MCQ Questions for Class 7 Hindi Chapter 27 पांडवों और कौरवों के सेनापति Bal Mahabharat Katha

Here you will get MCQ Questions for Class 7 Hindi Chapter 25 राजदूत संजय Bal Mahabharat Katha with answers will develop necessary skills and and gain experience in problem solving approach. In the process of solving MCQs questions for Class 7 Hindi Bal Mahabharat Katha, they develop their problem solving skills and take their preparation to the next level. You can cover a large portion of syllabus in short span of time and have a great vigour.

Chapter 27 पांडवों और कौरवों के सेनापति Bal Mahabharat Katha Hindi MCQ Questions with answers online test will make it easier for you to learn concepts better and understand the concepts effectively. You should adopt a simple and effective approach to tackle questions.

MCQ Questions for Class 7 Hindi Chapter 27 पांडवों और कौरवों के सेनापति Bal Mahabharat Katha

Chapter 27 पांडवों और कौरवों के सेनापति Bal Mahabharat Katha MCQ Questions for Class 7 Hindi


1. कर्ण का उदंड व्यवहार सदा किसको खटकता था ?
(a) दुर्योधन को
(b) भीम को
(c) अर्जुन को
(d) भीष्म पितामह को
► (d) भीष्म पितामह को

2. महाभारत का युदध कुल कितने दिन चला ?
(a) बस
(b) अट्ठारह
(c) बीस
(d) चार
► (b) अट्ठारह

3. भीष्म पितामह ने जानबूझ कर आगे होकर किसका वध न करने की इच्छा की थी?
(a) पांडु पुत्रों
(b) कर्ण
(c) अश्वथामा
(d) उपरोक्त सभी
► (a) पांडु पुत्रों

4. युद्ध के लिए पांडवों की विशाल सेना को कितने हिस्सों में बाँटा गया था ?
(a) दो
(b) चार
(c) सात
(d) दस
► (c) सात

5. कौरवों का सेनापति किसको बनाया गया था ?
(a) कर्ण को
(b) धृष्टद्युम्न को
(c) नकुल को
(d) दुर्योधन को
► (b) धृष्टद्युम्न को

6. बलराम जी अपने बड़े-बूढों को प्रणाम करके किसके पास जा बैठे थे ?
(a) धर्मराज
(b) विराट
(c) श्रीकृष्ण
(d) भीम
► (a) धर्मराज

7. रुक्मी की बहन का क्या नाम था ?
(a) रुक्मिणी
(b) अहिल्या
(c) द्रौपदी
(d) उत्तरा
► (a) रुक्मिणी

8. युद्ध के समय सारे भारतवर्ष में कितने राजा युदध में सम्मिलित नहीं हुए थे ?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
► (b) दो

9. पितामह के नायकत्व में समुद्र की भाँति लहरें मारती हुई कौरव की सेना किस ओर प्रवाहित हुई थी?
(a) कुरुक्षेत्र
(b) विराटनगर
(c) हस्तिनापुर
(d) द्वारिका
► (a) कुरुक्षेत्र

10. युधिष्ठिर ने किससे युद्ध की अनुमति और आशीर्वाद देने की बात कही ?
(a) दुर्योधन
(b) विराट
(c) भीष्म पितामह
(d) श्रीकृष्ण
► (c) भीष्म पितामह

11. रूक्मी बड़ा खुश होकर अपनी सेना लेकर किसके पास गया ?
(a) भीम के पास
(b) कर्ण के पास
(c) दुर्योधन के पास
(d) भीष्म के पास
► (c) दुर्योधन के पास

12. धर्मराज किससे आशीर्वाद लेकर सेना में लौट गए ?
(a) कृप एवं मद्रराज से
(b) भीष्म से
(c) आचार्य द्रोणचार्य से
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) कृप एवं मद्रराज से

13. दस दिन के बाद भीष्म आहत हुए तो सेनापति किसे नियुक्त किया गया ?
(a) युधिष्ठिर
(b) आचार्य द्रोणाचार्य
(c) अर्जुन
(d) भीम
► (b) आचार्य द्रोणाचार्य

14. लड़ाई के दौरान किस दिन कर्ण का स्वर्गवास हुआ ?
(a) दसवें
(b) सत्रहवें
(c) चौदहवें
(d) तीसरे
► (b) सत्रहवें

15. रुक्मी किस उददेश्य से कुरुक्षेत्र गया और अपमानित हुआ ?
(a) युद्ध जीतने
(b) प्रतिष्ठा बढ़ाने
(c) शर्त पूरी
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) प्रतिष्ठा बढ़ाने
Previous Post Next Post