rise

MCQ Questions for Class 7 Hindi Chapter 1 देवव्रत Bal Mahabharat Katha

Here you will find MCQ Questions for Class 7 Hindi Chapter 1 देवव्रत Bal Mahabharat Katha with answers will encourage to learn more topics and make the learning more fun. You can deal with tricky questions that can come in the exams and get the highest marks possible. These MCQs questions for Class 7 Hindi Bal Mahabharat Katha will align students in right direction and think with more clarity.

Chapter 1 देवव्रत Bal Mahabharat Katha Hindi MCQ Questions with answers online test will help you in shaping positive attitude towards your preparation. These are a great way to test your knowledge, and can give you extra practice when it comes time to write a final exam.

MCQ Questions for Class 7 Hindi Chapter 1 देवव्रत Bal Mahabharat Katha

Chapter 1 देवव्रत Bal Mahabharat Katha MCQ Questions for Class 7 Hindi


1. महाभारत की कथा सबसे पहले किसको कंठस्थ कराई गई थी?
(a) महर्षि शुकदेव
(b) महर्षि कीर्तिमान
(c) महर्षि वेदव्यास
(d) महर्षि वैशंपायन
► (a) महर्षि शुकदेव

2. महाराजा शांतनु कहाँ के राजा थे ?
(a) अयोध्या
(b) इन्द्रप्रस्थ
(c) हस्तिनापुर
(d) चितौड़
► (c) हस्तिनापुर

3. गंगा किसकी पत्नी थी ?
(a) शांतनु
(b) परशुराम
(c) देवव्रत
(d) वेदव्यास
► (a) शांतनु

4. गंगा के चले जाने से राजा का मन कैसा हो गया था ?
(a) खुश
(b) दुःखी
(c) विरक्त
(d) परेशान
► (c) विरक्त

5. पांडवों ने राज्य किसको सौंपा था ?
(a) राजा दुर्योधन को
(b) राजा परीक्षित को
(c) राजा दधीची को
(d) राजा कर्ण को
► (b) राजा परीक्षित को

6. कौरवों ने कहाँ पर राज किया था ?
(a) इन्द्रप्रस्थ
(b) हस्तिनापुर
(c) अयोध्या
(d) मगध
► (b) हस्तिनापुर

7. गंगा के तट पर राजा को कौन मिला था ?
(a) सैनिक
(b) शेर
(c) एक सुंदर महिला एवं एक गठीला युवक
(d) सुंदर परी
► (c) एक सुंदर महिला एवं एक गठीला युवक

8. पाँचों पांडवों का पालन-पोषण किसने किया था ?
(a) धृतराष्ट्र
(b) ऋषि-मुनियों
(c) पांडु
(d) भीष्म पितामह
► (b) ऋषि-मुनियों

9. अचानक राजा के सामने कौन आई थी ?
(a) गंगा
(b) यमुना
(c) सरस्वती
(d) उपरोक्त सभी
► (a) गंगा

10. महाराजा शांतनु के कितने पुत्र थे ?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
► (a) 2

11. क्या देखकर राजा दंग रह गया था ?
(a) बहता पानी
(b) बाणों की बौछार
(c) प्रचंड धार
(d) धागा
► (b) बाणों की बौछार

12. राजा शांतनु और गंगा के आठवें पुत्र का क्या नाम था ?
(a) देवव्रत
(b) राजन्
(c) भीष्म पितामह
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) देवव्रत

13. पांडवों को कितने वर्ष का वनवास मिला था ?
(a) 11 वर्ष का
(b) 12 वर्ष का
(c) 14 वर्ष का
(d) 13 वर्ष का
► (d) 13 वर्ष का

14. पांडवों को कौन-सा राज्य दिया गया था ?
(a) इन्द्रप्रस्थ
(b) हस्तिनापुर
(c) अयोध्या
(d) मगध
► (b) हस्तिनापुर
Previous Post Next Post