MCQ Questions for Class 11 Hindi Chapter 8 जामुन का पेड़ Aroh

Here you will get MCQ Questions for Class 11 Hindi Chapter 8 जामुन का पेड़ Aroh with answers will provide strengths to every student's preparation and always getting better each day. Practising these MCQs questions will help you in overcoming worries and contributing in great results. These will provide strengths to every student's preparation and always getting better each day.

Chapter 8 जामुन का पेड़ Aroh MCQ Questions with answers online test can cover a large portion of syllabus in short span of time and have a great vigour. If you are aware of the facts and concepts then it will build up your self-confidence and these are very important in checking them.

MCQ Questions for Class 11 Hindi Chapter 8 जामुन का पेड़ Aroh

Chapter 8 जामुन का पेड़ Aroh Hindi MCQ Questions for Class 11


1. दबा हुआ आदमी कवि है, इसलिए फाइल का संबंध किस विभाग से माना गया ?
(a) एग्रीकल्चर
(b) हार्टीकल्चर
(c) कल्चर
(d) प्रोफेशनल
► (c) कल्चर

2. पेड़ के नीचे दबे व्यक्तियों को किस ने खाना खिलाया था ?
(a) कांस्टेबल ने
(b) माली ने
(c) चपरासी ने
(d) क्लर्क ने
► (b) माली ने

3. पेड़ किस विभाग से संबंधित है ?
(a) कृषि विभाग से
(b) वित्त विभाग से
(c) राज्य विभाग से
(d) वन विभाग से
► (a) कृषि विभाग से

4. पेड़ काटने का अंतिम आदेश किसने दिया ?
(a) सुपरिटेंडेंट
(b) मंत्री ने
(c) सचिव ने
(d) प्रधानमंत्री ने
► (c) सचिव ने

5. सारी अंतराष्ट्रीय जिम्मेदारी किसने अपने सिर पर ले ली थी ?
(a) राष्ट्रपति ने
(b) प्रधानमंत्री ने
(c) वित्तमंत्री ने
(d) मुख्यमंत्री ने
► (b) प्रधानमंत्री ने

6. 'जामुन का पेड़' कैसी कथा है ?
(a) गंभीर
(b) हास्य-व्यंग्य
(c) वीरतापूर्ण
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) हास्य-व्यंग्य

7. रात को बड़े जोर से क्या चला था?
(a) झगडा
(b) झंझट
(c) झक्कड़
(d) झंझार
► (c) झक्कड़

8. मेडिकल डिपार्टमेंट ने जांच के लिए किसे भेजा था?
(a) कम्पाउण्डर को
(b) सर्जन को
(c) कैमिस्ट को
(d) फिजिशियन को
► (b) सर्जन को

9. किसने कहा की पेड़ के निचे दबा आदमी निकाला जा सकता है?
(a) माली ने
(b) क्लर्क ने
(c) उप सचिव ने
(d) चपरासी ने
► (a) माली ने

10. लेखक की नवप्रकाशित रचना का क्या नाम था?
(a) ओस के फूल
(b) धुंध के फल
(c) कोहरे के फूल
(d) बूंद के फूल
► (a) ओस के फूल

11. लेखक के मर जाने के बाद किसे वजीफा दिया जा सकता है?
(a) पुत्र को
(b) पत्नी को
(c) भाई को
(d) पिता को
► (b) पत्नी को

12. किसने कहा की पेड़ के निचे दबा आदमी निकाला जा सकता है?
(a) माली ने
(b) क्लर्क ने
(c) उप सचिव ने
(d) चपरासी ने
► (a) माली ने

13. जोर की आंधी आने से किसके लॉन में खड़ा जामुन का पेड़ गिर गया था?
(a) सेक्रेटेरियेट के
(b) क्लर्क के
(c) माली के
(d) उपसचिव के
► (a) सेक्रेटेरियेट के

14. हर घर के लिए क्या तय था?
(a) बिजली
(b) बल्ब
(c) चिराग
(d) पैसे
► (c) चिराग

15. जामुन का पेड़ कैसा था?
(a) सूखा
(b) फलदार
(c) छायादार
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) फलदार

16. लोगों का झुंड दबे हुए आदमी को देखने के लिए उमड़ पड़ा, क्योंकि-
(a) वह एक गायक था|
(b) वह एक चोर था|
(c) वह एक शायर था|
(d) वह एक अफसर था|
► (c) वह एक शायर था|
Previous Post Next Post