MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 3 नादान दोस्त Vasant
You will find MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 3 नादान दोस्त Vasant with answers will provide strengths to every student's preparation and always getting better each day. With the help of the given MCQ questions for Class 6 Hindi Vasant, you can effectively prioritize the topics for easier understanding. It will put you to an advantage over the other classmates and enable you to work on the weak areas.
Chapter 3 नादान दोस्त Vasant Hindi MCQ Questions with answers online test could definitely reduce stress among students and help shift their thinking away from negativity. The extensive practice will help you in familiarizing with the pattern of questions and what type of question can appear in the exams.
Chapter 3 नादान दोस्त Vasant MCQ Questions for Class 6 Hindi
1. किसके घर में चिड़िया ने अंडे दिए थे?
(a) गोपाल
(b) केशव
(c) राज
(d) महेंद्र
► (b) केशव
2. चिड़ा-चिड़िया को देख कर दोनों को किसकी सुध-बुध न रहती थी ?
(a) नहाने की
(b) रोटी खाने की
(c) विद्यालय आने की
(d) दूध जलेबी की
► (d) दूध जलेबी की
3. 'नादान दोस्त' कहानी के लेखक का क्या नाम है ?
(a) गुणाकर मुले
(b) कृष्णा सोबती
(c) मुंशी प्रेमचंद
(d) साहिर-मुधियानवी
► (c) मुंशी प्रेमचंद
4. 'पेचीदा' शब्द का क्या अर्थ है ?
(a) कठिन
(b) आसान
(c) सरल
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) कठिन
5. केशव किस पर चढ़कर घोंसलें तक पहुँचा था ?
(a) मेज पर
(b) दीवार पर
(c) स्टूल पर
(d) छत पर
► (c) स्टूल पर
6. केशव और उसकी बहन श्यामा के दिल में किस तरह के सवाल उठते हैं ?
(a) चिड़िया के अंडे कितने बड़े होंगे
(b) किस रंग के होंगे
(c) कितने होंगे, क्या खाते होंगे
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
7. केशव और श्यामा ने चिड़िया के बच्चों के लिए क्या किया ?
(a) घोंसले के ऊपर कपड़े की छत बनाई
(b) पानी की प्याली रखी
(c) थोड़े से चावल रखे
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
8. केशव श्यामा के किस सवाल का जवाब नहीं दे पाया था ?
(a) बच्चे फुर्र-से उड़ जाएँगे
(b) पहले पर निकलेंगे
(c) बगैर परों के कैसे उड़ेंगे
(d) बच्चों को क्या खिलाएगी बेचारी
► (d) बच्चों को क्या खिलाएगी बेचारी
9. कहानी के अनुसार कौनसी ऋतु थी ?
(a) गर्मी
(b) सर्दी
(c) बरसात
(d) वसंत
► (a) गर्मी
10. केशव ने ज्यों ही कार्निस पर हाथ रखा तो क्या हुआ ?
(a) दोनों चिड़ियाँ उड़ गई
(b) स्टूल गिर गया
(c) नहाने की चौकी टूट गई
(d) उपरोक्त सभी
► (a) दोनों चिड़ियाँ उड़ गई
11. कहानी में केशव के पापा कहाँ गए थे?
(a) दिल्ली
(b) स्कूल
(c) दफ़्तर
(d) बाज़ार
► (c) दफ़्तर
12. दोनों बच्चों के अनुसार चिड़िया के सामने क्या मुसीबत थी ?
(a) बच्चे भूख के मारे मर जाएँगे
(b) बच्चों के पर कब निकलेंगे
(c) बच्चों का दाना इक्ट्ठा करना
(d) उपरोक्त सभी
► (c) बच्चों का दाना इक्ट्ठा करना
13. केशव ने अंडे किस पर रखे थे ?
(a) गद्दी पर
(b) कपड़ों पर
(c) घास पर
(d) मिट्टी पर
► (a) गद्दी पर
14. चिड़िया की मुसीबत का अंदाजा लगाकर दोनों बच्चों ने क्या किया ?
(a) कार्निस पर दाना रखा
(b) बच्चों का ध्यान रखा
(c) परों के निकलने की प्रतीक्षा की
(d) उपरोक्त सभी
► (a) कार्निस पर दाना रखा
15. गद्दी के लिए चिथड़े कौन लेकर आया था ?
(a) श्यामा
(b) अम्मा जी
(c) केशव
(d) बाबूजी
► (a) श्यामा
16. केशव और श्यामा ने माँ से छुपाकर किसका प्रबंध कर दिया था ?
(a) रोटी
(b) चावल पानी का
(c) अंडों का
(d) चिड़िया का
► (b) चावल पानी का
17. श्यामा ने माँ से अंडों के लिए चावल तथा पानी रखने का जिक्र क्यों नहीं किया था ?
(a) माँ के भय से
(b) पिता के भय से
(c) केशव के पिटने के भय से
(d) भाई के भय से
► (c) केशव के पिटने के भय से
18. केशव ने घोंसले पर छाया किससे की थी?
(a) कपड़े-कम कर
(b) घास-फूस से
(c) कूड़े की टोकरी से
(d) घोंसला बनाकर
► (c) कूड़े की टोकरी से