MCQ Questions for Class 7 Hindi Chapter 4 विदुर Bal Mahabharat Katha
You will get MCQ Questions for Class 7 Hindi Chapter 4 विदुर Bal Mahabharat Katha with answers will put you to an advantage over the other classmates and enable you to work on the weak areas. You can deal with tricky questions that can come in the exams and get the highest marks possible. These MCQs questions for Class 7 Hindi Bal Mahabharat Katha are very important in improving good score in exams.
Chapter 4 विदुर Bal Mahabharat Katha Hindi MCQ Questions with answers online test could definitely reduce stress among students and help shift their thinking away from negativity. It will help you in shaping positive attitude towards your preparation.
Chapter 4 विदुर Bal Mahabharat Katha MCQ Questions for Class 7 Hindi
1. विदुर धृतराष्ट्र से बार-बार क्या आग्रह करते थे?
(a) पांडवों के साथ संधि के लिए
(b) पांडवों से राज्य वापिस लेने के लिए
(c) पांडवों से युद्ध के लिए
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
► (a) पांडवों के साथ संधि के लिए
2. धृतराष्ट्र ने किसको बुलावा भेजा था ?
(a) कौरवों को
(b) पांडवों को
(c) विदुर को
(d) भीष्म को
► (c) विदुर को
3. विचित्रवीर्य की रानी का क्या नाम था ?
(a) अम्बा
(b) अम्बिका
(c) रूपाली
(d) अम्बालिका
► (d) अम्बालिका
4. धृतराष्ट्र ने किसको बुलावा भेजा था ?
(a) कौरवों को
(b) पांडवों को
(c) विदुर को
(d) भीष्म को
► (c) विदुर को
5. धृतराष्ट्र को किसकी सलाह की जरूरत नही थी?
(a) कर्ण
(b) दुर्योधन
(c) द्रुपद
(d) विदुर
► (d) विदुर
6. द्रौपदी को साथ लेकर वन की ओर कौन जा रहे थे?
(a) कौरव
(b) पांडव
(c) विदुर
(d) धृतराष्ट्र
► (b) पांडव
7. महर्षि मैत्रेय की धाम्यक वन में किससे भेंट हुई थी?
(a) कर्ण से
(b) युधिष्ठिर से
(c) अर्जुन से
(d) शकुनि से
► (b) युधिष्ठिर से
8. जंगल में संजय विदुर को बुलाने किसके आश्रम पहुंचे थे?
(a) महर्षि मैत्रेय के
(b) महर्षि वेदव्यास के
(c) पांडवों के
(d) कौरवों के
► (c) पांडवों के
9. विदुर के चले जाने पर किसको चिंता हुई थी?
(a) कर्ण को
(b) दुर्योधन को
(c) धृतराष्ट्र को
(d) भीष्म पितामह को
► (c) धृतराष्ट्र को
10. करूण स्वर में विलाप करती द्रौपदी को किसने समझाया था ?
(a) अर्जुन ने
(b) युधिष्ठिर ने
(c) कुंती ने
(d) श्री कृष्ण ने
► (d) श्री कृष्ण ने
11. हस्तिनापुर में हुई घटनाओं की खबर किसको लगी थी?
(a) श्री कृष्ण को
(b) राजा द्रुपद को
(c) कुंती को
(d) द्रौपदी को
► (a) श्री कृष्ण को
12. राजा धृतराष्ट्र किसकी बात से प्रभावित हुए थे ?
(a) दुर्योधन की
(b) विदुर की
(c) कर्ण की
(d) भीष्म पितामह की
► (b) विदुर की
13. अर्जुन की पत्नी और पुत्र को श्री कृष्ण कहाँ पर ले गए थे?
(a) हस्तिनापुर
(b) इन्द्रप्रस्थ
(c) द्वारिकापुरी
(d) पांचाल देश
► (c) द्वारिकापुरी
14. द्रौपदी के पुत्र को लेकर धृष्टदयुम्न कहाँ पर गये थे?
(a) हस्तिनापुर
(b) इन्द्रप्रस्थ
(c) द्वारिकापुरी
(d) पांचाल देश
► (d) पांचाल देश