MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 7 साथी हाथ बढ़ाना Vasant

In this page, you will find MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 7 साथी हाथ बढ़ाना Vasant with answers will give students a chance to develop new skills and knowledge which they can apply in the future. In the process of solving MCQ questions for Class 6 Hindi Vasant, they develop their problem solving skills and take their preparation to the next level. It will make it easier for you to learn concepts better and understand the concepts effectively.

Chapter 7 साथी हाथ बढ़ाना Vasant Hindi MCQ Questions with answers online test can give you extra practice when it comes time to write a final exam. It could definitely reduce stress among students and help shift their thinking away from negativity.

MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 7 साथी हाथ बढ़ाना Vasant

Chapter 7 साथी हाथ बढ़ाना Vasant MCQ Questions for Class 6 Hindi


1. 'साथी हाथ बढ़ाना नामक गीत' किस फिल्म के लिए लिखा गया था ?
(a) श्री 420
(b) मान
(c) नया दौर
(d) जिस देश में गंगा बहती
► (c) नया दौर

2. अपने सीने और बाँहें कैसी हैं ?
(a) चट्टानी
(b) फौलादी
(c) कोमल
(d) कठोर
► (b) फौलादी

3. हम चट्टानों में रास्ता कैसे पैदा कर सकते हैं ?
(a) मेहनत करने से
(b) मिलकर मेहनत करने से
(c) अलग-रहकर
(d) उपरोक्त सभी
► (b) मिलकर मेहनत करने से

4. ‘साथी हाथ बढ़ाना नामक गीत' के कवि का नाम क्या है ?
(a) केदारनाथ अग्रवाल
(b) साहिर लुधियानवी
(c) मुनाकर मुले
(d) शमशेर बहादुर सिंह
► (b) साहिर लुधियानवी

5. इंसान अपनी किस्मत को बस में किस तरह कर सकता है ?
(a) इच्छा से
(b) अच्छाई से
(c) सच्चाई से
(d) एकता से
► (d) एकता से

6. इस गीत में किस रास्ते को नेक कहा गया है ?
(a) मेहनत के
(b) आगाम के
(c) झूठ के
(d) उपरोक्त सभी
► (a) मेहनत के

7. इस गीत में दरिया कैसे बन जाता है ?
(a) कतरा मिलकर
(b) जर्रा मिलकर
(c) राई मिलकर
(d) उपरोक्त सभी
► (a) कतरा मिलकर

8. इस गीत में मेहनत को क्या कहा गया है ?
(a) लेख की रेखा
(b) चट्टान
(c) सागर
(d) उपरोक्त सभी
► (a) लेख की रेखा

9. हाथ पैर फूलना' मुहावरे का क्या अर्थ है ?
(a) घबरा जाना
(b) हड़बड़ा जाना
(c) उपरोक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) हड़बड़ा जाना

10. हमें मेहनत क्यों करनी चाहिए ?
(a) सफलता के लिए
(b) पैसों के लिए
(c) दोनों के लिए
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
► (a) सफलता के लिए

11. एक से एक मिलने पर जर्रा क्या बन जाता है ?
(a) नदी
(b) सागर
(c) सेहरा
(d) पहाड़
► (c) सेहरा

12. 'फौलादी' शब्द का प्रयोग किसके लिए हुआ है ?
(a) लोहे के लिए
(b) बुद्धिमता के लिए
(c) पहलवानी के लिए
(d) साहस और शक्ति के लिए
► (d) साहस और शक्ति के लिए

13. अकेले व्यक्ति को बड़ा काम करने में क्या होता है ?
(a) प्रसन्नता
(b) कठिनाई
(c) निराशा
(d) आसानी
► (b) कठिनाई

14. मेहनत करने वालों के सामने कौन रास्ता छोड़ देता है ?
(a) जंगली पशु
(b) सपना
(c) तालाब
(d) सागर
► (d) सागर

15. आपस में मिलकर काम करने से किसको वश में किया जा सकता है ?
(a) सरकार को
(b) किस्मत को
(c) पूंजीपतियों को
(d) डर को
► (b) किस्मत को

16. अपनी मंजिल किसकी मंजिल है ?
(a) सच्चाई की
(b) बुराई की
(c) दुश्मनी की
(d) दोस्तों की
► (a) सच्चाई की

17. कल हमने किनके खातिर मेहनत की थी ?
(a) अपनों की खातिर
(b) अंग्रेजों की खातिर
(c) गैरों की खातिर
(d) दुश्मनों की खातिर
► (c) गैरों की खातिर

18. मेहनत करने वालों के सामने सीस किसने झुकाया है ?
(a) सागर ने
(b) पर्वत ने
(c) देवता ने
(d) देशवासियों ने
► (b) पर्वत ने
Previous Post Next Post