MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 16 वन के मार्ग में Vasant

Here you will get MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 16 वन के मार्ग में Vasant with answers will develop necessary skills and and gain experience in problem solving approach. The main objective of these MCQ questions for Class 6 Hindi Vasant is to help the students to have a healthier life by providing necessary activities that include both physical fitness and mental training. It will make it easier for you to learn concepts better and understand the concepts effectively.

Chapter 16 वन के मार्ग में Vasant Hindi MCQ Questions with answers online test will build up your self-confidence and these are very important in checking them. It could definitely reduce stress among students and help shift their thinking away from negativity.

MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 16 वन के मार्ग में Vasant

Chapter 16 वन के मार्ग में Vasant MCQ Questions for Class 6 Hindi


1. वन मार्ग में कौन जल्दी थक गया ?
(a) राम
(b) भरत
(c) सीता
(d) लक्ष्मण
► (c) सीता

2. 'वन के मार्ग में' (कविता) तुलसीदास की किस रचना से ली गई है ?
(a) कवितावली से
(b) रामचरितमानस से
(c) विनय पत्रिका से
(d) जानकी मंगल से
► (a) कवितावली से

3. 'वन के मार्ग में' कविता के कवि का क्या नाम है ?
(a) सूरदास
(b) तुलसीदास
(c) कबीरदास
(d) रविदास
► (b) तुलसीदास

4. वन मार्ग में कौन जल्दी थक गया ?
(a) राम
(b) भरत
(c) सीता
(d) लक्ष्मण
► (c) सीता

5. वन के मार्ग में चलते - चलते सीता के क्या सूख गए ?
(a) बाल
(b) पैर
(c) होंठ
(d) हाथ
► (c) होंठ

6. 'जानि' शब्द का क्या अर्थ है ?
(a) बताकर
(b) संभलकर
(c) समझकर
(d) जानकर
► (d) जानकर

7. राम का प्रेम देखकर किसकी आँखों में आँसू आ गए ?
(a) लक्ष्मण की
(b) जनक की
(c) सीता की
(d) भरत की
► (c) सीता की

8. 'पोंछि' शब्द का क्या अर्थ है ?
(a) साफ करना
(b) पोंछकर
(c) पीछा करना
(d) भागना
► (b) पोंछकर

9. वन में पानी लेने कौन गया ?
(a) राम
(b) हनुमान
(c) सीता
(d) लक्ष्मण
► (d) लक्ष्मण

10. 'लखि' शब्द का क्या अर्थ है ?
(a) देखकर
(b) सुनकर
(c) बोलकर
(d) कहकर
► (a) देखकर

11. पैर से काँटा निकालने का अभिनय कौन करने लगा ?
(a) राम
(b) लक्ष्मण
(c) सीता
(d) कवि
► (a) राम

12. सीता की व्याकुलता देखकर किसकी आँखों में आँसू आ गए?
(a) लक्ष्मण की
(b) राम की
(c) भरत की
(d) जनक की
► (b) राम की

13. 'धरि' शब्द का क्या अर्थ है ?
(a) संभलकर
(b) बैठकर
(c) रखकर
(d) जगकर
► (c) रखकर

14. वन के मार्ग में कविता में किस छंद का प्रयोग हुआ है ?
(a) चौपाई
(b) दोहा
(c) सवैया
(d) कवित्त 
► (a) चौपाई
Previous Post Next Post