MCQ Questions for Class 7 Hindi Chapter 20 विप्लव गायन Vasant

Here you will get MCQ Questions for Class 7 Hindi Chapter 20 विप्लव गायन Vasant with answers will be useful in knowing your syllabus fully and managing time which play a significant role in every student's preparation. These one mark questions are very important in improving good score in exams. Practising these MCQs questions for Class 7 Hindi Vasant will help you in overcoming worries and contributing in great results.

Chapter 20 विप्लव गायन Vasant Hindi MCQ Questions with answers online test will help you in shaping positive attitude towards your preparation. These are a great way to test your knowledge, and can give you extra practice when it comes time to write a final exam.

MCQ Questions for Class 7 Hindi Chapter 20 विप्लव गायन Vasant

Chapter 20 विप्लव गायन Vasant MCQ Questions for Class 7 Hindi


1. क्रांति का गीत क्या कर सकता है ?
(a) वर्तमान व्यवस्था में परिवर्तन
(b) कुछ नहीं कर सकता
(c) सरकार बना सकता है
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) वर्तमान व्यवस्था में परिवर्तन

2. 'तान' शब्द का क्या अर्थ है ?
(a) पेड़
(b) जड़
(c) शरीर
(d) गीत
► (d) गीत

3. कवि के अनुसार वर्तमान व्यवस्था के प्रति लोगों में क्या फैला हुआ है ?
(a) खुशी
(b) आक्रोश
(c) ज्ञान
(d) कुछ नहीं
► (b) आक्रोश

4. क्रांति गीत से क्या नष्ट हो जाता है ?
(a) सरकार
(b) समाज
(c) देश
(d) समस्त अवरोध
► (d) समस्त अवरोध

5. कवि के अनुसार क्रांति का गीत कहाँ-कहाँ समा जाता है ?
(a) कण-कण में
(b) रेल में
(c) लोगों में
(d) पुस्तक में
► (a) कण-कण में

6. शेषनाग किसकी चिंता में डूबा रहता है ?
(a) विष की
(b) मणि की
(c) विश्व की
(d) ईश्वर की
► (b) मणि की

7. कवि के अनुसार परिवर्तन आने पर क्या आरम्भ हो जाएगा ?
(a) सुधार
(b) विकास
(c) महाविनाश
(d) चेतना
► (c) महाविनाश

8. कवि के अनुसार लोगों के कंठ से कोमल स्वरों की जगह कैसे स्वर मुखरित होंगे ?
(a) मीठे स्वर
(b) कड़वे स्वर
(c) उच्च स्वर
(d) क्रांति के स्वर
► (d) क्रांति के स्वर

9. कवि विप्लव-गायन के माध्यम से क्या लाना चाहता है ?
(a) नई सरकार
(b) नई शिक्षा
(c) क्रांति
(d) नई पुस्तक
► (c) क्रांति

10. रोम-रोम' का क्या अर्थ है ?
(a) राम-राम
(b) कण-कण
(c) क्रांति
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) कण-कण

11. इस कविता में वीणा' किसका प्रतीक है?
(a) कवि के जीवन का
(b) लोगों के जीवन का
(c) सरकार का
(d) देश का
► (a) कवि के जीवन का

12. कवि की वीणा कौन-से स्वर बिखराती थी ?
(a) मधुर स्वर
(b) कठोर स्वर
(c) अनजान स्वर
(d) असंगत स्वर
► (a) मधुर स्वर

13. कविता में कवि का स्वर कैसा है ?
(a) मधुर
(b) कठोर
(c) ओज
(d) मध्यम
► (c) ओज

14. मधुर स्वर बिखराने वाली कवि की वीणा पर क्या बैठ गई ?
(a) मक्खी
(b) मच्छर
(c) चिंगारियाँ
(d) धूल
► (c) चिंगारियाँ

15. कवि की वीणा से मधुर तान उत्पन्न करने वाली कौन सी चीजें टूटी ?
(a) मिजराबे
(b) तारें
(c) स्तम्भ
(d) आकार
► (a) मिजराबे

16. वीणा बजाने से कवि के शरीर का कौन-सा अंग अकड़ गया था ?
(a) पैर
(b) अँगुली
(c) हाथ
(d) कमर
► (b) अँगुली
Previous Post Next Post