MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 3 दो वरदान Bal Ram Katha
We have provided MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 3 दो वरदान Bal Ram Katha with answers here that helps in retaining more concepts and getting a deeper understanding of various topics. Practising these MCQs questions for Class 6 Hindi Bal Ram Katha will help you in overcoming worries and contributing in great results. Efficient preparation will develop necessary skills and and gain experience in problem solving approach.
Chapter 3 दो वरदान Bal Ram Katha Hindi MCQ Questions with answers online test will build up your self-confidence and these are very important in checking them. The more you practice, the better you will get in terms of speed and accuracy.
Chapter 3 दो वरदान Bal Ram Katha MCQ Questions for Class 6 Hindi
1. केकयराज के यहाँ कौन- कौन गए थे?
(a) राम-भरत
(b) भरत-शत्रुघ्न
(c) राम-लक्ष्मण
(d) भरत-लक्ष्मण
► (b) भरत-शत्रुघ्न
2. अभिषेक की तैयारियाँ किससे नहीं देखी गई थी?
(a) कैकेयी से
(b) भवन से
(c) सुमित्रा से
(d) मंथरा से
► (d) मंथरा से
3. महाराजा दशरथ के मन में कौन-सी इच्छा शेष थी?
(a) राम के विवाह की
(b) राम के वन गमन की
(c) राम के अभिषेक की
(d) भरत के अभिषेक की
► (c) राम के अभिषेक की
4. अयोध्या लौटने के बाद से ही महाराजा दशरथ ने किसे राज-काज में शामिल करना शुरू कर दिया था ?
(a) लक्ष्मण को
(b) राम को
(c) भरत को
(d) शत्रुघ्न को
► (b) राम को
5. मंथरा के अनुसार किसकी बुद्धि भटक गई थी ?
(a) राजा दशरथ की
(b) भरत की
(c) कैकेयी की
(d) राम की
► (c) कैकेयी की
6. मंथरा किसकी दासी थी ?
(a) रानी कैकेयी की
(b) रानी सुमिना की
(c) रानी कौसल्या की
(d) श्रुतकीर्ति की
► (a) रानी कैकेयी की
7. कोपभवन में महाराजा दशरथ ने किसे बुलाया?
(a) सुमंत्र को
(b) भरत को
(c) राम को
(d) सीता को
► (c) राम को
8. राम के राज्याभिषेक के बारे में मंथरा को किससे पता चला ?
(a) कैकेयी से
(b) कौशल्या की दासी से
(c) सुमित्रा से
(d) सुलोचना से
► (b) कौशल्या की दासी से
9. कैकेयी ने राजा दशरथ से किसके लिए राजगद्दी माँगी ?
(a) राम के लिए
(b) लक्ष्मण के लिए
(c) शत्रुध्न के लिए
(d) भरत के लिए
► (d) भरत के लिए
10. कैकेयी के अनुसार अपने वचन से हटना किसका अनादर था ?
(a) सजा का
(b) सजधर्म का
(c) रघुकुल का
(d) सजकर्म का
► (c) रघुकुल का
11. कैकेयी ने राम के लिए कितने वर्षों का वनवास माँगा ?
(a) 12 वर्ष
(b) 14 वर्ष
(c) 13 वर्ष
(d) 15 वर्ष
► (b) 14 वर्ष
12. मंथरा के कहने पर कैकेयी कहाँ चली गई ?
(a) राजभवन
(b) रंगभवन
(c) प्रार्थना
(d) कोपभवन में
► (d) कोपभवन में
13. 'जलभुन जाना' मुहावरे का क्या अर्थ है ?
(a) चिढ़ जाना
(b) दुःखी होना
(c) उदास होना
(d) खुश होना
► (a) चिढ़ जाना
14. राम के राज्याभिषेक के समय कौन-कौन से भाई अयोध्या में नहीं थे ?
(a) भरत
(b) शत्रुघ्न
(c) राजा दशरथ
(d) (a) और (b) दोनों
► (d) (a) और (b) दोनों
15. वरदान न देने पर कैकेयी क्या करने को तैयार थी ?
(a) भाग जाने को
(b) कोप भवन में न जाने को
(c) आत्महत्या करने को
(d) कोपभवन में ही रहने को
► (c) आत्महत्या करने को