MCQ Questions for Class 7 Hindi Chapter 6 रक्त और हमारा शरीर Vasant

MCQ Questions for Class 7 Hindi Chapter 6 रक्त और हमारा शरीर Vasant with answers will help you in learning about the different types of questions that can be formed from a particular concept. You can deal with tricky questions that can come in the exams and get the highest marks possible. These MCQs questions for Class 7 Hindi Vasant will be useful in decluttering your mind and going to eliminate the unnecessary details from your study, thus ensuring that you’re not stuck on the problem.

Chapter 6 रक्त और हमारा शरीर Vasant Hindi MCQ Questions with answers online test could definitely reduce stress among students and help shift their thinking away from negativity. Efficient preparation will develop necessary skills and and gain experience in problem solving approach.

MCQ Questions for Class 7 Hindi Chapter 6 रक्त और हमारा शरीर Vasant

Chapter 6 रक्त और हमारा शरीर Vasant MCQ Questions for Class 7 Hindi


1. डॉक्टर दीदी ने दिव्या की जाँच के लिए क्या किया ?
(a) खून की जाँच
(b) थूक की आँच
(c) पेशाब की जाँच
(d) उपरोक्त सभी
► (a) खून की जाँच

2. दिव्या किसकी छोटी बहन थी ?
(a) रमेश
(b) अनिल
(c) सतीश
(d) सुरेश
► (b) अनिल

3. दिव्या के शरीर में किसकी कमी हो गई थी ?
(a) पानी
(b) माँस
(c) रक्त
(d) चर्बी
► (c) रक्त

4. डॉक्टर दीदी के पास दिव्या किस लिए गई ?
(a) दवा के लिए
(b) मिठाई के लिए
(c) खून की जाँच के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) खून की जाँच के लिए

5. डॉक्टर दीदी ने अनिल को दिव्या की कौन सी बीमारी बताई ?
(a) बुखार
(b) एनीमिया
(c) पोलियो
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) एनीमिया

6. एनीमिया किसके कारण होता है ?
(a) ठंड लगने से
(b) बुखार आने से
(c) मच्छर के काटने से
(d) रक्त के लाल कणों की कमी से
► (d) रक्त के लाल कणों की कमी से

7. रक्त के कणों की कमी का क्या कारण है ?
(a) पौष्टिक आहार की कमी तथा पेट के कीड़े
(b) सफाई की कमी
(c) व्यायाम न करने की कमी
(d) दवाई न लेने की कमी
► (a) पौष्टिक आहार की कमी तथा पेट के कीड़े

8. रक्त कणों का निर्माण कहाँ होता है ?
(a) मन में
(b) मज्ज़ा में
(c) चर्बी में
(d) हड्डियों में
► (b) मज्ज़ा में

9. रक्त कणों के निर्माण के लिए कच्चा माल किसे कहा गया है ?
(a) पौष्टिक आहार को
(b) लोहे को
(c) खनिज को
(d) ताजी हवा को
► (a) पौष्टिक आहार को

10. एनीमिया का दूसरा बड़ा कारण क्या बताया गया है ?
(a) अधिक परिश्रम
(b) अधिक देर तक बुखार
(c) पेट में कीड़ों का होना
(d) ऑक्सीजन की कमी
► (c) पेट में कीड़ों का होना

11. रक्त के तरल भाग को क्या कहा जाता है ?
(a) कोशिकाएँ
(b) मज्जा
(c) प्लेटलेट्स
(d) प्लाज़्मा
► (d) प्लाज़्मा

12. हमारे रक्त में निम्न में से कौनसे कण पाए जाते हैं ?
(a) लाल रक्त कण
(b) सफेद रक्त कण
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) (a) और (b) दोनों

13. प्रस्तुत पाठ में शरीर के वीर सिपाही किसे कहा गया है ?
(a) लाल कणों को
(b) बेरंग कणों को
(c) त्वचा को
(d) सफेद कणों को
► (d) सफेद कणों को

14. बिंबाणुओं का प्रमुख काम क्या है ?
(a) रक्त जमाव
(b) ऑक्सीजन को शरीर के प्रत्येक भाग में ले जाना
(c) शरीर को सुंदर बनाना
(d) रोगाणुओं से लड़ना
► (a) रक्त जमाव

15. डॉक्टर दीदी ने रक्त को "भानुमती का पिटारा" क्यों कहा है ?
(a) रक्त की अधिकता के कारण
(b) रक्त में कणों की अधिकता के कारण
(c) रक्त की सुन्दरता के कारण
(d) रक्त की गर्मी के कारण
► (b) रक्त में कणों की अधिकता के कारण

16. कितनी आयु के बाद रक्तदान किया जा सकता है ?
(a) 12 वर्ष
(b) 45 वर्ष
(c) 46 वर्ष
(d) 18 वर्ष
► (d) 18 वर्ष

17. रक्तदान पुनः कितने समय बाद किया जा सकता है ?
(a) दो मास
(b) तीन मास
(c) चार मास
(d) छह मास
► (b) तीन मास

18. एक समय में अधिक-से-अधिक कितना रक्त दान किया जा सकता है ?
(a) 400 मिलीलीटर
(b) 200 मिलीलीटर
(c) 300 मिलीलीटर
(d) 400 मिलीलीटर
► (c) 300 मिलीलीटर
Previous Post Next Post