MCQ Questions for Class 6 Science Chapter 9 सजीव - विशेषताएँ एवं आवास

You will get MCQ Questions for Class 6 Science Chapter 9 सजीव - विशेषताएँ एवं आवास with answers will be useful in knowing your syllabus fully and managing time which play a significant role in every student's preparation. With the help of the given MCQs questions for Class 6 Vigyan, you can effectively prioritize the topics for easier understanding. The constant revision helps in retaining more concepts and getting a deeper understanding of various topics.

Chapter 9 सजीव - विशेषताएँ एवं आवास Vigyan MCQ Questions with answers online test make you able to recollect the concepts what you have already studied. These one mark questions are very important in improving good score in exams.

MCQ Questions for Class 6 Science Chapter 9 सजीव - विशेषताएँ एवं आवास

Chapter 9 सजीव - विशेषताएँ एवं आवास Vigyan MCQ Questions for Class 6


1. सजीव किसे कहते हैं ?
(a) जो सांस लेते हैं
(b) जो सांस नहीं लेते हैं
(c) जो जीवित नहीं हैं
(d) जो जीवित हैं
► (a) जो सांस लेते हैं

2. पर्वतों पर कौन से जीव मिलते हैं ?
(a) बकरी
(b) याक
(c) (a) और (b) दोनों
(d) ऊँट
► (c) (a) और (b) दोनों

3. जिस स्थान पर सजीव रहते है उसे क्या कहते है ?
(a) अनुकूलन
(b) आवास
(c) आदत
(d) चाल
► (b) आवास

4. सजीव कौन- कौन से होते हैं ?
(a) मनुष्य
(b) पौधे
(c) जीव-जंतु
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

5. पर्वतों पर कौन से वृक्ष होते हैं ?
(a) ओक
(b) चीड़
(c) देवदार
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

6. पौधों में किस प्रकार की गति होती हैं ?
(a) वे एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाना
(b) जल, खनिज एवं खाद्य पदार्थ का संवहित होना
(c) पुष्पों का खिलाना एवं बंद होना
(d) (b) और (c) दोनों
► (d) (b) और (c) दोनों

7. पर्वतीय वनों के वृक्षों की क्या विशेषता नही है ?
(a) ये शंक्वाकार होते हैं
(b) पत्ते चौड़े होते हैं
(c) शाखाएँ तिरछी होती हैं
(d) पतियाँ सुई के आकार की व चिकनी होती हैं
► (b) पत्ते चौड़े होते हैं

8. समुद्र का पानी कैसा होता हैं ?
(a) मीठा
(b) खट्टा
(c) खारा
(d) कड़वा
► (c) खारा

9. जैव-घटक कौन-कौन से हैं ?
(a) पौधे
(b) जंतु
(c) चट्टानें
(d) (a) और (b) दोनों
► (d) (a) और (b) दोनों

10. नागफनी का पौधा कहाँ मिलता हैं ?
(a) हरियाणा 
(a) राजस्थान
(c) दिल्ली
(d) शिमला
► (a) राजस्थान

11. अनुकूलन किसे कहते हैं ?
(a) परिवेश में रहने के योग्य बनाना
(b) परिवेश में रहने के योग्य ना बनाना
(c) स्वस्थ रहना
(d) उपरोक्त सभी
► (a) परिवेश में रहने के योग्य बनाना

12. नागफनी में प्रकाश-संश्लेषण किस द्वारा होता है ?
(a) पते
(b) जड़
(c) तना
(d) फूल
► (c) तना

13. जलीय पौधों के निम्न में से कौन-से गुण हैं ?
(a) तना लंबा, खोखला व हल्का होता है
(b) जड़े आकार में छोटी होती है
(c) तना जल की सतह तक वृद्धि करता है
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

14. शिकार करने के लिए शेर में क्या विशेषताएँ होती हैं ?
(a) पैर के नखर लम्बे होते हैं
(b) मटमैला रंग
(c) चेहरे के सामने की आँखें
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

15. निम्न में से कौन-से सजीवों के गुण नही हैं ?
(a) श्वसन
(b) भोजन की आवश्यकता नहीं होती
(c) उत्सर्जन
(d) प्रजनन
► (b) भोजन की आवश्यकता नहीं होती

16. पर्वतीय क्षेत्रों के जंतुओं की क्या विशेषताएँ है ?
(a) मोटी त्वचा होती है
(b) शरीर पर लम्बे बाल होते हैं
(c) शरीर फर से ढ़का होता है
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
Previous Post Next Post