MCQ Questions for Class 7 Hindi Chapter 39 पांडवों का धृतराष्ट्र के प्रति व्यवहार Bal Mahabharat Katha
You will find MCQ Questions for Class 7 Hindi Chapter 39 पांडवों का धृतराष्ट्र के प्रति व्यवहार Bal Mahabharat Katha with answers will put you to an advantage over the other classmates and enable you to work on the weak areas. These MCQs questions for Class 7 Hindi Bal Mahabharat Katha will fulfil the needs of every students and speed up their learning process. If you are aware of the facts and concepts then it will build up your self-confidence and these are very important in checking them.
Chapter 39 पांडवों का धृतराष्ट्र के प्रति व्यवहार Bal Mahabharat Katha Hindi MCQ Questions with answers online test will give them a chance to develop new skills and knowledge which they can apply in the future. It will make it easier for you to learn concepts better and understand the concepts effectively.
Chapter 39 पांडवों का धृतराष्ट्र के प्रति व्यवहार Bal Mahabharat Katha MCQ Questions for Class 7 Hindi
1. धृतराष्ट्र, गांधारी और कुंती के साथ वन में और कौन था ?
(a) अर्जुन
(b) सहदेव
(c) संजय
(d) विराट
► (c) संजय
2. कौरवों पर विजय पा लेने के बाद सारे राज्य पर किसका एकछत्र अधिकार हो गया?
(a) पांडवों
(b) विराट
(c) सेना
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) पांडवों
3. पांडवों ने कर्तव्य समझकर क्या सँभाला ?
(a) कारोबार
(b) राजकाज
(c) कुछ नहीं
(d) उपरोक्त सभी
► (b) राजकाज
4. किसको छोड़कर सब पांडव युधिष्ठिर के ही आदेशानुसार व्यवहार करते थे ?
(a) भीमसेन
(b) नकुल
(c) सहदेव
(d) अर्जुन
► (a) भीमसेन
5. कौन पांडवों से स्नेहपूर्ण व्यवहार किया करते थे ?
(a) गुरु-द्रोणाचार्य
(b) भीष्म
(c) धृतराष्ट्र
(d) उपरोक्त सभी
► (c) धृतराष्ट्र
6. युधिष्ठिर ने किसको राजगद्दी पर बैठने को कहा?
(a) युयुत्सु को
(b) आयान को
(c) नकुल को
(d) अर्जुन को
► (a) युयुत्सु को
7. भीम की इन तीखी बातों से किसके मन में बहुत चोट पहुँचती थी ?
(a) भीष्म
(b) अर्जुन
(c) धृतराष्ट्र
(d) कर्ण
► (c) धृतराष्ट्र
8. एक दिन धृतराष्ट्र किसके भवन में गए ?
(a) भीम
(b) धर्मराज
(c) नकुल
(d) सहदेव
► (b) धर्मराज
9. धृतराष्ट्र ने धर्मराज से कहाँ जाकर रहने की अनुमति मांगी?
(a) वन
(b) महल
(c) कुटिया
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) वन
10. गांधारी किसके कंधे पर हाथ रखकर रास्ता टटोलती हुई गई ?
(a) कुंती
(b) द्रौपदी
(c) भीम
(d) युधिष्ठिर
► (a) कुंती
11. कौन सोच रहा था कि माता कुंती गांधारी को थोड़ी दूर तक विदा करने जा रही है ?
(a) युधिष्ठिर
(b) भीम
(c) नकुल
(d) सहदेव
► (a) युधिष्ठिर
12. गांधारी किससे स्फूर्ति पाकर धीरज धर लिया करती थी ?
(a) द्रौपदी
(b) कुंती
(c) भीम
(d) अर्जुन
► (b) कुंती