फलों के छिलके
(b) सूती कपड़ा
(c) लकड़ी, प्लास्टिक की थैलियाँ
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
Previous Post Next Post