MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 7 सोने का हिरण Bal Ram Katha
You will find MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 7 सोने का हिरण Bal Ram Katha with answers will align students in right direction and think with more clarity. If you are aware of the facts and concepts then it will build up your self-confidence and these are very important in checking them. Through the help of MCQs questions for Class 6 Hindi Bal Ram Katha, you will come up with a plan that works.
Chapter 7 सोने का हिरण Bal Ram Katha Hindi MCQ Questions with answers online test could definitely reduce stress among students and help shift their thinking away from negativity. In the examinations, you will get to familiarize with the questions appear in the exams.
Chapter 7 सोने का हिरण Bal Ram Katha MCQ Questions for Class 6 Hindi
1. रावण कहाँ का राजा था ?
(a) लंका का
(b) दक्षिण भारत का
(c) अयोध्या का
(d) किष्किंधा का
► (a) लंका का
2. राम का बाण किसको जाकर लगा ?
(a) मारीच को
(b) ताड़का को
(c) बकासुर को
(d) निषादराज को
► (a) मारीच को
3. अशोकवाटिका में सीता बार-बार किसका नाम लेती थी ?
(a) रावण का
(b) राम का
(c) लक्ष्मण का
(d) हनुमान का
► (b) राम का
4. वन में घूमते हुए राम-लक्ष्मण ने क्या देखा ?
(a) टूटे रथ के टुकड़े
(b) मनुष्य की अस्थियाँ
(c) हिरण की लाश
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) टूटे रथ के टुकड़े
5. रावण किसके पीछे छिपकर खड़ा था?
(a) वृक्ष के पीछे
(b) पहाड़ के पीछे
(c) कुटिया के पीछे
(d) रथ के पीछे
► (a) वृक्ष के पीछे
6. रावण सीता को किस दिशा की ओर ले गया था ?
(a) पूर्व दिशा
(b) उत्तर दिशा
(c) दक्षिण दिशा
(d) पश्चिम दिशा
► (c) दक्षिण दिशा
7. सीता ने क्या उतारकर नीचे फेंकने आरंभ कर दिए ?
(a) जूते
(b) दुपट्टा
(c) आभूषण
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) आभूषण
8. मारीच ने अपनी आवाज़ किस जैसी बना ली थी ?
(a) राम जैसी
(b) लक्ष्मण जैसी
(c) सीता जैसी
(d) रावण जैसी
► (a) राम जैसी
9. रावण ने सीता को अपनी रानी बनाने के लिए कितना समय दिया था ?
(a) 1 वर्ष
(b) 2 वर्ष
(c) 6 महीने
(d) 4 महीने
► (a) 1 वर्ष
10. राक्षसों की अगली चाल का सामना करने के लिए कौन तैयार था ?
(a) राम
(b) लक्ष्मण
(c) सीता
(d) जटायु
► (b) लक्ष्मण
11. रावण की चाल सफल बनाने में किसने अच्छी भूमिका निभाई थी ?
(a) मारीच ने
(b) शूर्पणखा ने
(c) अकंपन ने
(d) विभीषण ने
► (a) मारीच ने
12. 'सुमुखी' शब्द का सही अर्थ क्या है ?
(a) बदसूरत
(b) भद्दा
(c) सुंदर
(d) सुशील
► (c) सुंदर
13. रावण के रथ पर किसने हमला किया था ?
(a) गिद्धराज जटायु
(b) राम ने
(c) लक्ष्मण ने
(d) मारीच ने
► (a) गिद्धराज जटायु
14. लक्ष्मण को किसकी बातों से गहरा आघात पहुँचा था ?
(a) राम की बातों से
(b) सीता की बातों से
(c) भरत की बातों से
(d) शत्रुध्न की बातों से
► (b) सीता की बातों से
15. रावण लंका पहुँचकर सीता को सीधे कहाँ ले गया था ?
(a) अंतःपुर में
(b) अशोक वाटिका में
(c) जेल में
(d) राजमहल में
► (a) अंतःपुर में
16. सीता को अंतःपुर से निकालकर कहाँ बन्दी बनाया गया था ?
(a) पंचवटी में
(b) अशोक वाटिका में
(c) पंचवाटिका में
(d) लंका में
► (b) अशोक वाटिका में